Vijaya Ekadashi 2024 Kab Hai: हिन्दू धर्म में एकादशी तिथि का बहुत महत्व माना जाता है। पंचांग के अनुसार, साला में कुल 24 एकादशी तिथियां पड़ती हैं। इन्हीं में से एक है फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष में आने वाली विजया एकादशी। शास्त्रों में विजया एकादशी को हर परिस्थिति पर जीत दिलाने वाली बताया गया है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा के साथ-साथ उनके ही अवतार श्री राम की पूजा का भी विधान है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि इस साल कब मनाई जाएगी विजया एकादशी, क्या है उसका शुभ मुहूर्त और इस एकादशी से जुड़ा महत्व।
कब है विजया एकादशी 2024? (Vijaya Ekadashi Kab Hai2024?)
फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की विजया एकादशी का शुभारंभ 6 मार्च, दिन बुधवार को सुबह 6 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा। वहीं, इसका समापन 7 मार्च, दिन गुरुवार को सुबह 4 बजकर 13 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, विजया एकादशी 6 मार्च को मनाई जाएगी।
यह भी पढ़ें:Vijaya Ekadashi Vrat Katha 2024: विजया एकादशी के दिन पढ़ें ये व्रत कथा, हर काम में मिलेगी सफलता
विजया एकादशी 2024 शुभ मुहूर्त (Vijaya Ekadashi 2024 Shubh Muhurat)
विजया एकादशी के दिन पूजा के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजकर 41 मिनट से शुरू होगा और इसका समापन सुबह 9 बजकर 37 मिनट पर होगा। इसके अलावा, व्रत पारण का समय 7 मार्च को दोपहर 1 बजकर 43 मिनट से शाम 4 बजकर 4 मिनट तक रहने वाला है।
यह भी पढ़ें:Vijaya Ekadashi 2024 Daan: सुख-समृद्धि के लिए विजया एकादशी के दिन करें इन चीजों का दान
विजया एकादशी 2024 महत्व (Vijaya Ekadashi 2024 Mahatva)
विजया एकादशी का व्रत रखने से व्यक्ति को जीवन के हर अच्छे काम में सफलता प्राप्त होती है। शास्त्रों में ऐसा बताया गया है कि विजया एकादशी के दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु की पूजा करने से आपको जीवन में तरक्की मिलती है। अगर आपका कोई काम अटका हुआ है तो उसका स्मरण करके व्रत पूर्ण करने से वह काम शीघ्रता से पूर्ण हो जाता है और भगवान विष्णु की कृपा भी आप पर बनी रहती है।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर इस साल कब मनाई जाएगी फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की विजया एकादशी और क्या है इसका शुभ मुहूर्त एवं महत्व। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों