
अच्छी नींद हमारे लिए हर लिहाज से जरूरी है। अच्छी नींद लेने से आप लंबे समय तक सेहतमंद रह सकते हैं। इससे कई तरह की बीमारियों का खतरा घटता है। साथ ही, मोटापा और , डायबिटीज जैसी बीमारियां आपको नहीं घेरती हैं। वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि अच्छी नींद लेने से चेहरे पर चमक आती है। साथ ही, लोग लंबे वक्त तक खूबसूरत और जवान नजर आते हैं। अब क्या सच में ऐसा होता है? चलिए, हम आपको आर्टिकल में इस बारे में विस्तार से बताएंगे।
क्या सच में अच्छी नींद लेने से चेहरे पर चमक आती है?
-1731603992111.jpg)
यह सच है कि अच्छी नींद लेने से आपकी त्वचा हेल्दी बनती है। नींद के दौरान शरीर मरम्मत और पुनर्जन्म की प्रक्रिया से गुजरता है। इसमें आपकी त्वचा भी शामिल होती है। जब आप सोते हैं, तो त्वचा की कोशिकाएं दिन भर में हुए नुकसान को ठीक करती है। जैसे यूवी रेज, प्रदूषण और , तनाव से होने वाले नुकसान को ठीक करती है। मरम्मत प्रक्रिया त्वचा के स्वास्थ्य और रूप- रंगों को बनाए रखने के लिए जरूरी है।
जब आप अच्छी नींद लेते हैं तो इस दौरान शरीर अधिक कॉलेजन का उत्पादन करता है, जिससे त्वचा में ताजगी और कसावट बनी रहती है। नींद की कमी के कारण कॉलेजन उत्पादन में कमी हो सकती है,जिससे आप समय से पहले बूढ़े हो सकते हैं। साथ ही रिंकल्स और झुर्रियों का विकास हो सकता है।
यह भी पढ़ें-शरीर में पानी जमा होने से बढ़ गया है वजन? अपनाएं ये उपाय

अच्छी नींद लेने से हार्मोन का संतुलन सही रहता है। इससे भी त्वचा अधिक स्वस्थ और चमकदार दिखती है। दरअसल क्वालिटी स्लीप से तनाव हार्मोन के स्तर में कमी आती है, यह त्वचा पर पिंपल्स और अन्य समस्याओं को जन्म देने के लिए जाने जाते हैं। रक्त संचार बेहतर होता है, जिससे त्वचा को ऑक्सीजन मिलता है। साथ हीजरूरी पोषक तत्व मिलते हैं। इस तरह आपका चेहरा ताजगी और चमक से भरपूर नजर आता है।
यह भी पढ़ें-जवां रहने का शॉर्टकट हो सकती हैं आपकी ये 5 आदतें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।