क्या आपको लगातार तनाव घेरे रहता है, रातों में नींद नहीं आती, शरीर कमजोरी से थका-थका लगता है और पेट की जिद्दी चर्बी के कारण आप अपने मनपसंद कपड़े पहनने से कतराते हैं? अब इन परेशानियों से छुटकारा पाना मुश्किल नहीं है। आयुर्वेद में एक ऐसी चमत्कारिक जड़ी-बूटी बताई गई है, जो इन सभी समस्याओं का प्राकृतिक समाधान है। रात को सोने से पहले इस जड़ी-बूटी का चूर्ण लेने से कुछ ही दिनों में जबरदस्त फायदे महसूस होंगे। जी हां, हम अश्वगंधा की बात कर रहे हैं, जो न सिर्फ आपके लिए, बल्कि आपके पति के स्वास्थ्य और ऊर्जा के लिए भी वरदान साबित हो सकती है। इसके फायदों के बारे में हमें मैटरनल और चाइल्ड न्यूट्रिशनिस्ट रमिता कौर बता रही हैं। डॉक्टर रमिता कौर, एक योग्य न्यूट्रिशनिस्ट, डाइट और लाइफस्टाइल कंसल्टेंट हैं, जिन्हें अपने क्लाइंट्स के लिए डाइट प्लान बनाने और लाइफस्टाइल कंसल्टेशन का 10 से ज्यादा वर्षों का अनुभव है।
अश्वगंधा के फायदे तो जान लिए, लेकिन मन में यही सवाल आता है कि इसका सेवन कैसे किए जाए? ऐसे में हम आपको इसे खाने के कुछ खास तरीकों के बारे में बता रहे हैं।
इसे जरूर पढ़ें: अश्वगंधा का सेवन करने से पहले जान लें ये नुकसान
आपको एक ओर बात का ध्यान रखना होगा कि सिर्फ एक उपाय या सुपरफूड आपकी सारी समस्याओं का समाधान नहीं कर सकता। आपको हेल्दी और बैलेंस डाइट लेनी होगी और पर्याप्त मात्रा में पानी पीना होगा। इसके साथ ही, रोजाना एक्सरसाइज जैसे 40-45 मिनट की वॉक को अपने रूटीन में शामिल करना भी उतना ही जरूरी है। अपने तनाव के लेवल को मैनेज करने के लिए योग या मेडिटेशन करना न भूलें।
इसे जरूर पढ़ें: महिलाओं को अश्वगंधा को अपना सच्चा दोस्त क्यों बनाना चाहिए? आयुर्वेदिक डॉक्टर से जानें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।