
अच्छा! अगर आपसे यह सवाल किया जाए कि गर्मी या बरसात के दिनों में मच्छर और कीड़े सबसे अधिक काटते हैं या फिर किसी अन्य मौसम में। शायद, कुछ देर सोचने के बाद आपका जवाब बरसात और गर्मी का मौसम ही हो। खैर, बदलते मौसम में मच्छरों और कीटों का आतंक कुछ अधिक ही बढ़ जाता है। ऐसे में इनके कटाने के बाद स्किन एलर्जी होने का खरता रहता है। कभी-कभी इनके काटने से स्किन का वह हिस्सा लाल निशान हो जाता है जिसमें बहुत अधिक खुजली भी होने लगती है।
ऐसे में आप इस समस्या से हमेशा ही परेशान रहती हैं, तो इस लेख को आपको ज़रूर पढ़ना चाहिए। क्योंकि, इस संबंध में आयुर्वेदिक विशेषज्ञ डॉक्टर रेखा राधामोनी हमें बात रही हैं कि आयुर्वेद के माध्यम से मच्छर और कीटों काटने से होने वाली परेशानी से कैसे बच सकते हैं, तो आइए जानते हैं।
इसे भी पढ़ें:इन आयुर्वेदिक टिप्स की मदद से दांतों और मसूड़ों का आप भी रखें ध्यान

उपाय जानने से पहले ये जान लेते है कि मच्छरों और कीटों को काटने की परेशानी को दूर करने वाला बिल्वादि गुलिका/बिल्वादि गुटिका क्या है? दरअसल, यह एक आयुर्वेदिक औषधि है जिसे अन्य कई और नाम से भी जाना जाता है। यह औषधि मुख्य रूप से मच्छरों के काटने, चूहे के काटने, छोटे-छोटे कीड़ों के काटने, मकड़ी काटने आदि कीटों के काटने पर उपचार में प्रयोग की जा सकती है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिल्वादि गुटिकाकई चीजों से तैयार एक प्राचीन औषधि है। इसे बनाने के लिए बेल, तुलसी, ब्लैक पेपर, हल्दी, आंवला, अदरक, पिप्पली आदि कई चीजों का इस्तेमाल होता है। हालांकि, इसे घर पर बनाना आसान नहीं है फिर भी कई महिलाएं इसे आसानी से बना भी लेती हैं। लेकिन, इसके लिए किसी डॉक्टर से सलाह लेना भी बहुत ज़रूरी है।
इसे भी पढ़ें:Expert Tips : मानसून में होती हैं ये 5 तरह की एलर्जी, इस तरह रखें अपना ख्याल

बिल्वादि गुलिका कई रूप में बाज़ार में उपलब्ध है। पेस्ट या फिर टेबलेट के रूप में किसी भी आयुर्वेदिक दुकान में आसानी से मिल जाते हैं।डॉक्टर रेखा राधामोनी के अनुसार इसके पेस्ट में एक से दो चम्मच शहद मिलाकर मच्छर और कीटों ने जहां कटा है उस जगह लगाने से जल्दी ही आराम मिल सकता है। इसके अलावा इसके इस्तेमाल से मच्छर और कीटों के घाव भी जल्दी भर सकते हैं। हालांकि, यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि इस आयुर्वेदिक उपाय को आप अपनाती है या नहीं। ये ज़रूरी नहीं कि किसी भी आयुर्वेदिक उपचार को आंखें बंद करके अपना लिया जाए।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@depositphotos.com,imimg.com)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।