leftover soap pieces reuse ideas

Leftover Soap Reuse Ideas: बचे हुए साबुन के टुकड़े का घर के इन कामों में करें इस्तेमाल, फेंकने की नहीं पड़ेगी जरूरत

Soap Reuse Ideas: अगर आपके बाथरूम या किचन में साबुन के टुकड़े बचे हुए हैं, तो इन्हें फेंकने के बजाय इसका इस्तेमाल घर के कामों में कर सकती हैं। नीचे जानिए तरीके-
Editorial
Updated:- 2025-12-10, 15:42 IST

Quick Reuse Ideas for Leftover Soap: साबुन का इस्तेमाल करने पर कुछ दिन के बाद वह घिस-घिस कर छोटे टुकड़े में बदल जाता है। अब ऐसे में इन्हें फेंकने के अलावा कोई और काम समझ नहीं आता है। अब ऐसे में इन्हें बाथरूम की ताड़ पर इधर-उधर डाल देते हैं, लेकिन आपको बता दें कि बेकार दिखने वाले ये टुकड़े आपके कई काम को आसान बनाने के साथ आपके खर्चों को भी कम कर सकते हैं। हो सकता है यह बात पढ़ने के बाद आपको अजीब लगे कि भला इतने छोटे टुकड़े का किन कामों में इस्तेमाल कर सकते हैं। पर आपको बता दें कि यह सच है। इन टुकड़ों को आप किचन से लेकर टॉयलेट रूम को साफ करने के लिए प्रयोग में ला सकती हैं। आज के इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि बचे साबुन के टुकड़े का क्या कर सकते हैं.

टॉयलेट के लिए बनाएं लिक्विड हैंड वॉश

leftover soap uses

बेकार साबुन के टुकड़े को फेंकने के बजाय इसकी मदद से आप लिक्विड हैंड वॉश बना सकती हैं। आमतौर पर हम सभी बाजार या मॉल से पैसा खर्च करके हैंडवॉश लेकर आते हैं, लेकिन यकीन मानिए इन टुकड़ों को कद्दूकस या पिघलाकर इसकी मदद से हैंडवॉश बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- Leftover Soap Reuse Ideas: बचा हुआ साबुन भी है बड़े कमाल की चीज, ऐसे करें इस्तेमाल; सफाई और खुशबू दोनों में आएगा काम

नमी के कारण कपड़ों से आने वाली बदबू को दूर करने का समाधान

leftover soap hacks

ठंड के कारण अक्सर कपड़ों की अलमारी से अजीब बदबू आने लगती है। इसे दूर करने के लिए आप साबुन के टुकड़े मददगार साबित हो सकते हैं। इसके लिए साबुन का पाउडर बनाकर उसमें कपूर और सिरका मिलाकर छोटी-छोटी गोलियां बनाकर रखें।

सिलाई में चॉक की जगह करें इस्तेमाल

साबुन के अलग-अलग रंग या कलर वाले टुकड़े को कद्दूकस करके उससे लंबी-लंबी चॉक बना सकती हैं। अगर नहीं, तो आप इन्हें सुखाकर कपड़े सिलते समय,  साबुन के एक छोटे टुकड़े का इस्तेमाल करके कपड़े पर मार्किंग कर सकती हैं। यह चाक की तरह काम करता है और आसानी से धुल जाता है।

काटने वाले जूतों की समस्या को दूर करने के लिए

नए जूते अक्सर एड़ी या उंगलियों के पास रगड़ते हैं, जिससे छाले पड़ जाते हैं। ऐसे में साबुन का एक टुकड़ा आपकी मदद कर सकता है। जूतों के उस अंदरूनी हिस्से पर साबुन के सूखे टुकड़े को रगड़ें जहाँ वह आपकी त्वचा से टकरा रहा है। साबुन की एक पतली परत चिकनाहट पैदा करती है और त्वचा को जूते की कठोर सतह से सीधे रगड़ने से बचाती है।

टॉयलेट की बदबू दूर करने के लिए करें इस्तेमाल

soap reuse ideas

रोजाना बाथरूम इस्तेमाल होने के कारण एक अजीब सी बदबू बनी रहती है। अब ऐसे में इस समस्या को खत्म करने के लिए लोग बाजार से बदबू दूर करने वाला टेबलेट खरीद कर लाते हैं। बता दें कि इसके बदले आप साबुन के टुकड़े का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए इसे साबुन के टुकड़े को नायलॉन जाली या पुराने जुराब में भरकर गांठ लगा दें। फिर साबुन के पाउच को टॉयलेट फ्लश टैंक के पास लटका दें।

इसे भी पढ़ें-  Leftover Soap Reuse: अरे रुकिए! बचे हुए साबुन के टुकड़ों को फेंके नहीं, बनाएं Toilet Cleaner

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Shutterstock

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।