मोबाइल वॉलपेपर से जुड़े वास्‍तु टिप्‍स

अपने मोबाइल की स्‍क्रीन पर वॉलपेपर सेट करने से पहले जरूर पढ़ लें ये आर्टिकल।

Anuradha Gupta
wallpapers  that  bring  good  luck

आधुनिकता के जमाने में मोबाइल फोन न केवल सभी की जरूरत बन गया है, बल्कि मोबाइल की सभी को आदत भी लग गई है। ऐसे में बच्‍चों से लेकर बड़े-बुजुर्गों तक सभी के पास मोबाइल होता है। मोबाइल के बारे में अगर बात की जाए तो बहुत सारे विषय हैं, जिन पर चर्चा की जा सकती है मगर सबसे ज्‍यादा रोचक विषय है मोबाइल का वॉलपेपर।

अपने मोबाइल की स्‍क्रीन को खूबसूरत दिखाने के लिए हर कोई लुभावने वॉलपेपर लगता है, मगर क्‍या आप जानते हैं कि मोबाइल का वॉलपेपर आपके जीवन को तरह-तरह से प्रभावित कर सकता है। वास्‍तु के हिसाब से यदि आप उचित वॉलपेपर अपने मोबाइल में सेट करते हैं, तो आपको इसके कई वास्‍तु लाभ भी मिल सकते हैं।

चलिए हम आपको बताते हैं कि वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार आपको अपने मोबाइल में कैसा वॉलपेपर लगाना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें: Vastu Tips: आर्थिक लाभ और सुख-समृद्धि देगा गुड़हल का फूल, जानें कैसे

Phone  Wallpaper  According  To  Vastu

ये वॉलपेपर करेगा धन की वर्षा

  • अपने मोबाइल में आप 'ब्‍लेसिंग बुद्धा' की तस्‍वीर वाला वॉलपेपर लगाएं। आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होने के साथ-साथ यह आपकी करियर ग्रोथ (करियर की ग्रोथ के लिए अपनाएं टिप्‍स) के लिए भी अच्‍छा रहेगा।
  • अगर आप अच्‍छी जॉब या फिर प्रमोशन के इंतजार में हैं, तो आपको अपने मोबाइल में कोई ऐसी तस्‍वीर लगानी चाहिए, जिसमें हरियाली नजर आए। आपको बता दें कि हरा रंग सफलता को अपनी ओर आकर्षित करता है।
  • अगर आप धन की कमी महसूस कर रहे हैं, तो आपको अपने मोबाइल फोन में बैठी हुई देवी लक्ष्‍मी की तस्‍वीर को वॉलपेपर के रूप में सेट करना चाहिए। गौरतलब है, देवी लक्ष्‍मी को धार्मिक शास्‍त्रों में धन की देवी कहा गया है।

सफलता पाने के लिए लगाएं ये वॉलपेपर

  • अपने मोबाइल में कोई ऐसा वॉलपेपर लगाएं, जिसमें आप किसी व्‍यक्ति को सीढ़ी पर एक-एक कदम बढ़ाते हुए देख पाएं। इस तरह का वॉलपेपर आपके मन के अंदर यह आशा जगाता कि धीरे से ही सही सफलता जरूर हासिल होगी।
  • आप अपने मोबाइल में कोई खूबसूरत सी चाभी का चित्र भी लगा सकती हैं। चाभी का चित्र इस बात का संकेत देता है कि जल्‍दी ही आपके किस्‍मत का भी ताला खुलने वाला है।
  • अपने मोबाइल में आप 7 भागते हुए सफेद घोड़ों का चित्र भी लगा सकती हैं। यह चित्र भी बहुत शुभ माना गया है। आपको बता दें कि 7 अंक शास्त्रों के अनुसार 7 अंक सार्वभौमिक और प्राकृतिक है। इस तस्‍वीर को देख कर आप अंदर से सकारात्‍मक महसूस करते हैं और आपको तरक्‍की भी जल्‍दी मिलती है।
Mobile  Phone  ke  Liye  Lucky  Wallpaper

शादी और रिलेशनशिप के लिए लकी रहेगा ये वॉलपेपर

  • अपने पार्टनर के साथ अगर आप प्रेम को बढ़ाना चाहते हैं, तो अपने मोबाइल में राधा-कृष्‍ण का चित्र वॉलपेपर के रूप में सेट करें। आप केवल बांसुरी या फिर मोर पंख की तस्‍वीर भी मोबाइल में लगा सकती हैं।
  • यदि आप अपने पार्टनर के साथ ज्‍यादा से ज्‍यादा रोमांटिक होना चाहते हैं, तो आपको अपने मोबाइल में लाल गुलाब की तस्‍वीर लगानी चाहिए।
  • यदि आपकी शादी में बाधा आ रही है, तो आपको अपने मोबाइल में गुलाबी फूल का चित्र वॉलपेपर के रूप में सेट करना चाहिए।

मन की शांति के लिए लगाएं ये वॉलपेपर

  • मन की शांति के लिए आप अपने मोबाइल के वॉलपेपर में बरसता हुआ पानी की तस्‍वीर लगा सकते हैं। पानी की प्रकृती शीतल होती है और यह आपके मन को भी शांत करता है।
  • आप अपने मोबाइल में बहती हुई नदी की तस्‍वीर भी लगा सकती हैं। नदी देख कर भी मन को शांति मिलती है।
  • आप अपने मोबाइल में योग की किसी मुद्रा की तस्‍वीर भी लगा सकती हैं। इससे भी आपको बहुत सुकून मिलेगा।

उम्‍मीद है कि आपको यह जानकारी बहुत पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही ऐसे और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock

Disclaimer