herzindagi
ants mosquitoes and bugs away

लहसुन की 2 कलियां लें और...अब घर में नहीं आएंगे मच्छर-कीड़े, यहां दिए गए उपाय आएंगे काम

अगर आप घर में घुसने वाले कीड़े, मकोड़े, चींटी, मच्छर आदि से परेशान हैं तो लहसुन की कली आपके बेहद काम आ सकती है। ऐसे में जानते हैं कैसे करें इसका इस्तेमाल... 
Editorial
Updated:- 2025-10-23, 17:23 IST

अगर आप मच्छर-मक्खी से काफी परेशान हैं और छोटे-छोटे कीड़े-मकोड़े घरों में घुसकर परेशानी पैदा कर रहे हैं तो ऐसे में महंगे-महंगे प्रोडक्ट बाजार में खरीदने की बजाय आप लहसुन की कली से कीड़े, मच्छर मक्खियां, चीटियां आदि को दूर कर सकती है। जी हां, लहसुन सेहत के लिए बेहद उपयोगी है लेकिन ये घर से अनचाहे महमानों को भी बाहर निकालने में बेहद उपयोगी साबित हो सकती है। ऐसे में यह जानना तो बनता है कि लहसुन का इस्तेमाल कैसे किया जाए। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि लहसुन की कली का इस्तेमाल कीड़े मकोड़े,चींटी और मच्छरों को हटाने के लिए कैसे करें। पढ़ते हैं आगे...

कीड़े, मच्छर, चींटी आदि को भगाने के लिए कैसे करें लहसुन का इस्तेमाल?

  • मक्खियों को भगाने के लिए आप 8 से 10 कलियां लहसुन की लें और उसका एक पेस्ट तैयार कर लें। अब चार गिलास पानी में उस पेस्ट को उबालकर ठंडा कर लें और उसमें मिश्रण को छानकर एक स्प्रे बोतल में भर लें। अब आप उन्हें कोनों पर छिड़कें, जहां पर मच्छर आते हैं। ऐसा करने से लहसुन की गंध से मच्छर दूर हो जाएंगे।

Insects bugs (3)

  • चीटियों के लिए आप सबसे पहले लहसुन की दो कलियों को सुखा लें और उसका पाउडर बना लें। आप चाहें तो बाजार से लहसुन का सूखा पाउडर भी खरीद सकती हैं। अब आप जहां पर चींटी आती है उस जगह पर पाउडर की पतली रेखा खींच दें, उदाहरण- दरवाजे की दहलीज पर या किचन काउंटर पर। ऐसा करने से चीटियां उस लाइन को कभी पार नहीं करेंगी और वापस लौट जाएंगी।

इसे भी पढ़ें - पुरानी Car बेचते समय न करें ये 3 गलती, वरना Income Tax का नोटिस पक्का

  • कीड़े मकोड़े को भगाने के लिए लहसुन का घोल बेहद उपयोगी है। ऐसे में आप चार से पांच लहसुन की कली को एक चम्मच लिक्विड सोप के साथ दो कप पानी में ब्लेंड कर लें। अब आप 24 घंटे तक इस मिश्रण को ऐसे ही छोड़ दें। अभ आप बने मिश्रण को स्प्रे बोतल में भर लें। उसके बाद कीड़े वाली जगह पर छिड़काव करें। बता दें कि यह स्प्रे फंगस को भी दूर करने में उपयोगी है। ऐसे में आप इसका इस्तेमाल दिन में दो से तीन बार कर सकती हैं।

Insects bugs (2)

  • यदि लहसुन को कुचलकर घर के चारों कोनों में रखा जाए तो ऐसा करने से मक्खियां भी दूर हो जाती हैं। लहसुन की तेज गंध कीटों को भागने पर मजबूर कर देती है।

इसे भी पढ़ें - Chikitsa Pratipoorti Yojana 2025: इस राज्य में अब गंभीर बीमारियों का सरकार उठाएगी खर्च, जानें योजना का कौन उठा सकता है फायदा

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Images: Freepik/pinterest

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।