भारत में एफडी किसी गुल्लक की तरह है जिसे हर घर में बनाया जाता है। एक मिडिल क्लास परिवार के लिए एफडी और प्रोविडेंट फंड किसी कुबेर के खजाने की तरह ही होता है जिसकी मदद से परिवार के सपने पूरे होने की उम्मीद जागती है। भविष्य के लिए किस तरह से सेविंग्स की जाए इसके बारे में तो हमेशा ही बात होती है और हमारे पापा लोगों के जमाने से ही एफडी को सबसे बेस्ट और कम रिस्क वाला ऑप्शन माना जाता है। यकीनन एफडी में रिस्क कम होता है, लेकिन हां उसके रिटर्न्स भी कम ही होते हैं।
जहां तक अन्य इन्वेस्टमेंट ऑप्शन की बात है तो इन दिनों SIP और अन्य सेविंग स्कीम्स का बोल बाला है, लेकिन अगर अभी भी आप एफडी करवाना चाहें तो उसके इंटरेस्ट रेट के बारे में तो जान लीजिए। आज हम आपको अलग-अलग बैंक्स में एफडी के इंटरेस्ट रेट के बारे में बताने जा रहे हैं।
देखिए एक स्पेसिफिक रेट होता है जो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया तय करता है। रिजर्व बैंक की गाइडलाइन में लोन का इंटरेस्ट रेट भी तय होता है और एफडी और सेविंग्स स्कीम्स का भी। इसके बाद बैंक्स अपने हिसाब से इस रेट में परिवर्तन करते हैं और कुछ बैंक्स ज्यादा तो कुछ कम इंटरेस्ट देते हैं।
HDFC बैंक
जहां तक प्राइवेट बैंक्स का सवाल है तो HDFC बैंक में 9 महीने की एफडी पर लगभग 4.50% का ब्याज दिया जाता है। ये कुछ समय पहले ही बढ़ाया गया है। इसके साथ ही 2 साल की एफडी पर 5.40%, सीनियर सिटीजन के लिए 6.50% ब्याज दर है। हालांकि, ये आपको म्यूचुअल फंड्स में निवेश के भी कई ऑप्शन देता है, लेकिन इसकी ब्याज दर इतनी ही है।
SBI बैंक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की बाद करें तो देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक में हाल ही में ब्याज दरों को बदला गया है और ये 2 साल तक की एफडी पर 5.10% ब्याज दे रहा है। इसके साथ ही 3 साल तक की एफडी पर 5.20% और वरिष्ठ नागरिकों की एफडी पर 6.30% की ब्याज दर है।
Axis बैंक
एक्सेस बैंक में 1 साल तक की एफडी पर 4.75% इंटरेस्ट रेट मिलता है। ऐसे ही 2 साल तक की एफडी पर 5.75 % ब्याज मिलता है। यहां पर भी सीनियर सिटीजन के लिए अलग फिक्स्ड डिपॉजिट रेट है और यहां पर एनआरआई फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम भी है।
ICICI बैंक
अब बात करते हैं दूसरे फेमस बैंक की जो है ICICI बैंक। इसमें दो साल की एफडी पर 5.10% ब्याज मिलता है जो एचडीएफसी के मुकाबले कम है। इसी के साथ अगर ये एफडी 3 साल वाले प्लान के अंतर्गत आई है तो इसमें ब्याज दर 5.40% होगी। सीनियर सिटीजन के लिए इसमें भी स्कीम है जो 6.5% तक है।
बैंक ऑफ बड़ौदा
बैंक ऑफ बड़ौदा में दो साल तक के फिक्स्ड डिपॉजिट में 6% तक का रेट मिलता है और सीनियर सिटिज़न्स को यहां पर भी 6.5% का इंटरेस्ट रेट मिलता है। हालांकि, अगर आप दो साल से कम अवधि के लिए एफडी करवाते हैं तो इंटरेस्ट रेट कम हो जाता है।
इसे जरूर पढ़ें- एफडी में निवेश बेहतर है या पीपीएफ में, एक्सपर्ट से जानिए
बंधन बैंक
इस समय अगर कोई बैंक सबसे ज्यादा इंटरेस्ट रेट एफडी पर दे रहा है तो वो है बंधन बैंक। हालांकि, कुछ छोटे और स्थानीय बैंक इससे ज्यादा इंटरेस्ट रेट भी दे रहे हैं, लेकिन वो हर किसी के लिए उपलब्ध नहीं हैं। 7.5% इंटरेस्ट यहां दो साल तक ही एफडी पर सीनियर सिटीजन को मिल रहा है और अन्य एफडी पर 7% मिल रहा है। यहां फिक्स्ड डिपॉजिट की अवधि 1 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
ऐसे ही लक्ष्मी विलास बैंक में आपको कुछ स्पेशल एफडी करने पर 10% तक का इंटरेस्ट रेट भी मिल सकता है जो सभी बैंक्स की तुलना में सबसे ज्यादा है।
इसके अलावा, अगर आपको अपने बैंक के एफडी रेट के बारे में पता करना है तो आप उसकी जानकारी उसकी आधिकारिक वेबसाइट से लें। अगर आपका इसके बारे में कोई सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में पूछें। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Flipboard/ Freepik
Recommended Video
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों