herzindagi
most expensive perfume koun sa hai

कभी सुना है दुनिया के सबसे महंगे इत्र के बारे में? जानिए उसका नाम और क्या है इसकी खासियत

Most Expensive Perfume: घर से बाहर निकलने से पहले हम सभी परफ्यूम या इत्र अपने कपड़े और बॉडी पर डालते हैं। अच्छी स्मेल और लंबे समय तक चलने के लिए हम अलग-अलग वैरायटी या नए ब्रांड के परफ्यूम खरीदकृ कर लाते हैं। यकीनन आज के समय आधे से ज्यादा लोग इसका यूज करते हैं पर क्या आपको पता है दुनिया का सबसे महंगा परफ्यूम कौन सा है-
Updated:- 2025-09-08, 16:46 IST

Most Expensive Perfume In The World: जब कभी-भी कोई किसी इत्र या परफ्यूम का नाम लेता है, तो यकीनन दिमाग में एक अच्छी और प्यारी सी महक वाले अपने पसंदीदा परफ्यूम का नाम आता है। आज के समय हम नहाने के बाद और ऑफिस से निकालते समय अपना पसंदीदा परफ्यूम या इत्र का छिड़काव करते हैं। कुछ लोग अपने रोजाना के इस्तेमाल के लिए अलग, तो कहीं बाहर जाने के लिए अलग और किसी खास पल के अलग परफ्यूम रखते हैं। सरल और आसान भाषा में कहें तो व्यक्ति की अलमारी में अब 5-6 परफ्यूम आराम से देखने को मिल जाते हैं। वैसे तो इसका इस्तेमाल सदियों से होता है, जहां पहले कुछ लोग इसका प्रयोग करते थे तो वहीं अब हर कोई लगाता है। यह न सिर्फ एक खुशबू बल्कि शान-ओ-शौकत, व्यक्तित्व और कला का भी प्रतीक है। अब ऐसे में बाजार में अलग-अलग वैरायटी के इत्र मिलते हैं, जिनकी कीमत सौ रुपये से लेकर लाखों तक हो सकती है।

अगर आपसे पूछा जाए कि क्या आपको पता है कि क्या आपको पता है कि दुनिया का सबसे महंगा इत्र या परफ्यूम कौन सा है। हो सकता है कि आपको इसका जवाब हो, लेकिन 80 प्रतिशत लोगों को इसका जवाब नहीं होगा। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि दुनिया के सबसे महंगे इत्र के बारे में बताने जा रहे हैं।

दुनिया का सबसे महंगा इत्र कौन सा है?

world's priciest perfumes

किसी भी चीज की कीमत उसकी महक के साथ उसकी बनावट पर भी निर्भर करता है। दुनिया के इस महंगे इत्र का नाम पासेंट गार्डेंट है। बता दें कि इसकी कीमत इतनी ज्यादा है कि एक बोतल खरीदने के लिए आपको शायद एक लग्जरी कार बेचनी पड़ जाए। इस इत्र को बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री और इसकी बोतल की बनावट इसे दुनिया के सबसे विशिष्ट और महंगे उत्पादों में से एक बनाती है। इसकी खुशबू, जिसे तैयार करने में सालों की मेहनत और विशेषज्ञता लगती है।। यह इत्र न सिर्फ खुशबू के लिए, बल्कि अपनी कहानी, विरासत और बेजोड़ शिल्प कौशल के लिए भी जाना जाता है। 30 एमएल इस इत्र की कीमत डॉलर में 7600 है। अगर बात भारतीय रुपये में करें 6, 68956 लाख के करीब है। अब ऐसे में आप सोच सकते हैं कि भला इस इत्र को कौन लगता होगा।

इसे भी पढ़ें- दुनिया को महकाने वाले परफ्यूम का रोचक है इतिहास, जानें

क्या है पासेंट गार्डेंट इत्र की खासियत?

पासेंट गार्डेंट

पासेंट गार्डेंट इत्र की बोतल को 2,000 से ज़्यादा हीरों से जड़ा गया है और यह क्रिस्टल से बनी है। बता दें कि इस पर महारानी विक्टोरिया का ताज बना है,जो इस इत्र को एक शाही और विशिष्ट पहचान देता है। नीचे प्वाइंट में समझें इस इत्र की खास बातें-

अनोखी सुगंध

यह कोई पारंपरिक फूलों या फलों की खुशबू नहीं है। पासैंट गार्डेंट की सुगंध एक खास तरह के बगीचे की खुशबू को दर्शाती है। इसकी महक में पुदीना, तुलसी और रूबर्ब (rhubarb) जैसे तत्वों का मिश्रण होता है, जो इसे एक ताज़ा, तीखी और थोड़ी खट्टी खुशबू देता है। यह इत्र पहनने वाले को एक शांतिपूर्ण और सुखद अनुभव देता है।

प्राकृतिक और शुद्ध तत्व

हेर्मेस ब्रांड इस इत्र को बनाने में उच्च गुणवत्ता वाले और प्राकृतिक सामग्री का उपयोग करता है। इसमें कोई कृत्रिम या भारी रासायनिक खुशबू नहीं होती, जिससे इसकी महक बहुत ही शुद्ध और सौम्य लगती है। यह उन लोगों के लिए बेहतरीन है जो हल्की और प्राकृतिक सुगंध पसंद करते हैं।

लिमिटेड एडिशन

Passant Gardant scent profile

यह इत्र आम तौर पर सीमित मात्रा में ही बनाया जाता है, जिससे यह और भी खास और दुर्लभ हो जाता है। यह बाजार में हर जगह आसानी से उपलब्ध नहीं होता, जो इसकी विशिष्टता को बढ़ाता है।

गर्मियों के लिए एकदम सही

इसकी ताजा और हरी सुगंध इसे गर्मियों और वसंत के मौसम के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनाती है। यह भारी और मसालेदार इत्रों के बजाय एक हल्का और ताजगी भरा अहसास देता है, जो गर्म मौसम में बहुत सुखद होता है।

इसे भी पढ़ें-  ना स्प्रे, ना डियो! सिर्फ 2 रुपये में कपड़ों पर मिलेगा परफ्यूम जैसा असर, बस टिशू पेपर में लपेटकर अलमारी में रखें ये चीज

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।