herzindagi
image

Tere Ishk Mein Review: कृति सेनन-धनुष की इंटेस लव स्टोरी ने ऑडियंस को किया इमोशनल या उम्मीदों पर फेरा पानी? टिकट बुक करने से पहले पढ़ लें रिव्यू और सोशल मीडिया रिएक्शन्स tere ishk mein kriti sanon dhanu

Tere Ishk Mein Review: कृति सेनन-धनुष की इंटेस लव स्टोरी Tere Ishk Mein थियेटर्स में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की पूरी उम्मीद है। इसे लेकर लंबे समय से बज बना हुआ था। अगर आप भी इस फिल्म को देखने की सोच रहे हैं, तो चलिए आपको बताते हैं कि यह फिल्म कैसी है और सोशल मीडिया पर इसे क्या रिएक्शन मिल रहे हैं?
Editorial
Updated:- 2025-11-28, 12:04 IST

कृति सेनन-धनुष की इंटेस लव स्टोरी Tere Ishk Mein आज थियेटर्स में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर लंबे समय से बज बना हुआ था। इस फिल्म के ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था और ऐसे में फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिलने की पूरी उम्मीद थी। अब फिल्म का फर्स्ट रिव्यू भी सामने आ चुका है। फिल्म को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अपने रिएक्शन्स भी पोस्ट कर दिए हैं। अगर आप भी इसकी टिकट बुक करने की सोच रहे हैं, तो चलिए आपको बताते हैं कि इस फिल्म ने ऑडियंस का दिल जीता है या उम्मीदों पर पानी फेरा है?

'तेरे इश्क में' ने फैंस को किया इमोशनल

कृति सेनन और धनुष की फिल्म 'तेरे इश्क में' के पहले रिव्यूज आने शुरू हो गए हैं। इस फिल्म को ऑडियंस से बेहद अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फैंस का कहना है कि यह फिल्म इस साल की सबसे बेहतरीन लव स्टोरी हो सकती है और इसके ब्लॉकबस्टर होने की पूरी उम्मीद है। फैंस का कहना है कि धनुष ने फिल्म में शानदार एक्टिंग की है।

'तेरे इश्क में' को फैंस ने बताया कृति सेनन के करियर की बेस्ट फिल्म


'तेरे इश्क में' को फैंस कृति सेनन के करियर की बेस्ट फिल्म बता रहे हैं। ऑडियंस का कहना है कि इस फिल्म में कृति ने अब तक की सबसे शानदार परफॉर्मेंस दी है। मुक्ति के किरदार ने कृति ने दमदार एक्टिंग की है।

फिल्म 'तेरे इश्क में' का क्लाइमैक्स है शानदार


फिल्म का क्लाइमैक्स बेहद शानदार है। लोगों का कहना है कि फिल्म का फर्स्ट हाफ सटल और इमोशनल है, लेकिन इसका क्लाइमैक्स आपका दिल छू सकता है। फिल्म में कई ऐसे पल हैं, जो आपको इमोशनल कर देंगे।

यह भी पढ़ें- Tere Ishk Mein का ट्रेलर हुआ रिलीज, फिल्म में नजर आएगा Dhanush-Kriti की जुनूनी इश्क, जानें किस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

'तेरे इश्क में' को क्रिटिक्स ने भी बताया शानदार

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh)

 'तेरे इश्क में' को ऑडियंस ने तो शानदार बताया ही है, साथ ही फिल्म क्रिटिक्स ने भी इसे एक मास्टरपीस बताया है। फिल्म में कई ऐसे मूमेंट्स हैं, जो सिनेमाघर में आपको बांधकर रख सकते हैं। 

क्या है 'तेरे इश्क में' की कहानी?

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Aanand L Rai (@aanandlrai)

आनंद एल राय की फिल्म 'तेरे इश्क में' में कृति का नाम मुक्ति और धनुष का नाम शंकर है। फिल्म में कपल के बीच जुनूनी इश्क देखने को मिल रहा है। इसका ट्रेलर और गाने लोगों को पहले से पसंद आ रहे हैं। ऐसे में फिल्म के हिट होने की पूरी उम्मीद है। क्रिटिक्स ने भी इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स दिया है और एक बेहतरीन लव स्टोरी बताया है।


यह भी पढ़ें- Kriti Sanon Movies: 'तेरे इश्क में' के रिलीज से पहले ओटीटी पर देखें कृति सेनन की लुका छुपी-दो पत्ती समेत ये 5 धांसू फिल्में

'तेरे इश्क में' को ओपनिंग डे और वीकेंड पर अच्छा कलेक्शन मिलने की पूरी उम्मीद है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिंदगी के साथ।

 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।