herzindagi
Bedtime practices for healthy sleep

सोने से पहले करें ये 5 काम, अच्छी नींद के साथ पर्सनैलिटी में भी होगा सुधार

हम आपको कुछ ऐसे बेड टाइम प्रैक्टिसेस की जानकारी दे रहे हैं जो नींद की गुणवत्ता में सुधार करेंगी और आपके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को मजबूत बनाएंगी। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-08-20, 20:33 IST

नींद हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है। सेहतमंद रहने के लिए 8 घंटे की नींद लेनी ही चाहिए। अच्छी नींद आपकी बेडटाइम हैबिट्स पर निर्भर करती है। बेड पर जाने के बाद आप क्या करते हैं इसका पूरा- पूरा असर आपकी नींद पर पड़ता है।  ऐसे में आज हम आपको कुछ हेल्दी बेड टाइम प्रैक्टिस के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिससे आपको नींद भी अच्छी आएगी और आपकी पर्सनालिटी में भी सुधार होगा

सोने से पहले करें ये 5 काम, अच्छी नींद के साथ पर्सनालिटी में भी होगा सुधार

journling bed time

  • सोने से पहले आप जर्नल जरूर लिखें, इसमें आप दिन भर में घटने वाली पॉजिटिव और नेगेटिव चीज़ दोनों ही ऐड कर सकते हैं, ऐसा करने से आपको पॉजिटिविटी का एहसास होगा जो कुछ भी आपके साथ  गलत हुआ है उसे आप सही करने की कोशिश करेंगे। इससे नींद की गुणवत्ता में सुधार होता है और आपकी पर्सनालिटी में भी भी बदलाव आता है।
  • एक फिक्स्ड टाइम पर सोने से शरीर की सर्कैडियन रिदम सेट हो जाती है, जिससे आपको गहरी और अधिक सुकून भरी नींद मिलती है। अगले दिन आप समय पर उठाते हैं तो ताजगी से भरपूर होते हैं। इससे आपके अंदर पंक्चुअलिटी आती है और यह आपकी पर्सनालिटी को अपने आप निखारती  है। 
  • अक्सर लोग सोने से 10 या 20 मिनट पहले तक खाते पीते रहते हैं, ऐसा करने से बचें, सोने से कम से कम 2 घंटे पहले खाने से बचना चाहिए। इससे आपको पाचन संबंधी शिकायत नहीं होगी, नींद ठीक से आएगी और आप अगले दिन के लिए खुद को तैयार कर पाएंगे।

booking reading at night

यह भी पढ़ें-पॉल्युशन की वजह से डैमेज हो सकते हैं बाल, इन टिप्स से करें देखभाल

  • सोने से 1 घंटे पहले फोन या टीवी स्क्रीन से दूर हो जाएं क्योंकि यह भी आपकी नींद को प्रभावित कर सकती है। बेहतर होगा कि सोते वक्त आप कुछ किताबें पढ़ें। इससे बेहतर नींद प्राप्त करने में मदद मिलती है। पॉजिटिविटी आती है सोचने की शक्ति बढ़ती है।

यह भी पढ़ें-तनाव ने छीन ली है चेहरे की मुस्कुराहट? रोज सुबह-शाम पिएं इन 2 चीजों की चाय

यह विडियो भी देखें

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit- freepik

 


Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।