जब मौसम में बदलाव आने के साथ-साथ कई तरह की बीमारियां और संक्रामक भी आने लगते हैं जैसे- डेंगू, मलेरिया, बुखार आदि। मगर बरसात में लोगों को स्किन इंफेक्शन ज्यादा होता है खासतौर पर पूरी बॉडी में खुजली होना। ऐसा इसलिए क्योंकि मानसून में नमी के कारण स्किन इन्फेक्शन या खुजली की दिक्कत ज्यादा बढ़ जाती हैं।
कई लोगों को फंगल इंफेक्शन भी हो जाता है। अगर आपको भी बरसात में स्किन इंफेक्शन होने लगता है, तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि इससे बचने के लिए हमारे पास एक उपाय है और वह उपाय है नियमित तौर पर बाथ लेना।
मगर आप सोच रहे होंगे कि आप रोज नहाते हैं, लेकिन इसके बाद भी आपको इंफेक्शन हो जाता है तो ऐसे में आपको जरूरत है कि नहाने के पानी में आयुर्वेदिक चीजें मिलाकर नहाएं ताकि आप संक्रमण से दूर रहें, कैसे? आइए जानते हैं।
आप अपने नहाने के पानी में नीम के पत्ते डाल सकते हैं क्योंकि नीम एक ऐसी चीज हैं, जिसमें प्राकृतिक एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-माइक्रोबियल और एंटी-फंगल जैसे गुण मौजूद होते हैं। अगर आप नीम के पत्तों को नहाने के पानी में डालकर इस्तेमाल करती हैं हैं, तो ये आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है और आप इंफेक्शन से बच सकते हैं। (इस स्पेशल पौधे के पत्ते चबाने के 7 कारण)
इसे ज़रूर पढ़ें-इस तरह करें 'नीम की पत्ती' का इस्तेमाल और उठाएं लाभ
यह विडियो भी देखें
एप्पल साइडर विनेगर के पानी से नहाना स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद हो सकता है क्योंकि इस पानी से नहाने के साथ न सिर्फ आपको शरीर में आने वाली बदबू को मिटाना बल्कि आपको स्किन इंफेक्शन से बचाएगा। तो चलिए जानते हैं इसका उपयोग आप कैसे कर सकती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-ये 5 घरेलू टिप्स आजमाएं, सर्दियों में होने वाली खुजली मिटाएं
नोट-अगर आपको कोई शारीरिक बीमारी है तो इस पानी का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।