Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    सब्जियां उगाने का शौक रखते हैं तो गर्मियों में अपने गार्डन में लगाएं ये पौधे

    गार्डनिंग का शौक है तो आप भी गर्मियों के मौसम में आसानी से इन सब्जियों को उगा सकते हैं। आइए जानते हैं।
    author-profile
    Published - 11 May 2022, 18:15 ISTUpdated - 11 May 2022, 18:31 IST
    vegetables to grow in summer in hindi

    आजकल सभी लोग प्लांट लगाने का शौक रखते हैं। खासकर हरी सब्जियों को गार्डन में लगाना लोग बेहद पसंद करते हैं। इससे गार्डन भी हरा-भरा रहता है और ताजी सब्जियां भी खाने को मिलती रहती हैं। ऐसे में अगर आप भी गार्डनिंग का शौक रखते हैं और गर्मियों के इस मौसम में भी हरी सब्जियां उगाना चाहती हैं तो आप इन सब्जियों को आसानी से उगा सकते हैं।    

    1बैंगन का पौधा

    vegetables to grow in summer brinjel inside

    वैसे तो बैंगन की सब्जी अधिक लोग खाना पसंद नहीं करते हैं, लेकिन अगर आपको बैंगन का भरता पसंद है तो फिर आपको इस गर्मी के मौसम में इसका पौधा ज़रूर लगाना चाहिए। एक पौधे में लगभग तीन से चार किलो बैंगन अमूमन निकल जाते हैं। बैंगन के पौधे को आप गमला में या फिर ऐसे भी लगा सकते हैं।

    2खीरा का पौधा

    vegetables to grow in summer khira inside

    गर्मी के मौसम में खीरा को सेहत के लिए बेहतरीन आहार माना जाता है। इसके जूस को भी सेहत के लिए बेस्ट माना जाता है। खीरा को आप सलाद में भी शामिल कर सकते हैं। इसे भी आप गमला में लगा सकते हैं। 

    3सफेद प्याज का पौधा

    vegetables to grow in summer onion inside

    ग्रेवी वाली सब्जी बिना प्याज के टेस्टी नहीं होती है। हालांकि, ये ज़रूरी नहीं कि सफ़ेद प्याज से ही सब्जी का टेस्ट सही होता है, लेकिन गर्मी में मौसम में इसे आसानी से गमले में उगाया ज़रूर जा सकता है। ऐसे में अगर आप गार्डन में प्याज उगाना चाहते हैं तो आप सफ़ेद प्याज को उगा सकते हैं।

    इसे भी पढ़ें: बीजों के अलावा पत्तों से भी उगा सकते हैं यह पौधे, जानिए

    4सीताफल का पौधा

    vegetables to grow in summer inside

    दिल्ली, बिहार और उत्तर प्रदेश आदि शहरों के लोग सीताफल की सब्जी खूब पसंद करते हैं। खासकर, सरसों मसाला के साथ सीताफल की सब्जी खाने का एक अलग ही मज़ा होता है। ऐसे में आप गर्मी के मौसम में किसी सब्जी को उगाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको इसका पौधा ज़रूर लगाना चाहिए।

    5भिंडी का पौधा

    vegetables to grow in summer bhindi inside

    मुझे तो भिंडी की भुजिया या सरसों मसाला में तैयार भिंडी की सब्जी बेहद पसंद है। शायद, आपको भी ज़रूर पसंद हो। अगर पसंद है तो आप भी गर्मी के मौसम में भिंडी का पौधा गार्डन में लगा सकते हैं। तीन से चार महीने में पौधे में आपको फल दिखाई देने लगेंगे। इस पौधे की देखभाल के लिए खाद और नेचुरल कीटनाशक स्प्रे का छिड़काव करते रहे।

    6टमाटर का पौधा

    vegetables to grow in summer tamatar inside

    टमाटर एक ऐसी चीज है जिसके इस्तेमाल से भोजन का स्वाद लाजवाब भी हो सकता और नहीं डाला जाए तो भोजन का स्वाद बिगड़ भी सकता है। कई लोग टमाटर की चटनी, टमाटर का सॉस आदि खाना खूब पसंद करते हैं। गर्मी के मौसम में चेरी टमाटर या नॉर्मल टमाटर का भी पौधा भी लगा सकते हैं। टमाटर का पौधा लगाने के लिए बीज को आप बीज भंडार से भी ख़रीदे।

    इसे भी पढ़ें: सेहतमंद अंजीर का पौधा लगाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

    7हरी मिर्च का पौधा

    vegetables to grow in summer green chilly inside

    किचन में सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाली चीजों में से एक है हरी मिर्च। हरी मिर्च के बिना सब्जी, चटनी आदि कई रेसिपी तैयार ही नहीं हो सकती है। हरी मिर्च का पौधा गर्मी में आप आसानी से लगा सकते हैं। समय पर खाद, पानी और कीटनाशक स्प्रे का छिड़काव करते रहने पर एक पौधा में एक से दो किलो हरी मिर्च निकल जाती है।

    8कद्दू का पौधा

    vegetables to grow in summer inside

    गार्डन में गर्मियों के मौसम में आसानी से उगाने के लिए कद्दू का पौधा भी एक बेस्ट पौधा है। इसे उगाने में आपको अधिक मेहनत करने की ज़रूरत भी नहीं है। एक बार पौधा लगाने और खाद डालने के बाद पौधा अपने आप बड़ा हो जाता है। इसे आप गमला में लगाकर छत पर भी रख सकते हैं।

    9कॉर्न का पौधा

    vegetables to grow in summer corn inside

    अगर आप मक्का का भुट्टा पसंद करते हैं तो फिर आपको गार्डन में मक्का का पौधा गार्डन में ज़रूर लगाना चाहिए। आप एक किस्म का नहीं बल्कि कई किस्म का पौधा लगा सकते हैं। जैसे- स्वीट कॉर्न, पॉपकॉर्न और लिंट कॉर्न क का पौधा लगा सकते हैं। पौधा लगाने के बाद समय पर पानी और खाद देना बहुत ज़रूरी है तभी पौधे में फल होगा।

    अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।