is it good or bad to have stairs at home temple

क्या आपके भी घर के मंदिर में बनी हैं सीढ़ियां? जानें वास्तु शास्त्र में कितना सही है ये

वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि घर के मंदिर से जुड़े नियमों का पालन करना आवश्यक माना गया है नहीं तो इससे वास्तु दोष उत्पन्न हो सकता है और घर में शांति के बजाय पारिवारिक क्लेश जन्म ले सकता है। 
Editorial
Updated:- 2025-11-27, 10:53 IST

हिन्दू धर्म और वास्तु शास्त्र में घर के मंदिर को सबसे पवित्र और पूजनीय स्थान माना जाता है, जहां सकारात्मक ऊर्जा का निवास होता है। यह वह जगह है जहां हम भगवान से जुड़ते हैं और शांति प्राप्त करते हैं। वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि घर के मंदिर से जुड़े नियमों का पालन करना आवश्यक माना गया है नहीं तो इससे वास्तु दोष उत्पन्न हो सकता है और घर में शांति के बजाय पारिवारिक क्लेश जन्म ले सकता है। ऐसे में वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइए जानते हैं कि घर के मंदिर में सीढ़ियों बनी होना कितना सही है और इसके क्या प्रभाव हो सकते हैं।

घर में मंदिर में सीढ़ियां बनी होना सही है या गलत? 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के मंदिर में भगवान की प्रतिमा को हमेशा किसी ऊंचे स्थान पर रखना चाहिए। हालांकि, अक्सर लोग ये गलती कर बैठते हैं कि घर के मंदिर को ऊंचा बनवाने के चक्कर में उसमें सीढ़ियों का निर्माण करवा देते हैं। वास्तु शास्त्र में इसे गलत माना गया है।

having stairs at home temple is good

असल में किसी प्राचीन मंदिर या अन्य बड़े मंदिर में सीधी का होना शुभ होता है क्योंकि उन सीढ़ियों का इस्तेमाल करते हुए यानी कि उन सीढ़ियों के माध्यम से चढ़ते हुए हम भगवान के समीप पहुंचते हैं, लेकिन घर के मंदिर में बनी सीढ़ियों का प्रयोग व्यक्ति द्वारा नहीं हो पाता है।

यह भी पढ़ें: घर के मंदिर में कौन से रंग का कपड़ा बिछाना चाहिए?

ऐसे में घर के मंदिर में बनी सीढ़ियां खाली रहती हैं और खाली सीढ़ियां नकारात्मकता को जन्म देती हैं। इससे मंदिर के आसपास बुरी ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है और मंदिर के सामने बैठकर की गई पूजा दोष पूर्ण हो जाती है एवं इसका कोई शुभ फल भी प्राप्त नहीं होता है।

वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि घर के मंदिर में सीढ़ियां होने से ग्रहों का दुश्पभाव भी बढ़ता है। ऐसे में मंदिर में भगवान की प्रतिमा स्थापित करने के बाद भी उनका वास उस मंदिर में नहीं हो पाता है। इस बात का ख्याल रखना बहुत जरूरी है कि सीढ़ियों वाला मंदिर कभी न लें।

having stairs at home temple is bad

अगर आपके घर में पहले से ही सीढियों वाला मंदिर मौजूद है तो उसके दोष से बचने के लिए आप 2 उपाय कर सकते हैं। पहला उपाय ये कि मंदिर में बनी सीढ़ियों पर लाल कपड़ा बिछाकर उसपर फूल या थोड़े से अक्षत रख दें। इससे मंदिर का वास्तु दोष दूर हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: क्या घर के मंदिर में दरवाजा होना चाहिए? जानें पंडित जी से

वहीं, दूसरा उपाय यह है कि मंदिर का निर्माण दोबारा से करवाएं और उसमें बनी सीढ़ियां तुड़वा दें। इससे भी मंदिर का वास्तु दोष दूर हो जाएगा। साथ ही, इस बात का भी ध्यान रखें कि मंदिर का रंग हल्का होना चाहिए। गहरे रंग का मंदिर खरीदने से सकारात्मकता बाधित होती है।   

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
घर के मंदिर में क्या रखने से पारिवारिक क्लेश दूर होता है?
घर के मंदिर में सफेद पुष्प रखने से पारिवारिक क्लेश दूर होता है।  
मंदिर को घर में किस दिशा में रखना चाहिए
मंदिर को घर की उत्तर पूर्व दिशा में रखना चाहिए।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;