herzindagi
kids from using phones late at night

देर रात तक बच्चे चलाते रहते हैं फोन? इन तरीकों से बदलें उनकी आदत

यदि आपका बच्चा भी रात भर मोबाइल चलाता है और इस कारण वह देर से सोता है तो आप इसकी आदत को बदलने के लिए यहां दिए गए कुछ तरीके अपना सकती हैं। जानते हैं, इन तरीकों के बारे में...
Editorial
Updated:- 2025-10-03, 18:13 IST

जब बच्चा रोता है तो माता-पिता खुद ही उसके हाथों में मोबाइल दे देते हैं, जिससे वो चुप हो जाए, लेकिन जब वह बड़ा होने लगता है तो मोबाइल चलाना उसकी आदत हो जाती है और उसके हाथों से मोबाइल छुड़ाना मुश्किल हो जाता है। बता दें कि जैसे-जैसे समय बीतता है वैसे-वैसे यह मोबाइल कब उसकी परेशानी की वजह बन जाती है, पता ही नहीं चलता। यदि आपका बच्चा देर रात तक मोबाइल चलाता है तो यहां दिए गए कुछ तरीके आपके बेहद काम आ सकते हैं। जानते हैं, इन तरीकों के बारे में... 

मोबाइल की आदत को कैसे छुड़ाएं?

  • बच्चों को समझाएं कि रात का वक्त फैमिली टाइम होता है। ऐसे में वह इस वक्त मोबाइल ना चलाएं। अगर बच्चा नहीं मानता है तो आप उसके सामने ही एक दूसरे से बातें करना शुरू करें। खासतौर पर बच्चों से जुड़ी बातें। इससे बच्चों का ध्यान मोबाइल से हटकर आपकी बातों की तरफ जाएगा।

2 (46)

  • आप बच्चों को रात के वक्त कुछ सिचुएशन भी दे सकती हैं और उस सिचुएशन के आधार पर सवाल भी पूछ सकती हैं। इससे बच्चे का ध्यान मोबाइल से हटकर आपके सवालों पर जाएगा और वह उसका उत्तर ढूंढने में लग जाएगा।
  • आप बच्चों को रात को सोने से पहले कहानी भी सुना सकती हैं। फिक्शन स्टोरी के अलावा बच्चों को हमारे देश के महापुरुष, जिन्होंने बलिदान दिया है, उनकी कहानी सुनाएं, जिससे बच्चा न केवल प्रेरित होगा बल्कि उनकी तरह बनने के लिए उत्सुक भी रहेगा।
  • आप रात के वक्त बच्चों के साथ क्राफ्टिंग भी कर सकती हैं। इससे भी न केवल बच्चे का ध्यान मोबाइल से हटेगा बल्कि वो क्रिएटिव भी बनेगा।

इसे भी पढ़ें - बच्चों के साथ माता-पिता भी खेल सकते हैं ये इनडोर और आउटडोर गेम्स, घर पर ऐसे करें क्वालिटी टाइम स्पेंड

  • यदि आपके बच्चे को संगीत का शौक है तो आप अपने बच्चों के साथ रात के वक्त गाने सुन सकती हैं, डांस कर सकती हैं या इंस्ट्रूमेंट प्ले कर सकती हैं। ऐसा करने से बच्चा मोबाइल की तरफ कम जाएगा।

1 (48)

  • आप अपने बच्चों को रात को मोबाइल का देकर उनके साथ कोई मूवी या सीरीज देख सकती हैं। उदाहरण के रूप में आप अपने बच्चों के साथ कोई ऐसी वेब सीरीज देखें, जिसमें नीचे अंग्रेजी में कैप्शन आते हैं, और आप उन कैप्शन को बुलवा भी सकती हैं। इससे न केवल रीडिंग पावर अच्छी होगी आपका बच्चे की स्किल्स भी बढ़ेंगी।    

नोट - माता-पिता को कम उम्र में बच्चों को फोन नहीं देना चाहिए। अगर आप बच्चों को मोबाइल दे भी रही हैं तो इसके लिए आप समय निर्धारित कर लें और उस समय के बाद यदि बच्चा मोबाइल चलाता है तो आप उन्हें पनिशमेंट भी दे सकती हैं।

इसे भी पढ़ें - ये 5 संकेत बताते हैं कि आपका बच्‍चा स्‍ट्रेस में है, एक्‍सपर्ट से जानें तनाव दूर करने के तरीके

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Images: freepik. com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।