Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    वर्किंग पैरेंट्स अपने बच्चों को जरूर सिखाएं ये चार बातें

     आज के समय में पैरेंट्स अपने बच्चों को बेहतर जीवन देने के लिए वर्किंग होते हैं। लेकिन अगर आप वर्किंग हैं तो ऐसे में आपको बच्चों को कुछ बातें जरूर सिखानी चाहिए।
    author-profile
    • Mitali Jain
    • Editorial
    Updated at - 2023-03-02,16:12 IST
    Next
    Article
    working parents should teach these things to their children

    महंगाई के इस दौर में सिर्फ एक पार्टनर की इनकम के जरिए घर चलाना काफी मुश्किल होता है। इस स्थिति में दोनों पार्टनर को काम करने के लिए घर से बाहर निकलना ही पड़ता है। लेकिन यह सिचुएशन सिर्फ पैरेंट्स ही नहीं, बल्कि बच्चों के लिए भी बेहद कठिन हो सकती है। पैरेंट्स जब वर्किंग होते हैं तो इसके कारण बच्चा घर पर अकेला ही रह जाता है। ऐसे बच्चों को अमूमन अपनी देखभाल खुद ही करनी पड़ती है। हालांकि, ऐसा करना मुश्किल नहीं है। बस जरूरी है कि आप अपने बच्चे को थोड़ा अधिक स्मार्ट बनाएं।

    अगर आप बच्चे को अकेले छोड़कर जाते हैं तो यह आपकी जिम्मेदारी है कि आप बच्चे को कम से कम ऐसी कुछ बातें अवश्य सिखाएं, जो आपकी अनुपस्थिति में उनके काम आए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसी ही कुछ बातों के बारे में बता हैं-

    सुरक्षा को लेकर करवाएं सजग

    working parents should teach these things to their small childrenवर्किंग पैरेंट्स बच्चों की सुरक्षा को लेकर बहुत अधिक चिंतित रहते हैं। यकीनन आप उनकी सेफ्टी को लेकर हरदम सोचते रहते होंगी, लेकिन इसके लिए आपको बच्चों को भी थोड़ा सजग करना चाहिए। मसलन, आप बच्चे को अपना मोबाइल नंबर याद करवाएं। इसके अलावा, आप उसे एक डायरी दें, जिसमें इमरजेंसी के लिए जरूरी नंबर लिखे हुए हों।

    इसके अलावा, आप उसे यह समझाएं कि वह किसी भी अनजान व्यक्ति के लिए दरवाजा ना खोलें। अगर कोई व्यक्ति बहाने से दरवाजा खोलने के लिए कहता है तो ऐसे में बच्चा उसे साफ मना कर दे। अगर कोई सामान आता है तो इस स्थिति में भी बच्चा उस सामान को गेट पर ही रखने के लिए बोल दे, लेकिन दरवाजा बिल्कुल भी ना खोले।

    कुछ चीजों के बारे में बताएं

    tips for working parentsजब बच्चे घर में होते हैं तो वे अक्सर किसी भी चीज से खेलना शुरू कर देते हैं। लेकिन ऐसे में वे कई बार खुद को चोटिल कर लेते हैं। हालांकि, वे ऐसा ना करें, इसलिए आप उन्हें कुछ चीजों के बारे में बताएं। मसलन, उन्हें यह समझाएं कि वे चाकू, कैंची या किसी अन्य धारदार चीज से बिल्कुल भी ना खेलें। इससे बच्चे को बहुत तेज चोट लग सकती है। अगर संभव हो तो आप ऐसी चीजों को बच्चे की पहुंच से दूर ही रखें। (पेरेंटिग के लिए टिप्स)

    इसे भी पढ़ें: बच्चों को भविष्य के लिए तैयार करना है तो पेरेंट्स उनमें ये स्किल जरूर डेवलप करें

    बचपन से बनाएं आत्मनिर्भर

    आमतौर पर बच्चे अपने हर काम के लिए पैरेंट्स पर निर्भर होते हैं। लेकिन अगर आप जॉब करती हैं या करने का प्लॉन कर रही हैं, तो ऐसे में आपको बच्चे को आत्मनिर्भर बनाना चाहिए। शुरुआत से ही आप बच्चे को छोटे-छोटे काम करना सिखाएं।

    मसलन, वह खुद से खाना लेकर खाए या फिर अपने कपड़े वह खुद ही पहने। इस तरह जब बच्चा अपने काम खुद करता है तो इससे उसे आपके जॉब पर होने से खुद को मैनेज करने में समस्या नहीं होगी। (बच्चों को कैसे संभालें)

    इसे भी पढ़ें: बचपन में ही दें बच्चों को ये 5 सीख, कभी गलत संगत में नहीं पड़ेगा आपका लाडला

    परिवारा के अन्य सदस्यों से बढ़ाएं नजदीकियां

    tips for working parents in hindi

    कुछ बच्चे केवल अपने पैरेंट्स खासतौर से मां को ही अपनी दुनिया मानते हैं। ऐसे में जब वे जॉब पर जाती हैं तो बच्चे काफी क्रैंकी हो जाते हैं। जिससे घर के अन्य सदस्यों के लिए बच्चे को संभालना काफी मुश्किल हो जाता है। इसलिए वर्किंग पैरेंट्स की यह जिम्मेदारी होती है कि वे परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बच्चे का बॉन्ड मजबूत करें।

    अगर वे किसी मेड या आया की देख-रेख में रहते हैं तो उन्हें यह सिखाएं कि वे आया की किसी भी लापरवाही या बदतमीजी की शिकायत बिना डरे उनसे करें। जब बच्चे इस बात को अच्छी तरह समझ जाते हैं तो इससे वे आपके ऑफिस होने पर भी खुद को अच्छी तरह संभाल पाते हैं।

     

    इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

    Image Credit- freepik

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi