herzindagi
youtube facebook instagram which social media platform is best for earning money

यूट्यूब-फेसबुक या इंस्टाग्राम में से क्या है बेस्ट? सोशल मीडिया पर Reels बनाकर पैसे कमाना चाहती हैं तो जान लें

तीनों ही एप्स से पैसे कमाने का तरीका अलग है। अगर आप नई अकाउंट शुरू करने का प्लान कर रही हैं, तो आपको पहले प्लानिंग करनी होगी, तभी आप इसमें सफल हो पाएंगी।
Editorial
Updated:- 2025-10-28, 13:21 IST

सोशल मीडिया के इस जमाने में हजारो-लाखों लोग वीडियो बनाकर पैसे कमा रहे हैं। उन्हें देखकर अन्य यूजर्स भी पैसे कमाने के लिए अलग-अलग तरकीब सोच रहे हैं। हालांकि, जो लोग सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं, लेकिन फिर भी वह इससे पैसे कमाने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं, उनके लिए एक सही प्लेटफॉर्म चुन पाना मुश्किल हो रहा है। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि यूट्यूब-फेसबुक या इंस्टाग्राम में से पैसे कमाने के लिए कौन सी ऐप बेस्ट होगी। किस ऐप से वह आसानी से पैसे कमा पाएंगे। अगर आप भी इस बात में कन्फ्यूज हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इन एप्स के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

यूट्यूब (YouTube Shorts)

सबसे पुराना और भरोसेमंद प्लेटफॉर्म माना जाने वाला यूट्यूब प्लेटफॉर्म कमाई का अच्छा साधन है, लेकिन इसमें आपको मेहनत ज्यादा लगती है। ऐसा इसलिए, क्योंकि पहले आपको अपना चैनल Monetization तक पहुंचाना होता है। यूट्यूब पर आपको शॉर्ट वीडियो से रीच तो मिल सकती है, लेकिन शॉर्ट वीडियो पर ज्यादा पैसे नहीं मिलते। लॉन्ग वीडियो से कमाई करना और वॉच टाइम मिलना आसान होता है। Shorts के साथ आप Long Videos भी डाल सकती हैं, जिससे रेगुलर इनकम बन सकती है।

  • क्या जरूरी है?- 1000 सब्सक्राइबर+ + 10 मिलियन शॉर्ट व्यूज और 4000 वॉट हावर्स। पेज Monetization में आएगा, तो पैसे मिलेंगे।
  • मुश्किल क्या आती है?- यूट्यूब पर फेमस होना इतना आसान नहीं है। ऐसा इसलिए, क्योंकि कॉम्पीटीशन बहुत है। ऑडियंस को हमेशा जोड़े रखना अपने साथ मुश्किल है।
  • फायदा- लॉन्ग टर्म इनकम के लिए अच्छा है, क्योंकि इसमें स्पोंर्सस तो मिलते ही है, साथ ही यूट्यूब भी पैसे देता है।

इसे भी पढे़ं-Instagram पर अपने रिश्तेदारों को बिना ब्लॉक किए भी कर सकती हैं हाइड, जानें क्या है पूरा प्रोसेस

youtube facebook instagram which social media platform is best for earning money 1

फेसबुक वीडियो

फेसबुक से कमाई का जरिया व्यूज और एड्स है। अगर आपका पेज बड़ा है और फॉलोअर्स ज्यादा है, रीच अच्छी आती है, तो आपको व्यूज अच्छे मिल जाते हैं। Facebook का एल्गोरिदम नए क्रिएटर को प्रमोट करता है। इसलिए इससे आपको फायदा हो सकता है।

  • कमाई की संभावना- फेसबुक भी पैसे देता है और स्पॉन्सर भी मिलते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि यूट्यूब के मुकाबले इससे कमाई कम होती है।

इसे भी पढ़ें- Instagram पर आपकी स्टोरी हर कोई नहीं देख पाएगा, Unknown लोगों से हाइड करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

youtube facebook instagram which social media platform is best for earning money 3

इंस्टाग्राम

यह एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसपर आज के समय में सबसे ज्यादा यूथ एक्टिव है। ब्रांड कोलैबरेशन और Sponsorships के जरिए यहां से कमाई होती है। अगर वीडियो अच्छी है, व्यूज अच्छे आ रहे हैं, तो आप आसानी से लाखों रुपये कमा लेती हैं। इंस्टाग्राम पर रील्स जल्दी वायरल भी हो जाती है। और फॉलोअर्स तेजी से बढ़ते हैं।  यह इंस्टाग्राम आसान हैक्स कोई नहीं बताने वाला आपको।

  • कमाई- यह प्लेटफॉर्म आपको पैसे नहीं देता। आपको ब्रांड कोलैबरेशन मिलता है, इसके बाद ही आप पैसे कमा पाती हैं।

youtube facebook instagram which social media platform is best for earning moneyWS

सबसे बेस्ट क्या है?

आप चाहें, तो सभी सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो अपलोड कर सकती हैं, लेकिन कमाई के लिए यूट्यूब आपके लिए बेस्ट है। यह लॉन्ग टर्म कमाई का जरिया है, जिससे आप लंबे समय तक जुड़े रहते हैं।

  • अगर आप जल्दी वायरल होकर फॉलोअर्स बढ़ाना चाहती हैं, तो आपके लिए इंस्टाग्राम बेस्ट है। 
  • अगर आप लॉन्ग-टर्म कमाई और करियर बनाना चाहती हैं, तो YouTube बेस्ट है।

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।