टेलकम पाउडर एक ऐसी चीज है, जिसका इस्तेमाल हम रोजमर्रा में करते हैं। अमूमन नहाने के बाद या फिर इंस्टेंट फ्रेशनेस पाने के लिए टेलकम पाउडर का सहारा लिया जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि टेलकम पाउडर को सही तरह से इस्तेमाल करना बेहद जरूरी होता है। अक्सर लोग टेलकम पाउडर को गलत तरीके से इस्तेमाल करते हैं, जिसकी वजह से स्किन को फायदा कम और नुकसान ज्यादा होता है। अगर आप गलत तरीके से स्किन पर टेलकम पाउडर लगाती हैं तो इससे रैशेज, पिंपल्स, फंगल इंफेक्शन और स्किन इरिटेशन जैसी परेशानियां हो सकती हैं।
इतना ही नहीं, अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो ऐसे में खुशबू वाला टेलकम पाउडर इस्तेमाल करना आपके लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है। अगर आप स्किन के सेंसेटिव एरिया पर इसे इस्तेमाल करती हैं तो इससे स्किन इरिटेशन की शिकायत हो सकती है। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको टेलकम पाउडर इस्तेमाल करने से जुड़ी कुछ ऐसी ही गलतियों के बारे में बता रही हैं, जिनसे आपको बचना चाहिए-
कभी-कभी ऐसा होता है कि हम नहाने के तुरंत बाद टेलकम पाउडर लगा लेते हैं, लेकिन उस समय हमारी स्किन गीली होती है। वहीं, कभी-कभी जब बहुत पसीना आ रहा होता है, तब भी हम टेलकम पाउडर को एकदम से छिड़क देते हैं। हालांकि, ऐसा करने से बचने की कोशिश करनी चाहिए। दरअसल, पाउडर नमी के साथ मिलकर पेस्ट बन जाता है, जो पोर्स बंद कर देता है और इससे आपको हीट रैशेज, पिंपल्स या फंगल इंफेक्शन की समस्या हो सकती है। हमेशा अपनी स्किन को अच्छी तरह सुखाकर ही पाउडर का इस्तेमाल करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें- Gulab Jal Ke Fayde: रोज रात में सोने से पहले चेहरे पर लगाएंगी गुलाब जल तो सुबह उठकर पाएंगे ये 5 अद्भुत फायदे
आजकल मार्केट में स्ट्रॉन्ग फ्रेगरेंस या केमिकल वाले टेलकम पाउडर मिलते हैं, जिन्हें अक्सर लोग खरीदते हैं। लेकिन इस तरह के टेलकम पाउडर स्किन में एलर्जी, रैशेज या रेडनेस की समस्या पैदा कर सकते हैं। खासकर, अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो भूल से भी ऐसा ना करें। बेहतर होगा कि आप डर्मेटोलॉजिस्ट-टेस्टेड, फ्रेगरेंस-फ्री या हर्बल पाउडर को ही चुनें।
कुछ लोगों की यह आदत होती है कि वे सीधे स्किन पर टेलकम पाउडर छिड़कते ही चले जाते हैं। अक्सर एक फ्रेशनेस का अहसास पाने के लिए वे जरूरत से ज्यादा पाउडर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन ऐसा करने से पाउडर जाम हो जाता है और पोर्स को क्लॉग कर देता है, जिससे बैक्टीरिया फंस जाते हैं। इससे आपको पिंपल्स या फंगल इंफेक्शन हो सकता है। इसलिए, इसे हमेशा सही तरह से ही इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें- चंदन पाउडर के साथ इस चीज को मिलाकर आप भी बना सकती हैं अपने चेहरे को खूबसूरत, मिलेंगे कई फायदे
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।