What Bank Do With Your Money After You Deposit It: पैसों को सुरक्षित रखने और ब्याज के लिए हम सभी बैंक में रकम जमा कराते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आप जो पैसे बैंक में जमा कराते हैं उसका क्या होता है? इस आर्टिकल में हम आपको यही बताएंगे कि बैंक में जमा पैसों का बैंक क्या करता है। इस विषय के बारे में हमने बात कि भारतीय स्टेट बैंक के चीफ मैनेजर मनोज मिश्रा से।
बैंक हमारे द्वारा जमा रकम को क्या करता है?
- बैंक में जनता द्वारा जमा रकम के बड़े हिस्से का उपयोग ऋण देने के लिए किया जाता है। विभिन्न आर्थिक गतिविधियों के लिए ऋण की भारी मांग होती है। बैंक इन रकम का उपयोग लोगों की ऋण आवश्यकता को पूरा करने के लिए करते हैं और बदले में बैंक को ब्याज मिलता है।
- भारतीय स्टेट बैंक के चीफ मैनेजर मनोज मिश्रा बताते हैं कि बैंक डिपॉजिट में पैसों को सुरक्षित रखने के लिए बैंकिंग संस्थानों में रखा गया पैसा शामिल होता है। ये डिपॉजिट बचत खातों, चेकिंग खातों और मनी मार्केट खातों जैसे जमा खातों में मौजूद होता है। जब कोई बैंक नया खाता खोलता है और नकद जमा करता है तो वह नकदी के लिए कानूनी शीर्षक का समर्पण करता है। फिर यह रकम बैंक की संपत्ति बन जाती है।
लोगों को देने के लिए
बैंक में जमा रकम का एक हिस्सा लोगों को लोन देने के लिए यूज किया जाता है, लेकिन इसके साथ-साथ एक भाग रोजाना के लेन-देन के लिए भी संभाल कर रखा जाता है। जैसे आप जब बैंक जाते हैं तो जरूरी नहीं है कि आप रकम जमा ही कराएं। हो सकता है कि आप रकम निकाले। कुछ लोग रकम जमा कराने वाले होते हैं और कुछ निकालने वाले।
इसी तरह चलता रहता है चक्र
लोगों की रकम जमा करने...लोगों को लोन देने...पैसे निकलवाने वाले लोगों को रकम देने जैसे कार्यों से ही बैंक चलता है। यह प्रक्रिया एक चक्र के रूप में बैंक में रिपीट होती रहती है।
इसे भी पढ़ेंःसभी को पता होनी चाहिए ये 5 बैंकिंग स्कीम, आपके आ सकते हैं बहुत काम
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Freepik, Twitter
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों