herzindagi
bathroom saaf karne ke tarike

गंदी टाइल्स को रगड़-रगड़ कर थक गए हैं हाथ? इंटरनेट पर वायरल यह ट्रिक आएगी काम, बस सफाई से पहले लगाएं इन 3 चीजों का पेस्ट

Dirty Tiles Cleaning Hacks: अक्सर बाथरूम की टाइल्स पर साबुन के दाग और शैंपू के निशान पड़ जाते हैं, जो धीरे-धीरे जिद्दी दाग में बदल जाते हैं, जिन्हें बाद में साफ करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। अगर आपके टाइल्स की चमक गायब हो गई है, तो आप इंटरनेट पर वायरल यह ट्रिक आपके लिए वरदान साबित हो सकती है। नीचे देखें क्या है ट्रिक-  
Editorial
Updated:- 2025-09-18, 12:02 IST

Easy Hack To Clean Tiles: बाथरूम घर का वह हिस्सा है, जिसका इस्तेमाल हम सभी रोजाना करते हैं। लेकिन जब बात सफाई की आती है, तो वह हफ्ते में एक से दो बार करते हैं। अब ऐसे में टाइल्स के किनारे पर धीरे-धीरे गंदगी जमा होने लगती है, जिसके कारण ये बाद में जिद्दी दाग बन जाते हैं, जो बाद में हटाने का नाम नहीं लेते हैं। अब इन्हें साफ करने के लोग घंटों इन्हें रगड़ते या साफ करते हैं, लेकिन इसके बाद भी कुछ खास फर्क नजर नहीं आता है।  अब ऐसे में लोग बाजार में मिलने वाले केमिकल क्लीनिंग प्रोडक्ट्स खरीद कर लाते हैं, जो कई बार जेब पर एक्स्ट्रा खर्च की तरह काम करता है। क्या आप जानते हैं कि घर में रखी कुछ साधारण चीजों की मदद से भी आप अपनी टाइल्स को चमका सकती हैं। जी हां, घर में रखी चीजों की मदद से। इंटरनेट पर एक ऐसी ट्रिक बहुत वायरल हो रही है, जिसमें किचन में रखी 3 चीजों का पेस्ट बनाकर आप टाइल्स को चमका सकती हैं।

इस लेख में आज हम आपको इसी ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं। यह पेस्ट न सिर्फ टाइल्स पर लगे जिद्दी दाग-धब्बों को हटाता है, बल्कि इसकी मदद से आप नल और बेसिन पर लगे दागों को भी हटा सकती हैं।

गंदी टाइल्स को कैसे साफ करें? (How to clean Bathroom Tiles)

bathroom tile cleaning tips

बाथरूम की टाइल्स अगर सफेद या हल्के रंग की है, तो इस पर जमा होने वाली थोड़ी सी भी गंदगी इनके हाल को बेहाल कर देती है। ऐसे में इन दागों को हटाने के लिए कई बार इन्हें घंटों तक रगड़ना पड़ जाता है। खासतौर से अगर आपने उन्हें कई हफ्तों से साफ नहीं किया है। हालांकि अब ऐसे में ज्यादा परेशान या पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है, आप केवल किचन में रखी कुछ चीजों से इसे चमका सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- इन 3 टिप्स को फॉलो कर किचन टाइल्स ग्राउट को करें आसानी से साफ

जरूरी सामान

  • नमक -5-6 चम्मच
  • टूथपेस्ट
  • टाटरी पाउडर- 4 चम्मच
  • गर्म पानी-2 लीटर
  • ब्रथ

टाइल्स साफ करने के लिए कैसे बनाएं पेस्ट?

bathroom tile cleaning hacks

  • टाइल्स पर जमा जिद्दी गंदगी की छुट्टी करने के लिए एक बर्तन में 1-2 लीटर पानी गर्म कर लें।
  • अब एक कटोरी में आधा गिलास पानी में नमक, टूथपेस्ट और टाटरी पाउडर को डालकर 2 मिनट मिलाएं।
  • इसके बाद इसमें टूथपेस्ट डालकर चम्मच की मदद से घोलें।
  • फिर खराब टूथब्रश से पेस्ट में डुबोकर टाइल्स के जमा जिद्दी दागों पर लगाएं।
  • इसके बाद 5-10 मिनट के लिए छोड़ दें।

यह विडियो भी देखें

टाइल्स साफ करने के लिए कैसे करें इस पेस्ट का इस्तेमाल?

easy hacks to clean white tiles

  • टाइल्स पर लगे पेस्ट को सूखने तक इसे छोड़ दें।
  • इसके बाद गर्म किए गए पानी को थोड़ा-थोड़ा डालते हुए रगड़े।
  • ध्यान दें, जो दाग ज्यादा जिद्दी है, उस पर अलग से 1 चम्मच टाटरी डालें।
  • फिर 2 मिनट छोड़ने के बाद इसे ब्रश से रगड़ें।
  • बाद में पानी की मदद से धुलकर साफ करें।

इसे भी पढ़ें- बाथरूम की टाइल्स साफ करने के बाद भी रहती है चिपचिपी, तो पानी में मिलाएं बस एक चीज

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

FAQ
टाइल्स को चमकाने के लिए क्या करें?
टाइल्स को चमकाने के लिए आप टाटरी पाउडर का पेस्ट लगा सकती हैं।
टाइल्स पर लगे काले दाग को कैसे हटाएं?
टाइल्स पर लगे काले दाग को हटाने के लिए आप गर्म पानी और डिटर्जेंट के घोल का इस्तेमाल कर सकती हैं।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।