herzindagi
which ingredients add to bath water for itching

मौसमी खुजली से हैं परेशान तो नहाने के पानी में मिलाएं सिर्फ ये 2 चीजें

अगर आपको इस मौसम में स्किन एलर्जी परेशान करती है, तो यकीनन आपके लिए इस लेख में बताए गए टिप्स मददगार साबित हो सकते हैं।&nbsp;&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2022-09-26, 12:36 IST

जब मौसम में बदलाव आने के साथ-साथ कई तरह की बीमारियां और संक्रामक भी आने लगते हैं जैसे- डेंगू, मलेरिया, बुखार आदि। मगर बरसात में लोगों को स्किन इंफेक्शन ज्यादा होता है खासतौर पर पूरी बॉडी में खुजली होना। ऐसा इसलिए क्योंकि मानसून में नमी के कारण स्किन इन्फेक्शन या खुजली की दिक्कत ज्यादा बढ़ जाती हैं।

कई लोगों को फंगल इंफेक्शन भी हो जाता है। अगर आपको भी बरसात में स्किन इंफेक्शन होने लगता है, तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि इससे बचने के लिए हमारे पास एक उपाय है और वह उपाय है नियमित तौर पर बाथ लेना।

मगर आप सोच रहे होंगे कि आप रोज नहाते हैं, लेकिन इसके बाद भी आपको इंफेक्शन हो जाता है तो ऐसे में आपको जरूरत है कि नहाने के पानी में आयुर्वेदिक चीजें मिलाकर नहाएं ताकि आप संक्रमण से दूर रहें, कैसे? आइए जानते हैं।

नीम के पत्तों को मिलाएं

Neem leaves for itching

आप अपने नहाने के पानी में नीम के पत्ते डाल सकते हैं क्योंकि नीम एक ऐसी चीज हैं, जिसमें प्राकृतिक एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-माइक्रोबियल और एंटी-फंगल जैसे गुण मौजूद होते हैं। अगर आप नीम के पत्तों को नहाने के पानी में डालकर इस्तेमाल करती हैं हैं, तो ये आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है और आप इंफेक्शन से बच सकते हैं। (इस स्‍पेशल पौधे के पत्ते चबाने के 7 कारण)

इसे ज़रूर पढ़ें-इस तरह करें 'नीम की पत्ती' का इस्तेमाल और उठाएं लाभ

सामग्री

  • नीम के पत्ते - 10- 20
  • सादा पानी - 1 बड़ा बाउल

विधि

  • नहाने के पानी में नीम के पत्तों का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको नीम के पत्तों को अलग-अलग करके साफ करना है।
  • इसके बाद आप एक गैस पर 1 बड़ा बाउल पानी रखें और नीम के पत्ते डालकर लगभग 10 मिनट उबाल लें।
  • इसके बाद गैस बंद कर दें और फिर इसे ठंडा होने के लिए रख दें। फिर इसे नहाने के पानी में मिलाकर स्नान कर लें।
  • आप इस पानी लगभग हफ्ते में दो से तीन बार स्नान कर सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

एप्पल साइडर विनेगर डालें

Vinegar for itching

एप्पल साइडर विनेगर के पानी से नहाना स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद हो सकता है क्योंकि इस पानी से नहाने के साथ न सिर्फ आपको शरीर में आने वाली बदबू को मिटाना बल्कि आपको स्किन इंफेक्शन से बचाएगा। तो चलिए जानते हैं इसका उपयोग आप कैसे कर सकती हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-ये 5 घरेलू टिप्‍स आजमाएं, सर्दियों में होने वाली खुजली मिटाएं

सामग्री

  • एप्पल साइडर विनेगर- 5 चम्मच
  • पानी - 1 बाल्टी

विधि

  • इस नुस्खे का प्रयोग करने के लिए आप एक बाल्टी पानी में पानी भर लें।
  • फिर चार से पांच चम्मच एप्पल साइडर विनेगर पानी में मिलाएं और इस पानी से नियमित रूप से नहाएं।
  • यकीनन आपको बहुत फायदा होगा, अगर आप इस पानी का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

नोट-अगर आपको कोई शारीरिक बीमारी है तो इस पानी का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।