बेस्ट पेरेंटिंग के लिए ध्यान में रखें ये ज़रूरी बातें

कोई भी इंसान ज़िन्दगी में परफेक्ट नहीं होता लेकिन, हमारे इन टिप्स की मदद से शायद एक अच्छे पेरेंट्स बन सकते हैं।  

know about the tips of parenting tips
know about the tips of parenting tips

पेरेंटिंग अपने आप में सबसे मुश्किल जॉब है। सभी पेरेंट्स अपने बच्चों की जरूरतों को पूरा करते हुए उनको खुश रखने की हर संभव कोशिश करते हैं। उनको जीवन में सफल होने के लिए हर कदम सपोर्ट करते हैं। बच्चों की फेलियर के समय उनको सहारा देते हैं। मोरल वैल्यूज़ सिखाकर उनको समाज के प्रति ज़िम्मेदार बनाने की कोशिश करते हैं। चाहे पेरेंट्स जितनी भी कोशिश करें लेकिन कुछ बातों को लेकर वो अपने बच्चों को परफेक्ट नहीं बना पाते। अगर देखा जाए तो अनेक प्रयासों के बाद भी हम एक परफेक्ट पेरेंट्स नहीं बन पाते। लेकिन हमारे इन टिप्स की मदद से आप बेहतर पेरेंटिंग के कुछ गुण सीख सकते हैं।

बच्चों के रॉल मॉडल बनें

know about the tips of parenting Inside

हम सभी जानते हैं कि बच्चे देखकर जल्दी सीखते हैं। पेरेंट्स होने के नाते ज़रूरी है कि आप भी वैसे ही बने जैसा कि आप बच्चों को बनाना चाहते हैं। बच्चों के सामने रेस्पेक्ट से बात करें, पॉजिटिव एटीट्यूड रखें, दूसरों के प्रति समानुभूति का प्रर्दशन करें। ध्यान रखिए बच्चे अपने पेरेंट्स की सभी एक्टिविटी को ऑब्ज़र्व करते हैं।

इसे भी पढ़ें:अपने बच्चों को इंडिपेंडेंट बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स


अपने प्यार को दिखाएं

know about the tips of parenting Inside

बच्चे बहुत मासूम होते हैं उनको प्यार की जरूरत होती है।समय-समय पर बच्चों को अपना प्यार महसूस कराएं। कभी उनको गले लगाकर, कभी चूमकर तो कभी उनको शाबाशी देकर अपना प्यार उन पर उड़ेलते रहें। ऐसा करने से बच्चों में अच्छे हारमोन्स प्रोड्यूस होते हैं जो उनको शांत, सहनशील और दयालु बनाते है। इसलिए हमेशा बच्चों को दुलार करते रहें ताकि वो वही बनें जो आप सच में उनको बनाना चाहते हैं।1 जनवरी को सबसे ज्यादा शिशुओं के जन्म के साथ भारत निकला चीन और अमेरिका से भी आगे

अपने रिश्ते को समय दें

know about the tips of parenting Inside

जिम्मेदारियों के चलते अक़्सर पेरेंट्स अपने रिश्ते को भूल जाते हैं। ध्यान रखिए अपने लाइफ पार्टनर के साथ आप अपने रिलेशन को मजबूत रखें। बच्चे जीवन में बहुत कुछ मां-पापा के आपसी रिलेशन से भी सीखते हैं। जीवन भर के लिए उनके दिमाग़ में ये तस्वीरें छप जाती हैं। इसलिए पेरेंट्स को चाहिए कि वो एक हेल्दी रिलेशन मेन्टेन करें ताकि बच्चा फैमिली रिलेशन की वैल्यू समझ सके। माता-पिता बच्चे की लाइफ के इम्पोर्टेन्ट पार्ट्स हैं इन दोनों के अलग होने पर बच्चों को बहुत कुछ झेलना पड़ सकता है।

इसे भी पढ़ें:बच्चा नहीं देता रेसपेक्ट, तो ये तरीके अपनाने से दूर होगी प्रॉब्लम


बच्चों के प्रति अपने ऐम क्लियर रखें

know about the tips of parenting Inside

ज़्यादातर सभी पेरेंट्स चाहते हैं कि उनके बच्चे ऑल-राउंडर बनें। वो पढ़ाई में अच्छा करें, ज़िम्मेदार बनें, उनमें अच्छी आदतें विकसित हो। लेकिन क्या आप एक ज़िम्मेदार पेरेंट्स होने की भूमिका निभा रहे हैं? जी हां बच्चों को भविष्य के लिए तैयार करने के लिए आपको भी बच्चों को समय देने की ज़रूरत होती है। पेरेंट्स को चाहिए कि वो डेली अपने बच्चों के साथ एक निश्चित समय व्यतीत करें। ताकि आप बच्चों को लायक बनाने का लक्ष्य हासिल कर सकें।

Image Credit:(@myjewishlearning,shawlaw,india.dohabank)

पेरेंटिंग अपने आप में सबसे मुश्किल जॉब है। सभी पेरेंट्स अपने बच्चों की जरूरतों को पूरा करते हुए उनको खुश रखने की हर संभव कोशिश करते हैं। उनको जीवन में सफल होने के लिए हर कदम सपोर्ट करते हैं। बच्चों की फेलियर के समय उनको सहारा देते हैं। मोरल वैल्यूज़ सिखाकर उनको समाज के प्रति ज़िम्मेदार बनाने की कोशिश करते हैं। चाहे पेरेंट्स जितनी भी कोशिश करें लेकिन कुछ बातों को लेकर वो अपने बच्चों को परफेक्ट नहीं बना पाते। अगर देखा जाए तो अनेक प्रयासों के बाद भी हम एक परफेक्ट पेरेंट्स नहीं बन पाते। लेकिन हमारे इन टिप्स की मदद से आप बेहतर पेरेंटिंग के कुछ गुण सीख सकते हैं।

बच्चों के रॉल मॉडल बनें

know about the tips of parenting Inside

हम सभी जानते हैं कि बच्चे देखकर जल्दी सीखते हैं। पेरेंट्स होने के नाते ज़रूरी है कि आप भी वैसे ही बने जैसा कि आप बच्चों को बनाना चाहते हैं। बच्चों के सामने रेस्पेक्ट से बात करें, पॉजिटिव एटीट्यूड रखें, दूसरों के प्रति समानुभूति का प्रर्दशन करें। ध्यान रखिए बच्चे अपने पेरेंट्स की सभी एक्टिविटी को ऑब्ज़र्व करते हैं।

इसे भी पढ़ें:अपने बच्चों को इंडिपेंडेंट बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स


अपने प्यार को दिखाएं

know about the tips of parenting Inside

बच्चे बहुत मासूम होते हैं उनको प्यार की जरूरत होती है।समय-समय पर बच्चों को अपना प्यार महसूस कराएं। कभी उनको गले लगाकर, कभी चूमकर तो कभी उनको शाबाशी देकर अपना प्यार उन पर उड़ेलते रहें। ऐसा करने से बच्चों में अच्छे हारमोन्स प्रोड्यूस होते हैं जो उनको शांत, सहनशील और दयालु बनाते है। इसलिए हमेशा बच्चों को दुलार करते रहें ताकि वो वही बनें जो आप सच में उनको बनाना चाहते हैं।1 जनवरी को सबसे ज्यादा शिशुओं के जन्म के साथ भारत निकला चीन और अमेरिका से भी आगे

अपने रिश्ते को समय दें

know about the tips of parenting Inside

जिम्मेदारियों के चलते अक़्सर पेरेंट्स अपने रिश्ते को भूल जाते हैं। ध्यान रखिए अपने लाइफ पार्टनर के साथ आप अपने रिलेशन को मजबूत रखें। बच्चे जीवन में बहुत कुछ मां-पापा के आपसी रिलेशन से भी सीखते हैं। जीवन भर के लिए उनके दिमाग़ में ये तस्वीरें छप जाती हैं। इसलिए पेरेंट्स को चाहिए कि वो एक हेल्दी रिलेशन मेन्टेन करें ताकि बच्चा फैमिली रिलेशन की वैल्यू समझ सके। माता-पिता बच्चे की लाइफ के इम्पोर्टेन्ट पार्ट्स हैं इन दोनों के अलग होने पर बच्चों को बहुत कुछ झेलना पड़ सकता है।

इसे भी पढ़ें:बच्चा नहीं देता रेसपेक्ट, तो ये तरीके अपनाने से दूर होगी प्रॉब्लम


बच्चों के प्रति अपने ऐम क्लियर रखें

know about the tips of parenting Inside

ज़्यादातर सभी पेरेंट्स चाहते हैं कि उनके बच्चे ऑल-राउंडर बनें। वो पढ़ाई में अच्छा करें, ज़िम्मेदार बनें, उनमें अच्छी आदतें विकसित हो। लेकिन क्या आप एक ज़िम्मेदार पेरेंट्स होने की भूमिका निभा रहे हैं? जी हां बच्चों को भविष्य के लिए तैयार करने के लिए आपको भी बच्चों को समय देने की ज़रूरत होती है। पेरेंट्स को चाहिए कि वो डेली अपने बच्चों के साथ एक निश्चित समय व्यतीत करें। ताकि आप बच्चों को लायक बनाने का लक्ष्य हासिल कर सकें।

Image Credit:(@myjewishlearning,shawlaw,india.dohabank)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP