Vastu Tips: बेडरूम में रखती हैं ड्रेसिंग टेबल तो ध्यान रखें ये बातें

घर के बेडरूम में अगर आप ड्रेसिंग टेबल रखती हैं तो आपको वास्तु का विशेष ध्यान रखना चाहिए, जिससे घर की सुख समृद्धि बनी रहे। 

dressing table vastu rules and tips
dressing table vastu rules and tips

हमारे घर में कोई भी चीज यदि यथास्थान रखी जाती है तो घर के सदस्यों के लिए शुभ माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि वास्तु के नियमों का पालन करते हुए यदि कोई भी वस्तु आपके घर में रखी जाती है तो सदैव सुख समृद्धि बनी रहती है। उसी तरह घर के बेडरूम में भी कुछ चीजों का वास्तु अनुसार होना आवश्यक माना जाता है।

ऐसी ही चीजों में से एक है बेडरूम में रखी हुई ड्रेसिंग टेबल। ऐसी मान्यता है कि बेडरूम में अगर आप ड्रेसिंग टेबल रखती हैं तो आपको कुछ विशेष बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए जिससे घर में वास्तु दोष न हो सके।

खासतौर पर यदि आप विवाहित हैं तो आपको बेडरूम में ड्रेसिंग टेबल रखते समय वास्तु के सभी नियमों का पालन करना चाहिए, जिससे घर में समृद्धि और आपसी प्रेम बना रहे। आइए Life Coach और Astrologer Sheetal Shaparia से जानें बेडरूम में ड्रेसिंग टेबल रखने के वास्तु नियमों के बारे में।

1- बेडरूम में यदि आप ड्रेसिंग टेबल रख रही हैं तो आपको ऐसी टेबल रखनी चाहिए जिसमें लगा हुआ शीशा आपके बेड के ठीक सामने न हो। कपल के बैडरूम में भूलकर भी ड्रेसिंग टेबल सोने की दिशा के सामने न रखें।

सोते समय आपका या बिस्तर का प्रतिबिंब ड्रेसिंग टेबल के शीशे में नहीं दिखना चाहिए। ड्रेसिंग टेबल में लगा हुआ दर्पण इस क्षेत्र में नकारात्मक प्रभाव पैदा कर सकता है और आपसी झगड़ों का कारण बन सकता है।

इसे जरूर पढ़ें: घर की सुख समृद्धि के लिए ध्यान रखें बेडरूम के ये 20 वास्तु टिप्स

dressing table in bedroom

2- यदि आपके घर में ड्रेसिंग टेबल रखने की जगह नहीं है और इसे बेडरूम में रखना ही एक मात्र विकल्प है, तो सोते समय इसके शीशे को किसी कपड़े से ढक दें।

3- बेडरूम में कभी भी दक्षिण-पश्चिम (घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में न रखें ये चीजें) की दीवार में ड्रेसिंग टेबल न रखें। ये आपके घर में वास्तु दोष का कारण बन सकती है। बेडरूम में रखी ऐसी ड्रेसिंग टेबल की दिशा पार्टनर के साथ झगड़े का कारण बन सकती है।

4- बेडरूम में ओवल या गोल आकार की ड्रेसिंग टेबल रखने से बचें। इस आकार की ड्रेसिंग टेबल घर के लिविंग रूम में रखी जा सकती है या फिर आप इसे गेस्ट रूम में भी रख सकती हैं। लेकिन बेडरूम में ये नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है।

5- कभी भी आपको बेडरूम में ऐसी ड्रेसिंग टेबल नहीं रखनी चाहिए जिसका शीशा टूटा हुआ हो या फिर जो कहीं से भी टूटी-फूटी हो। इस तरह की ड्रेसिंग टेबल रिश्तों में दरार डाल सकती है।

dressing table vastu in bedroom

6- बेडरूम में रखी ड्रेसिंग टेबल के लिए पूर्व दिशा सबसे आदर्श मानी जाती है और ये आपसी रिश्तों को जोड़ती है। यदि आप बेडरूम में ड्रेसिंग टेबल रखती हैं तो इसी दिशा में रखें।

इसे जरूर पढ़ें: Vastu Tips: घर में ड्रेसिंग टेबल रखने की सही जगह बदल सकती है आपकी किस्मत, जानें कैसे

7-कभी भी बेडरूम की दक्षिण दिशा में ड्रेसिंग टेबल न रखें। ये दिशा वैवाहिक जीवन में दरार डाल सकती है। इससे आपके बीच में बिना वजह झगड़े बढ़ सकते हैं।

8- बेड के ठीक बगल में ऐसी ड्रेसिंग टेबल रखी जा सकती है जिसका शीशा बहुत बड़े आकार का हो, लेकिन इसमें बेड न दिखाई दें।

9- बेडरूम में आपको ड्रेसिंग टेबल को कभी भी पश्चिम दिशा में नहीं रखना चाहिए क्योंकि यह आपके मन में सदैव असंतुष्टि का भाव लाता है। इससे आप जो भी काम करते हैं उसमें समस्याएं आती हैं।

dressing table in bedroom vastu tips by expert

10- ड्रेसिंग टेबल को उत्तर दिशा की दीवार में रखने से आप अपने आपको ज्यादा ऊर्जावान महसूस कर सकते हैं और सफलता हासिल कर सकते हैं।

11- ड्रेसिंग टेबल बेडरूम में ऐसे स्थान पर भी न रखें जिसके शीशे में आपको बाथरूम की छवि दिखाई दे।

12- बेडरूम में ड्रेसिंग टेबल रखते समय ध्यान रखें कि इसका रंग काला नहीं होना चाहिए। ये आपसी झगड़ों का कारण बन सकता है।

यदि आप बेडरूम में ड्रेसिंग टेबल रखती हैं तो इन नियमों का पालन जरूर करें, जिससे किसी प्रकार का वास्तु दोष न हो। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Recommended Video

Image Credit: pixabay.com, freepik.com

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP