herzindagi
Why couple is Called nibba nibbi

क्या आप जानते हैं इंटरनेट स्लैंग Nibba-Nibbi का मतलब?

इंटरनेट पर बहुत सारी स्लैंग आपको मिल जाएगी, लेकिन क्या आपको ये पता है कि इन शब्दों का मतलब क्या है?
Editorial
Updated:- 2022-11-25, 14:59 IST

अगर आप इंस्टाग्राम मीम्स या सोशल मीडिया ट्रोलिंग को देखती आई हैं तो आप कुछ इंटरनेट स्लैंग्स के बारे में जानती ही होंगी। हाल ही में एक शब्द निब्बा-निब्बी बहुत ही ज्यादा फेमस हो रहा है और कई मीम्स का हिस्सा बना हुआ है। इंस्टाग्राम रील्स में भी निब्बा-निब्बी का इस्तेमाल हो रहा है पर क्या आपको वाकई में पता है कि इस शब्द का मतलब क्या है?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सर्कुलेट हो रहा ये शब्द टीनएजर्स सबसे ज्यादा यूज कर रहे हैं। हाल ही में मेरी बात एक कलीग से हुई जिनकी टीनएज बेटी इस शब्द का इस्तेमाल काफी करती है और उन्हें इसके बारे में कुछ पता ही नहीं है। हो सकता है कि आपके साथ भी ऐसा ही कुछ मामला हो।

तो चलिए आज की डिक्शनरी से हम इसी शब्द को खोज कर निकालते हैं और जिस तरह आपको 'भाड़ में जाओ', 'हसबेंड' और 'वाइफ' शब्द का मतलब बताया है वैसे ही इसके बारे में भी समझाते हैं।

social media instagram reels nibba nibbi

इसे जरूर पढ़ें- क्या आप जानते हैं 'भाड़ में जा' शब्द का मतलब क्या होता है?

एक नहीं दो अलग-अलग शब्द हैं निब्बा-निब्बी

इसे आमतौर पर एक साथ ही इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन ये दोनों ही अलग-अलग शब्द हैं। दरअसल, निब्बा लड़के के लिए इस्तेमाल किया जाता है और निब्बी लड़की के लिए। इसे असल में एक ऑफेंसिव शब्द से लिया गया है जिसे रेसिस्ट माना जाता है। उस शब्द को ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सेंसर किया जाता है। अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों में इस शब्द को बोलने के खिलाफ कानून भी हैं और इसे ब्लैक लोगों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। ये शब्द Ni**a” या “Ni**er” अफ्रीकी अमेरिकन्स के लिए बनाया गया था।

पश्चिमी देशों में इस शब्द को लेकर लोग काफी सीरियस हैं और ये शब्द किसी भी तरह से रेसिस्ट ही माना जाएगा इसलिए इसका इस्तेमाल वर्जित किया जाता है।(वाइफ शब्द का मतलब क्या है?)

इसे क्योंकि ऐसे ही इस्तेमाल नहीं किया जा सकता था इसलिए धीरे-धीरे इसका इंटरनेट स्लैंग बना दिया गया। ये इंटरनेट स्लैंग अब Nibba और Nibbi की तरह से फेमस हो रहा है।

social slang nibba nibbi

मौजूदा समय में क्या है इसका मतलब?

मौजूदा समय में ये स्लैंग ब्लैक लोगों को दर्शाने के लिए नहीं इस्तेमाल होता है बल्कि ये प्यार में पड़े हुए अंडर एज टीनएजर्स के लिए है। निब्बा मतलब अंडरएज लड़का और निब्बी मतलब अंडरएज लड़की। अमूमन ये 14-15 साल के एज ग्रुप के लोगों के लिए बोला जाता है जिन्हें पीडीए यानी पब्लिक डिस्प्ले ऑफ अफेक्शन दिखाने में मज़ा आता है। इन्हें साथ में इंस्टाग्राम रील्स बनाने में, अपने प्यार का इजहार पब्लिक में करने में, स्कूल में कपल बनकर घूमने में अच्छा लगता है।

सोशल मीडिया पर सर्च करेंगी तो निब्बा-निब्बी के नाम की बहुत सारी रील्स आपको मिल जाएंगी। कुछ तो ऐसी हैं जिनमें स्कूल में करवाचौथ मनाती हुई लड़की और एक दूसरे के पेरेंट्स को मम्मी-पापा कहते हुए टीनएजर्स मिल जाएंगे। दरअसल, ये ट्रेंड चल निकला है जिसमें इस तरह के मजाक को अंडरएज डेटिंग से जोड़ा जाता है। ऐसे कई कॉमिक इन्फ्लूएंसर हैं जो इस तरह की रील्स बनाते हैं।

इसे जरूर पढ़ें- Husband शब्द का मतलब क्या जानती हैं आप?

सोशल मीडिया पर कैसे लोकप्रिय हुआ ये शब्द?

जैसा कि हमने बताया कि फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स N से शुरू होने वाले रेसिस्ट शब्द को पीनलाइज कर देते हैं। ऐसे में निब्बा स्लैंग का इस्तेमाल होने लगा। शुरुआत इसकी भी अमेरिका से ही मानी जाती है क्योंकि कई अमेरिकन्स इसे फ्रेंडली अंदाज़ में भी इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, ये किसने शुरू किया या कहां से आया इसे ढूंढना तो रेत में सुई ढूंढने जैसा है। हालांकि, भारत में इसे गलत तरह से समझा गया और इसे टीनएजर्स से जोड़ दिया गया। यही कारण है कि आजकल स्कूल से लेकर सोशल मीडिया तक सभी जगह ये शब्द बहुत वायरल हो रहा है।

तो आपका क्या ख्याल है इसके बारे में हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। आपको और कौन से शब्द का मतलब जानना है इसके बारे में भी बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock/ Knot/ Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।