herzindagi
image

सर्दियों में घर को बनाएं cozy, इन नेचुरल टिप्स से कंबल और रजाई को रखें फ्रेश; आएगी अच्छी नींद

ठंड की शुरुआत होने वाली है। लोग ऊनी कपड़े, रजाई और कंबल न‍िकालेंगे। इस दौरान रजाई और कंबल से बदबू आने लगती है। आप कुछ घरेलू उपायों से बदबू को दूर कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-11-05, 12:00 IST

सर्दियां आते ही अलमारी से रजाई, कंबल और ऊनी कपड़े निकालने का समय आ जाता है। हालांक‍ि, लंबे समय तक इन्‍हें बंद रखने से इनमें अक्सर सीलन या बासीपन की बदबू आने लगती है। इस वजह से इन्हें इस्तेमाल करने का भी मन नहीं होता है। इस बार तो मौसम व‍िभाग ने भी कड़ाके की ठंड पड़ने का अलर्ट जारी क‍िया है। तो अगर आप भी कंबल और रजाई की बदबू को घर पर ही दूर करना चाहते हैं ताे कुछ आसान उपाय अपना सकते हैं।

इससे आपका कमरा ताे सुगंध‍ित होगा ही, साथ ही आपको नींद भी अच्‍छी आएगी। आज हम आपको अपने इस लेख में कुछ आसान और असरदार घरेलू उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं -

सही तरीके से करें स्टोर

रजाई या कंबल पैक करने से पहले उन्हें पूरी तरह से सुखा लें। आप उन्‍हें पैक करने के ल‍िए प्लास्टिक बैग के बजाय कपड़े या कॉटन कवर का इस्तेमाल करें। इससे उनमें नमी नहीं आएगी। आप इन्‍हें हमेशा सूखी और ठंडी जगह पर ही स्टोर करें।

rajai bad smell removing tips (1)

इसे भी पढ़ें: नींबू ही नहीं, किचन में मौजूद इस सब्जी से भी कर सकती हैं रजाई की सफाई...दाग और बदबू होगी दूर

धूप में रखें

ठंड शुरू होने पर आप जब भी रजाई, कंबल और ऊनी कपड़े न‍िकालें तो उन्‍हें धूप में फैलाकर रखें। इससे उनमें जमा नमी और बदबू आसानी से निकल जाती है। धूप से सीलन खत्म होती है। बैक्टीरिया और फंगस भी मर जाते हैं। कुछ घंटे धूप में रखने के बाद कपड़े खुद-ब-खुद फ्रेश हो जाते हैं।

कपूर का करें इस्तेमाल

अगर ऊनी कपड़ों और रजाई-कंबल से बदबू ज्यादा आ रही है तो धूप द‍िखाने के अलावा आप कपूर (camphor) का भी इस्‍तेमाल कर सकती हैं। बदबू को दूर करने के ल‍िए आप कपूर को सूती कपड़े की पोटली में बांधकर रजाई या कंबल के बीच रख दें। कुछ घंटों में ही गंध खत्म हो जाएगी और हल्की-सी सुगंध आ जाएगी।

rajai

व्‍हाइट व‍िनेगर का स्प्रे

व्‍हाइट व‍िनेगर को रजाई या कंबल पर हल्का-सा स्‍प्र कर दें। ध्यान रखें कि कपड़ा भीगना नहीं चाहिए। इसके बाद धूप या हवादार जगह पर इसे सूखने दें। सिरका सूखने के बाद अपनी गंध भी साथ ले जाता है और कपड़ा फ्रेश लगने लगता है। आप चाहें ताे इसमें लैवेंडर या टी-ट्री जैसे एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें भी मिला सकती हैं।

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा भी बदबू को दूर करने के ल‍िए जाना जाता है। आप इसे रजाई या कंबल पर स्‍प्रे कर कुछ घंटों के लिए छोड़ दें। बाद में झाड़कर या वैक्यूम से साफ कर दें।

समय-समय पर हवा लगाना

सिर्फ सीजन में ही नहीं, बल्कि बीच-बीच में भी रजाई और ऊनी कपड़ों को हवा और धूप दिखाना बहुत जरूरी है। इससे सीलन और बदबू जमने का मौका ही नहीं मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: बक्से में बंद गद्दे और कंबल से आने लगी है तेज बदबू, तो सर्दी आने से पहले इन तरीकों से करें दूर

इन आसान और नेचुरल तरीकों से बिना ज्यादा खर्च किए रजाई, कंबल और ऊनी कपड़ों को फ्रेश और खुशबूदार बना सकती हैं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।