Astro Tips: शादी में आ रही अड़चन दूर करने के उपाय, पंडित जी से जानें

लड़की हो या लड़का शादी में आ रही बाधाओं से परेशान हैं, तो पंडित जी द्वारा बताए गए इन उपायों को एक बार जरूर आजमा कर देखें। 

astro  tips  for  marriage
astro  tips  for  marriage

हिंदू धर्म एवं संस्कृति में विवाह को बहुत महत्व दिया गया है। यह एक ऐसा संस्‍कार है, जिससे दो आत्माओं का मिलन होता है और वह एक बंधन में बंध कर पवित्र रिश्ते को जन्‍म देती हैं। इसलिए शादी के सुंदर ख्वाब हर कोई देखता है। मगर कई बार ऐसा होता है कि शादी की उम्र हो जाने पर भी यह सपना अधूरा रह जाता है।

कभी कुंडली नहीं मिलती है तो कभी राशि मिलान नहीं होता है। इस स्थिति में सपने तो चकनाचूर हो ही जाते हैं, साथ ही दिल भी टूट जाता है। इसलिए शादी में आ रही अड़चन को दूर करने के लिए व्यक्तिगत प्रयासों के साथ ही ज्‍योतिष शास्‍त्र में बताए गए उपायों का सहारा लेना भी जरूरी होता है।

तो चलिए आज हम भोपाल के ज्योतिषाचार्य एवं हस्तरेखार्विंद विशेषज्ञ शास्त्री विनोद सोनी पोद्दार से शादी में आ रही बाधाओं को दूर करने के कुछ आसान उपाय जानते हैं-

Tips  To  Get  Married  Quickly

शादी के लिए सबसे अच्‍छा राशि मिलान

  • मेष- मेष, कर्क, कुंभ, तुला, मीन
  • वृषभ- मिथुन, वृश्चिक,मकर
  • मिथुन- मीन, कन्या, वृषभ
  • कर्क- मेष
  • सिंह- सिंह
  • कन्या- मिथुन
  • तुला- मेष
  • वृश्चिक- वृषभ
  • धनु- धनु
  • मकर- वृषभ
  • कुंभ- मेष
  • मीन- मेष, मीन

राशि अनुसार उपाय जानें

पंडित जी बताते हैं कि विवाह में अड़चन आ रही हैं तो आप राशि अनुसार यह उपाय कर सकते हैं-

मेष: मेष राशि के जातक शिवालय में माता गौरी पर गुड़ चढ़ाएं और फिर उसे प्रसाद के तौर पर खाएं।

वृषभ: वृषभ राशि के जातक शिवालय में माता गौरी पर सिंदूर चढ़ा पीपल का पत्ता अपने पास रखें।

मिथुन: मिथुन राशि के जातकों को शिवालय में माता गौरी पर चढ़ी जलेबी बच्चों में बाटनी चाहिए।

कर्क: कर्क राशि के जातकों के विवाह में अड़चन आ रही है तो पीपल के पत्ते पर सिंदूर लगाकर मंगला गौरी पर चढ़ाएं।

सिंह: सिहं राशि वाले विवाह में आ रही अड़चन को दूर करने के लिए देवी मंगला गौरी पर लाल धागा चढ़ाएं।

कन्या: कन्‍या राशि के जातकों को “ॐ गौरी शंकराय नमः” मंत्र का जाप करने से अच्‍छा जीवनसाथी मिलता है और शादी में आ रही बाधाएं टल जाती हैं।

तुला: देवी मंगला गौरी पर चढ़ी मसूर की दाल के दाने अपने पास रखें 5 दिन बाद उनका किसी पवित्र नदी में विसर्जन करें।

वृश्चिक: वृश्चिक राशि के जातकों की शादी में देरी हो रही है, तो शाम के समय पूजाघर में चमेली के तेल का दीपक जलाने से उन्‍हें फायदा होगा।

धनु: मंगला गौरी स्तोत्र का पाठ करें, ऐसा करने पर विवाह जल्‍दी होगा।

मकर: मकर राशि के जातकों को शादी में आ रही बाधा को टालने के लिए देवी मंगला गौरी पर लाल चुनरी चढ़ानी चाहिए।

कुंभ: पान के पत्ते पर सिंदूर लगाकर देवी मंगला गौरी पर चढ़ाएं। इससे विवाह भी शीघ्र होगा और दांपत्य जीवन भी अच्‍छा बना रहेगा।

मीन: किसी भी देवी के मंदिर में जाकर देवी पर सिंदूर चढ़ाएं, ऐसा करने पर जल्‍दी विवाह हो जाएगा।

इसे जरूर पढ़ें: कैसा होता है उन लोगों का व्‍यक्तित्‍व जिनकी नाक पर होता है तिल

mantra  to  chant  for  getting  married

विवाह में अड़चन दूर करने के कुछ अन्य उपाय

    • 16 सोमवार के व्रत रख कर भी विवाह में आ रही अड़चन को दूर किया जा सकता है। मगर यह व्रत आपको देव सोनी एकादशी से देवउठनी एकादशी के बीच ही रखना चाहिए, तब ही उसका फल प्राप्त होता है।
    • 16 सोमवार के व्रत की तरह आप जगत पिता विष्णु जी के 16 गुरुवार के व्रत भी रख सकती हैं। यह व्रत भी आपको देव सोनी एकादशी से देवउठनी एकादशी के बीच रखना चाहिए।
    • अगर कन्या के विवाह में बाधा आ रही है तो रविवार को किसी विवाहित महिला को मेहंदी और सिंदूर का दान करें।
    • दुल्हन की मेहंदी से कुछ भाग निकाल कर अपनी मेहंदी में डाल कर उसे हाथों पर रचा लें। इससे भी विवाह जल्दी हो जाता है।
    • सोते वक्त अपने बिस्तर के नीचे या आसपास कोई भी गंदी वस्तु, खराब बर्तन या फिर जूते आदि रखकर न सोएं

कितने गुण मिलना है शुभ

शादी के लिए लड़का और लड़की के कम से कम 28 से 33 गुणों का मिलना अच्‍छा माना गया है। इसमें विशेष रूप से भकूट के 7 गुण जरूर देख लेने चाहिए।

विवाह में बाधा दूर करने वाले मंत्र

इन मंत्रों का जाप कोई भी राशि का जातक शादी में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए कर सकता है।

  1. ॐ ऐं ह्रीं क्लीं मम कृष्णाय विवाह बाधा नाश नाशय
  2. ॐ श्री कृष्णाय आकर्षय नम:
  3. ॐ ऐं ह्लीं गौरी पार्वती कार्य सिद्धि करिष्यते नमः

अगर आपकी शादी में अड़चन आ रही है तो आप पंडित जी द्वारा बताए गए इन आसान उपायों को एक बार जरूर अपना कर देखें। यह लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही इसी तरह धर्म, वास्‍तु और राशियों पर आधारित रोचक जानकारी पाने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP