हमारे देश में किस्सों, कहानियों और मुहावरों में बात करने का चलन है। हर बात का लहजा अलग होता है और कई बार तो हम कुछ ऐसे शब्दों का प्रयोग कर जाते हैं जिनके बारे में हमें पता भी नहीं होता, लेकिन फिर भी हम उन्हें बस इस लिए ही इस्तेमाल करते हैं क्योंकि वो हम बचपन से सुनते आ रहे हैं। यकीनन आपको भी ऐसे कई शब्द पता होंगे जिनका मतलब जानने की जहमत शायद आपने भी नहीं उठाई हो।
अगर बात करें ऐसे ही एक वाक्य ती तो 'भाड़ में जाओ' का इस्तेमाल अधिकतर लोग करते हैं, लेकिन फिर भी हम में से कई लोग इसका मतलब नहीं जानते हैं। क्या आपको पता है कि शब्द 'भाड़' आया कहां से और इसका अर्थ क्या होता है?
वगैरह-वगैरह, ऐसे ही ना जाने कितने वाक्यों के लिए हम भाड़ शब्द का इस्तेमाल करते हैं। ये बहुत ही दिलचस्प शब्द है जिसका उपयोग लगभग पूरे उत्तर भारत और हिंदी बहुल इलाकों में होता ही है।
इसे जरूर पढ़ें- Minute को हिंदी में क्या कहते हैं? जानें ऐसे ही 5 दिलचस्प सवालों के जवाब
बड़ी बात तो ये है कि इस शब्द को हम में से कई लोग बचपन से सुनते चले आ रहे हैं और कई बार तो हमने खुद भी इसे इस्तेमाल किया होगा। अब इसके आगे अगर आप स्टोरी पढ़ रहे हैं तो इसका मतलब है कि आप भी उत्सुक हो ही गए हैं। तो चलिए जान ही लेते हैं कि आखिर इस शब्द का असल मतलब है क्या?
आपने शायद ये वाक्य सुना होगा, 'अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता है', यहां पर भाड़ शब्द को भड़भूजा शब्द से लिया गया है। कई क्षेत्रीय भाषाओं में भड़भूजा उस चीज़ को कहा जाता है जहां पर चना, मूंगफली या दाल को भूना जाता है। शायद आपने भी इसे देखा होगा जहां रेत पर चने, मूंगफली, लाई (मुरमुरा), सूखी दाल आदि को भूना जाता है।
यह विडियो भी देखें
भाड़ शब्द के अगर शाब्दिक अर्थ पर जाएं तो इसका मतलब भट्टी होता है। ये वो चीज़ होती है जो गीली मिट्टी और ईंट से मिलाकर बनाई जाती है।
अधिकतर इस तरह की छोटी भट्टी में अनाज को ही भूना जाता है। इसमें कई बार गीले अनाज की नमी को हटाने के लिए भी धान को भूना जाता है। ये शब्द अधिकतर यूपी, पूर्वांचल और बिहार जैसे क्षेत्रों में इस्तेमाल किया जाता है और वहां पर जगह-जगह आपको इस तरह की भट्टी मिल जाएगी।
इस तरह की भट्टी में अधिकतर दो तरफ से मुंह (होल) बनाया जाता है जहां एक तरफ से आग जलती है और दूसरी तरफ से ईंधन डालने की जगह बनी होती है। इसमें जिस भी चीज़ को भूना जाता है उसके लिए लगातार आग का जलना जरूरी होता है और ऐसे में ये जरूरी है कि ईंधन डालने के लिए जगह बनी रहे।
इसे जरूर पढ़ें- Husband शब्द का मतलब क्या जानती हैं आप?
अब भाड़ का मतलब तो आप अच्छी तरह से समझ ही गए होंगे, लेकिन 'भाड़ में जा' तो अभी बाकी है ना। भाड़ में आग जलती रहती है ये तो हम जान ही गए हैं और ये भाड़ यानी भट्टी इतनी बड़ी होती है कि पूरा का पूरा इंसान इसके अंदर समा सकता है और जलकर भस्म हो सकता है। इसलिए इसका मतलब जलकर मर जा होता है। जी हां, इसका यही मतलब होता है। ये उसी तरह है जैसे हम अंग्रेजी में कहते हैं, 'Go To Hell', पर हां हिंदी में ये आग में जलकर मर जाओ होता है ना कि नरक में जाओ।(Minute को हिंदी में क्या कहते हैं?)
इसका सीधा सा अर्थ ये है कि हम किसी से इतना परेशान हो गए हैं कि उसे मरने को कह रहे हैं। बिल्कुल वैसे ही जैसे अधिकतर गुस्से में कहा जाता है, "मर जाओ'। आप गूगल करेंगे भाड़ में जाओ का मतलब तो ये बताएगा 'नरक में जाओ' पर ये सही अर्थ नहीं है।
तो अब अगर किसी को आप भाड़ में जाओ कहें तब ध्यान रखें कि इसका मतलब क्या है और आप किस अर्थ से उसे बोल रहे हैं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।