Coriander Plant Care: गार्डन में धनिया के पत्ते बार-बार पीले आने का क्या है कारण, जानें

अगर आप धनिया का पौधा हरा-भरा रखना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको गमले में पानी की मात्रा का ध्यान रखना चाहिए।

 

why coriander leaves turning yellow
why coriander leaves turning yellow

आजकल लोग घर में धनिया के पौधे लगाने लगे हैं। धनिया न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाता है बल्कि यह आपके स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा होता है। इसमें कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम और कार्बोहाइड्रेट जैसे कई जरूरी पोषक तत्व होते हैं। लेकिन कई लोगों के गार्डन में लगा धनिया का पौधा हरे होने की बजाय पीले निकलने लगते हैं।

एक या दो बार ही गार्डन में पत्ते हरे निकलते हैं। इसके बाद पत्ते पीले आने लगते हैं। ऐसे में लोग इस समस्या को समझ नहीं पाते और धनिया खराब समझकर फेंक देते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको धनिया के पत्ते पीले होने का कारण बताएंगे। अगर समय रहते इसे संभाल लेंगे, तो आपको परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

क्यों हो जाती हैं पीली पत्तियां

dhaniya

धनिया के पत्तों के पीले होने के कई कारण हो सकते हैं। पत्तियां पीले होने पर आप समझ सकते हैं कि आपके गार्डन में लगे पौधे को कोई परेशानी है।

इसे ज़रूर पढ़ें- पौधों में चाहिए ज्यादा फल और फूल तो अपनाएं ये आसान गार्डनिंग हैक्स

अधिक पानी देना

coriander

धनिया के पौधे में पानी कितना देना चाहिए, इसके बारे में लोगों को जानकारी कम होती है। लोग अपने गार्डन में सब्जियां तो उगा देते हैं, लेकिन अधिक उपज होने के लिए वह पौधे में अधिक पानी देने लगते हैं। उन्हें लगता है कि अगर पौधे को पानी अधिक देंगे, तो यह अधिक खिलेगा और बढ़ेगा। लेकिन कई पौधे अधिक पानी की मात्रा सह नहीं पाते। इसकी वजह से ही पौधे की जड़ें अंदर से सड़ने लगती है और इसके पत्ते पीले होने लगते हैं।

  • शुरू में आपको धनिया के पत्ते पीले होते नजर आएंगे। इसके बाद धीरे-धीरे यह काले होकर सुख भी सकते हैं।
  • इसके अलावा यह भी हो सकता है कि पत्ते पीले होने के बाद झड़ जाए।
  • इसलिए पौधे को उतना ही पानी दें, जितना उसे जरूरत है।

सूरज की रोशनी

tips to care coriander leaves turning

धनिया के पत्तों के पीले होने का एक कारण सूरज की रोशनी भी है। अगर पौधे को पूरे दिन तेज मात्रा में धूप मिलेगी, तो इसके पोषक तत्व और ऊर्जा सूरज की रोशनी खींच लेती है। जिस तरह मनुष्य अगर धूप में ज्यादा देर तक रहते , तो कमजोर फील करता है। ऐसा ही पौधे के साथ भी है।

अगर पौधे की जड़े सुख गई हैं और धूप पूरे दिन सीधी पड़ रही है, तो पत्ते पीले हो जाते हैं। वैसे तो धनिया के पत्तों को अच्छी उपज के लिए धूप की जरूरत होती है, लेकिन गर्मियों के मौसम में खास ख्याल रखना चाहिए।

पोषक तत्वों की कमी

एक बार धनिया उगाने के बाद आप अपने पत्ते तोड़ लिए। अब आप दूसरी बार फिर से पत्ते आने का इंतजार कर रहे हैं, तो आपको पौधे को हल्के मात्रा में खाद देना चाहिए। आप ऑर्गेनिक खाद का इस्तेमाल करें। ध्यान रखें कि अगर आप गमले से कई बार धनिया तोड़ चुके हैं, तो आपको मिट्टी को खाद देना चाहिए।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepi

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP