सर्दियों में गीले कपड़ों से आती है मछली जैसी बदबू, इन हैक्स से मिनटों में करें दूर

how to remove musty smell from clothes: सर्दियों के मौसम में धूप की कमी की वजह से क्या आपके भी कपड़ों से मछली जैसी गंदी बदबू आने लगी है। अगर आप भी कपड़ों की बदबू से जूझ रहे हैं, तो आप हमारे बताए हैक्स की मदद से कपड़ों की बदबू को दूर कर सकते हैं। 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-01-03, 17:02 IST
how to remove musty smell from clothes
How do you neutralize musty smell:सर्दियों का मौसम अपने साथ कई तरह की परेशानियां लेकर आता है। इस मौसम में धूप बहुत ही कम निकलती है। कई बार, तो काफी दिनों तक धूप के दर्शन ही नहीं होते। ऐसे में सबसे बड़ी चुनौती होती है कपड़े धोने की। इसकी वजह से कपड़े सूखते ही नहीं है। अगर कपड़ों को सही से धूप ना मिले, तो उनसे गंदी बदबू आने लगती है। कई बार धूप ना मिल पाने की वजह से कपड़ों से मछली जैसी बदबू आने लगती है। ऐसे कपड़ों को पहनकर बाहर निकलना आपको शर्मिंदा कर सकता है।

अगर सर्दियों में धूप ना निकल पाने की वजह से आपके कपड़ों से भी मछली जैसी बदबू आने लगती है, तो आप कुछ आसान हैक्स की मदद से इस बदबू से राहत पा सकते हैं। आइए जानें सर्दियों में कपड़ों की गंदी बदबू को दूर कैसे करें?

नीम का पाउडर आएगा काम

Neem powder will help

अगर सर्दियों में आपके कपड़ों से भी गंदी महक आने लगी है, तो ऐसे में नीम का पाउडर आपके काम आ सकता है। नीम में एंटीबैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण होते हैं, जो कपड़ों को बैक्टीरिया फ्री बनाते हैं। ऐसे में कपड़ों की बदबू को दूर करने के लिए आप उनमें नीम की ताजी पत्तियां और गोलियां भी रख सकते हैं।

वाइट विनेगर करें यूज

अक्सर कपड़ों के सूख जाने के बाद भी उनसे मछली जैसी स्मेल आने लगती है। ऐसे में धूप ना आने पर कपड़े धोते हुए उन्हें सफेद विनेगर की मदद से साफ करें। इससे कपड़ों से स्मेल नहीं आती। इसके अलावा इस हैक से कपड़ों की खुद की स्मेल भी दूर हो जाती है। इसके लिए कपड़ों को धोने के बाद पानी और सफेद विनेगर के घोल में डुबो लें और फिर उसे सुखाएं।

बेकिंग सोडा दिखाएगा असर

सर्दियों में कपड़ों का सुखाना चैलेंज से कम नहीं है। यदि सही धूप ना मिल पाने की वजह से कपड़े महकने लगे हैं, तो कपड़ों को धोने के बाद उन्हें बेकिंग सोडा से साफ करें। इसके लिए बेकिंग सोडा और पानी का घोल बनाएं। धुले हुए कपड़ों को इस घोल में भिगो लें। इसे 1 घंटे छोड़ने के बाद खुली जगह पर सूखने दें।

ड्रायर का करें इस्तेमाल

use dryer

अक्सर कपड़ों में नमी रह जाने के कारण उनसे गंदी महक आने लगती है। ऐसे में अगर धूप नहीं निकल रही है, तो आप ड्रायर की मदद से कपड़ों की एक्ट्रा नमी को कम कर सकते हैं। इस हैक से कपड़ों की हर तरह की स्मेल भी दूर हो सकती है।

यह भी देखें-कपड़े से आती है पसीने की बदबू, इन तीन तरीके से पाएं छुटकारा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Her Zindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP