raksha bandhan 2025 timing of bhadra

Raksha Bandhan 2025: क्या इस साल भी रक्षाबंधन पर पड़ेगा भद्रा का साया? जानें राखी बांधने का सबसे शुभ समय कौन सा है

Raksha Bandhan Bhadra Time 2025: पिछले कुछ सालों से रक्षाबंधन पर भद्रा का साया रहने के कारण राखी बांधने के शुभ मुहूर्त को लेकर काफी असमंजस की स्थिति बनी रही है। ऐसे में यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि क्या इस साल भी रक्षाबंधन पर भद्रा का साया रहेगा या नहीं।
Editorial
Updated:- 2025-08-04, 18:34 IST

इस साल भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का त्योहार रक्षाबंधन 9 अगस्त 2025, शनिवार को मनाया जाएगा। पिछले कुछ सालों से रक्षाबंधन पर भद्रा के कारण शुभ मुहूर्त को लेकर काफी असमंजस रहा है, इसलिए यह जानना ज़रूरी है कि क्या इस साल भी भद्रा का साया रहेगा या नहीं। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से मिली जानकारी के अनुसार, इस साल भद्रा कब लगेगी और राखी बांधने का सबसे शुभ समय क्या होगा, इस बारे में जानना सभी के लिए महत्वपूर्ण है।

क्या इस साल रक्षाबंधन पर पड़ेगी भद्रा?

इस साल रक्षाबंधन पर भद्रा का साया नहीं रहेगा। ज्योतिष पंचांग के अनुसार, भद्राकाल 8 अगस्त, शुक्रवार के दिन को दोपहर 2 बजकर 12 मिनट पर शुरू होगा और यह 9 अगस्त को तड़के 1 बजकर 52 मिनट पर ही समाप्त हो जाएगा।

rakhi bandhane ka muhurat

चूंकि रक्षाबंधन का त्योहार 9 अगस्त को सूर्योदय के बाद मनाया जाएगा, ऐसे में बहनों को पूरे दिन राखी बांधने के लिए शुभ मुहूर्त मिलेगा। यह पिछले तीन सालों के बाद एक बहुत ही शुभ संयोग है।

यह भी पढ़ें: क्या आप जानती हैं रक्षाबंधन के दिन राखी बांधते समय कितनी गांठ लगानी चाहिए?

क्या है राखी बांधने का सबसे शुभ समय?

9 अगस्त 2025 को राखी बांधने का समय सुबह 5 बजकर 47 मिनट से लेकर दोपहर 1 बजकर 24 मिनट तक रहेगा। यह कुल 7 घंटे 37 मिनट का लंबा मुहूर्त है जिसमें बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध सकती हैं।

वहीं, इन साढ़े सात घंटों की अवधि के बीच रक्षाबंधन के दिन सबसे ज्यादा शुभ समय भाई को राखी बांधने का दोपहर 12 बजे से लेकर दोपहर 12 बजकर 52 मिनट तक का है। इस दौरान राखी बांधने से भाई-बहन के रिश्ते पर शुभ प्रभाव पड़ेगा।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें: रिश्तेदार लेकर बैठ गए हैं आपका पैसा, आज ही करें मां लक्ष्मी का ये उपाय... झटपट वापस आ जाएगा धन

रक्षाबंधन 2025 के अन्य मुहूर्त कौन-कौन से हैं?

रक्षाबंधन के दिन यानी 9 अगस्त 2025, शनिवार के दिन कई अन्य मुहूर्त भी हैं जिनमें आप राखी बांध सकते हैं, रक्षाबंधन की खरीदारी कर सकते है या फिर भाई-बहन साथ में पूजा कर सकते हैं।

bhadra on rakha bandhan

रक्षाबंधन के दिन दोपहर 02:37 बजे से दोपहर 03:29 बजे तक का समय दान के लिए बहुत शुभ है। इस शुभ मुहूर्त में अगर भाई-बहन दान करते हैं तो इससे जीवन में सुख-समृद्धि एवं सकारात्मकता आती है।

9 अगस्त को सुबह से दोपहर 2 बजकर 23 मिनट तक श्रवण नक्षत्र रहेगा। साथ ही, इस दिन आयुष्मान और सौभाग्य योग भी रहेंगे जो शुभता में वृद्धि करेंगे। ऐसे में इस दौरान भाई-बहन साथ में कोई शुभ काम शुरू कर सकते हैं।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

FAQ
रक्षा बंधन के दिन तिलक की थाली में क्या रखें? 
रक्षाबंधन के दिन तिलक की थाली में रोली, अक्षत, हल्दी, नारियल, राखी, दीपक, और मिठाई या खीर जैसी चीजें रखनी चाहिए।
राखी का धागा कब खोलना चाहिए?
राखी को 24 घंटे बाद ही खोलना चाहिए। 
रक्षाबंधन के दिन भाई को बहन को कैसा उपहार नहीं देना चाहिए?
रक्षाबंधन के दिन भाई को अपनी बहन को काली वस्तुएं नहीं देनी चाहिए। 
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;