
आपने अक्सर लोगों को ऐसा कहते हुए सुना होगा कि मंदिर में प्रवेश करते समय कुछ नियमों का पालन जरूर करें। सिर ढककर मंदिर में प्रवेश करना, नंगे पैर मंदिर जाना, मंदिर प्रवेश के समय सीढ़ियों का स्पर्श करना और एक सबसे अहम् बात मंदिर प्रवेश के बाद वहां स्थापित मूर्तियों को स्पर्श न करना।
आप सभी ने मंदिर के पुजारी को ऐसा कहते हुए कई बार सुना होगा या फिर आपने मंदिर में लिखा हुआ देखा होगा कि 'कृपया मूर्तियों का स्पर्श न करें'। इस बात के कई अलग कारण हो सकते हैं लेकिन हमने इस बात के ज्योतिष कारणों का गहराई से पता लगाने के लिए हमने आचार्य अनिल चंद्र डौर्बी पराशर जी से बात की। आइए जानें क्या है इस बारे में ज्योतिष की राय।

ऐसा माना जाता है कि मंदिर की हर एक मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाती है और उसके बाद ही उसकी पूजा का विधान है। ऐसे में यदि हम मंदिर के भीतर प्रवेश करने के बाद मूर्तियों का स्पर्श करते हैं तो उनकी पवित्रता कम हो सकती है। ऐसा भी हो सकता है कि मंदिर प्रवेश के दौरान एक भक्त अनुष्ठानिक रूप से शुद्ध अवस्था में न हो , इसलिए पुजारी द्वारा मूर्तियों को न छूने का अनुरोध किया जाता है।
इसे जरूर पढ़ें: मंदिर में प्रवेश के समय सीढ़ियों को झुककर स्पर्श क्यों किया जाता है, जानें कारण
हिंदू धर्म में कोई भी कर्मकांड करने से पूर्व शुद्धता को अत्यधिक माना जाता है। यदि मंदिर में पूजन के लिए प्रवेश किया जाता है तब तन और मन दोनों का पवित्र होना आवश्यक होता है। ऐसे में शुद्ध तन और मन के साथ यदि हम मंदिर में प्रवेश नहीं करते हैं तो मंदिर के नियमों के अनुसार मूर्तियों का स्पर्श न करना ही बेहतर होता है। हालांकि आप दूर से पूजन कर सकते हैं।
यह विडियो भी देखें

मंदिर में मूर्तियों को स्पर्श करना भले ही वर्जित क्यों न हो लेकिन आप शिवलिंग को एक निश्चित समय अनुसार स्पर्श कर सकते हैं। शिवलिंग के स्नान और श्रृंगार का समय प्रातः 6 से 11 बजे तक माना जाता है और इस समय में ही शिवलिंग को स्पर्श किया जाता है तो आपके लिए बेहतर होगा।
इसे जरूर पढ़ें: मंदिर जाते समय घर से ले जाएं जल का लोटा, पूजा का मिलेगा संपूर्ण फल
कई बार हम शिवलिंग का श्रृंगार चन्दन और भभूत से करते हैं उसके बाद मंदिर के भीतर किसी अन्य मूर्ति का स्पर्श करते हैं जिन्हें चंदन लगाना वर्जित होता है। ऐसे में उन मूर्तियों पर भी चंदन लग सकता है इसलिए मूर्तियों का स्पर्श न करना ही बेहतर माना जाता है। दरअसल कई ऐसे भगवान् हैं जिन्हें चंदन की जगह कुमकुम या सिंदूर चढ़ाया जाता है।

ज्योतिषचार्य अनिल जी का कहना है कि प्रातः काल सभी मूर्तियों का श्रृंगार किया जाता है। ऐसे में यदि आप उनका स्पर्श करते हैं तो उनका श्रृंगार बिगड़ सकता है। इसी वजह से मंदिर के भीतर मूर्तियों को छूने की मनाही होती है।
मंदिर में कुछ स्थानों को गर्भगृह के रूप में देखा जाता है और उस स्थान पर सिर्फ पुजारी को ही प्रवेश की अनुमति होती है। मूर्तियां(घर के मंदिर में रखें इन धातुओं की मूर्तियां)अक्सर गर्भ गृह के भीतर ही स्थापित होती हैं इसलिए उन्हें कोई आम भक्त स्पर्श नहीं कर सकता है। यही वजह है कि मूर्तियां का प्रवेश नहीं करना चाहिए।
अगर आप मंदिर में प्रवेश करते हैं तो उसके नियमों का पालन बहुत जरूरी होता है। मुख्य रूप से प्रवेश के बाद मूर्तियों का स्पर्श न करना मंदिर की पवित्रता बनाए रखने के लिए बहुत जरूरी माना जाता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
images: freepik.com, pixabay.com
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।