40 की उम्र में भी चेहरे से नहीं हटेगी किसी की नजर, अगर महिलाएं अपनाएंगी ये रूटीन

अगर आपकी उम्र भी 40 के पार है और आप बढ़ती उम्र के साथ ज्‍यादा सुंदर और जवां दिखना चाहती हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज एक्‍सपर्ट कुछ स्‍पेशल रूटीन के बारे में बता रहे हैं, जिसे अपनाकर आप बेहद खूबसूरत दिख सकती हैंं।   
glowing skin tips for women over 40
glowing skin tips for women over 40

1. नहाने से पहले शरीर में तेल मालिश करें

  • इसके लिए सरसों का तेल सबसे अच्‍छा रहता है। यह बढ़ती उम्र में जोड़ों को दुरुस्‍त रखता है।

पदभयंग: सोने से पहले पैरों की मालिश

  • टिशू और लिगामेंट के लिए अच्‍छी होतीहै।
  • मसल्‍स को मजबूत करने में मददगार है।
  • डायबिटीज, अनिद्रा और नर्वस सिस्‍टम से जुड़ी समस्‍याओं के लिए अच्छी है।

2.सोते समय गाय का घी नाक में डालें

oil in nose

नस्‍य के लाभ

  • मानसिक रूप से मजबूत करता है।
  • माइग्रेन, एलर्जी, अनिद्रा, अल्जाइमर रोग, डिप्रेशन और कई अन्य समस्‍याओं को रोकता है।

3. हर्बल चाय लें

  • CCF (जीरा, धनिया, सौंफ) चाय, पुदीने की चाय, अदरक की चाय और व्हीटग्रास चाय डेली रूटीन में शामिल करें।
  • आप इसमें से अपने शरीर के अनुकूल कोई भी चाय ले सकती हैं।

4. रोजाना सुबह धूप में बैठें

  • 20 मिनट के लिए धूप सेंकने से विटामिन-डी का लेवल नेचुरली बढ़ सकता है।

5. नट्स और सीड्स का सेवन

flaxseeds for younger look

  • दिन में एक बार 1 बड़ा चम्मच अलसी के बीज खाएं और सुबह पर्याप्त मात्रा में भीगे या छिलके वाले बादाम लें।
  • हालांकि, आप अपनी पसंद का कोई भी ड्राई फ्रूट्स खा सकती हैं, लेकिन बादाम दूसरों की तुलना प्रोटीन से भरपूर होते हैं।

6.केमिकल्‍स और इनके प्रोडक्‍ट्स से दूरी बनाकर रहें

  • आपको हेल्‍दी और खूबसूरत दिखने के लिए केमिकल्‍स दूरी बनाकर रखें।

7.रोजाना सुबह गर्म पानी जरूर पिएं

8. आंखों की एक्‍सरसाइज रोजाना करें

  • स्क्रीनिंग के समय को कम करने की कोशिश करें।

9. एक्‍सरसाइज करें

exercises for younger glow

  • रोजाना सुबह के समय योग, प्राणायाम और एक्‍सरसाइज करें।

इस रूटीन को आप भी फॉलो करें। यह आपको कई तरह समस्‍याओं से बचाते हैं और आप 40 की उम्र के बाद भी जवां और खूबसूरत दिखाई देंगी।

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock & Freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP