महाराष्ट्र और हरियाणा में इस समय विधानसभा सीटों के लिए फिलहाल वोटिंग चल रही है। इस बार के महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव बेहद अहम माने जा रहे हैं, क्योंकि केंद्र में भाजपा के पूर्ण बहुमत के आने के बाद इन राज्यों के नतीजे बताएंगे कि कांग्रेस और बीजेपी एक बार फिर आमने-सामने हैं। हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, पूर्व मुख्यमंत्री भुपिंदर सिंह हुड्डा, जेजेपी के दुष्यंत चौटाला और आईएनएलडी अभय सिंह चौटाला आदि शामिल हैं, वहीं महिला उम्मीदवारों में बबिता फोगाट (कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट), टिक-टोक स्टार सोनाली फोगाट और दिल्ली के मिरांडा हाउस की Nauksham Chaudhary शामिल हैं।
इसे जरूर पढ़ें: उर्मिला मातोंडकर ने क्यों छोड़ी कांग्रेस, जानिए
महिला उम्मीदवार देंगी कड़ी चुनौती
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में इस बार बड़े परिवारों का दबदबा है। गोपीनाथ मुंडे महाराष्ट्र के बड़े नेता रहे, जिनकी नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के एक हफ्ते बाद दुर्घटना में मौत हो गई थी। अब उनकी बेटी पंकजा मुंडे विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रही हैं। पंकजा देवेंद्र फडणवीस की सरकार में साल 2014 में भी मंत्री हो चुकी है। एकनाथ खड़से, जो एक समय में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के प्रतिद्वंद्वी रहे हैं, इस साल महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। लेकिन उनकी जगह इस बार रोहिणी खड़से मुक्तईनगर सीट से चुनाव लड़ रही हैं। बीजेपी ने कई ऐसे उम्मीदवारों को भी टिकट दिया है, जिनके परिवार वाले दूसरी पार्टी से ताल्लुक रखते हैं। बीजेपी ने नमिता मुंडाडा को केज विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है, जो एनसीपी की Vimaltai Mundada की बहू हैं। यह सीट अनुसूचित जाति के सदस्यों के लिए आरक्षित है। आइए जानते हैं इस बार के विधानसभा चुनावों की दमदार महिला उम्मीदवारों के बारे में-
बबिता फोगाट
बबिता फोगाट कॉमनवेल्थ गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता रही हैं, जिन पर बनी आमिर खान की फिल्म 'दंगल' ने रिकॉर्ड कमाई की थी। बबिता फोगाट ने अगस्त में बीजेपी ज्वाइन की थी। वह दादरी सीट से चुनाव लड़ रही हैं, यह सीट भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है, जिस पर बीजेपी ने कभी जीत हासिल नहीं की है।
इसे जरूर पढ़ें:सेल्स गर्ल से लेकर देश की वित्त मंत्री तक निर्मला सीतारमण ने ऐसे पाई कामयाबी की राह
सोनाली फोगाट
आदमपुर से बड़े राजनेता कुलदीप बिश्नोई चुनाव मैदान में हैं और इनके खिलाफ बीजेपी की तरफ से सोनाली फोगाट अपना दमखम दिखा रही हैं। सोनाली फोगाट टिकटोक पर बनाए अपने वीडियो के लिए मशहूर हैं। वह बीजेपी में संगठन के लिए भी काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वह कुछ टीवी शोज में भी नजर आ चुकी हैं।
नौक्षम चौधरी
बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही नौक्षम चौधरी विदेश में पढ़ाई करके आईं हैं। नौक्षम की मां आईएएस रही हैं और पिता जज। 26 वर्षीय नौक्षम पुन्हाना सीट से चुनाव मैदान में हैं। नौक्षम चौधरी ने अपने पुश्तैनी गांव पैमाखेड़ा में प्रोग्राम कर लोगों से सलाह लेने के बाद भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी। जब मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा हुई, तो उस दौरान कम समय में भारी भीड़ जुटाकर नौक्षम ने अपना प्रभाव दिखाया था। सूत्रों के अनुसार नौक्षम 10 भाषाएं जानती हैं। एक करोड़ रुपये सालाना वेतन का ऑफर ठुकराने के बाद वह सूबे की सबसे पिछड़ी विधानसभा पुन्हाना में दिग्गज प्रतिद्वंद्वियों को चुनौती दे रही हैं।
पंकजा मुंडे
महिला राजनीतिज्ञ के तौर पर पंकजा मुंडे बहुत प्रभावशाली रही हैं। फडणवीस सरकार में मंत्री रहने के अलावा पंकजा शुगर फैक्ट्री और बैंकिंग सेक्टर में बिजनेसवुमन के तौर पर भी जानी जाती हैं। साल 2017 में उन्हें 'The Powerful Politician' सम्मान से नवाजा जा चुका है। राजनीति पंकजा को विरासत में मिली और इसी वजह से वह एक पॉपलुर राजनेता मानी जाती हैं। पंकजा दिवंगत नेता प्रमोद महाजन की भतीजी हैं और राहुल महाजन की चचेरी बहन।
डॉ. भारती लावेकर
डॉ. भारती लावेकर ने पहली बार साल 2014 में बीजेपी की तरफ से महाराष्ट्र लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था। इस मुकाबले में उन्होंने बलदेव खोसला को हराया था, जो कांग्रेस की तरफ तीन बार विधानसभा में चुनकर आए थे। एमएलए के तौर पर डॉ. भारती लावेकर ने साल 2014 से साल 2019 तक काम किया है और इस बार के चुनावों में जीत हासिल करने के लिए वह जोर-शोर से कैंपेनिंग कर रही हैं।
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों