herzindagi
image

Friendship Day Quotes & Shayari 2025: बचपन की यादें हो या कॉलेज की बात, तेरी दोस्ती है हर जज्बात के साथ..... फ्रेंडशिप डे पर शेयर करें ये खास शायरी और कोट्स

Friendship Day Quotes 2025: दोस्ती... एक ऐसा रिश्ता जो खून से नहीं, दिल से जुड़ता है। बचपन के खेल हों, स्कूल की शरारतें या कॉलेज की मस्ती हर मोड़ पर सिर्फ सच्चा दोस्त याद आता है। इसी दोस्त को आप 3 अगस्त के दिन खास और दिल को छू जाने वाली शायरी भेजें।
Editorial
Updated:- 2025-08-02, 21:37 IST

दोस्ती... जब यह शब्द सुनने को मिलता है, तो दिल में एक सुकून आता है। बचपन के वो खेल, स्कूल की शरारत और कालेज के फालतु के मजाक याद आते हैं। हर मोड़ पर सिर्फ सुन यार... सुन तो ले मेरे दोस्त यही आवाज कानों में आती है। हर परेशानी में सिर्फ दोस्त का चेहरा ही याद आता है। इसलिए सच्ची दोस्ती को कभी भूलाना आसान नहीं होता है। जब हम अपने दोस्तों को ये जता सकते हैं कि वो हमारे लिए कितने खास हैं। यह दिन शायद कभी नहीं आता है। इसलिए दोस्ती को किसी पैमाने से तोला नहीं जाता है। अगर आप भी अपने यार-दोस्तों को इस बार कुछ अलग और दिल से भेजना चाहते हैं, तो कुछ बेहद खूबसूरत शायरी , जो आपके जज्बात हैं उन्हें शेयर करें और फ्रेंडशिप डे को खास बनाएं।

फ्रेंडशिप डे शायरी (Friendship Day Shayari 2025)

1 - 2025-07-30T175037.159

1. दोस्त को दोस्त का इशारा हमेशा रहता है याद
हर दोस्त को अपना दोस्ताना रहता है याद
कुछ पल अपने दोस्त के साथ गुजारो
वो हर पल हमेशा रहता है याद
Happy Friendship Day 2025

2. कुछ लोग कहते हैं दोस्ती हमेशा बराबर वालों के साथ करो
लेकिन हम कहते हैं कि दोस्ती में कभी बराबरी नहीं देखनी चाहिए
तभी यह साथ जिंदगी भर का रहता है
हेप्पी फ्रेंडशिप डे 2025

3. मुस्कुराने की वजह होता है दोस्त
उम्रभर का साथ निभाने वाला होता है दोस्त
दोस्त को राज बताने के लिए करते हैं हम याद
इसलिए हमेशा सबसे अलग होता है हमारा वो पागल दोस्त
Happy Friendship Day 2025

4. कोशिश करें कोई आपसे कभी न रूठे
जिंदगी में अपनों का साथ कभी न छूटे
दोस्ती किसी से भी करो
लेकिन उस दोस्ती की डोर जिंदगी भर न टूटे
हेप्पी फ्रेंडशिप डे 2025

5. दिल से निकली बात दिल को छू जाती है
अक्सर एक अनोखी बात दिल में रह जाती है
कुछ लोग दोस्ती के मायने को पूरी तरह बदलकर
दोस्तों के साथ अपनी दुनिया को बदल जाते हैं
Happy Friendship Day 2025

फ्रेंडशिप डे कोट्स 2025 (Friendship Day Quotes 2025)

2 - 2025-07-30T175035.807

6.अच्छा दोस्त जिंदगी को जन्नत बनाते हैं
ओरो की परवाह किए बिना हमारे लिए हर चीज कर जाते हैं
दोस्ती को प्यार से निभाते हैं
इसलिए हमेशा हमारे आसपास नजर आते हैं
Happy Friendship Day 2025

यह विडियो भी देखें

7. शाम होते ही कुछ गुजरे पल हमेशा याद आते हैं
उन यादों के पलों से हमेशा आंखे भर आती है
वो सुबह और शाम का रंगीन पल
यारो की यारी के हर लम्हे हमेशा हमें रुलाते हैं
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2025

8. हमारी जिंदगी है दोस्तों की अमानत
रखना मेरे खुदा उसे सलामत
देना उन्हें खुशियां सारे जहान की
हमेशा खुश रहे तो, यही दुआ है तेरे यार की
Happy Friendship Day 2025

9. अपनी दोस्ती का सिर्फ इतना सा उसूल है
तेरा हमें सब कुछ कुबूल है
हमेशा रहेंगे तेरे साथ
यही वादा और यही हमें जिंदगी भर के लिए कबूल है
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2025

10. मुस्कुराहट का कोई मोल नहीं होता
कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता
लोग मिल जाते हैं हर जगह
लेकिन सच्चे दोस्त की तरह कोई और नहीं होता
Happy Friendship Day 2025

फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों के लिए शायरी (Dosti Shayari 2025)

3 - 2025-07-30T175034.014

11. दोस्ती अच्छी हो तो रंग लाती है
दोस्ती गहरी हो तो दिल पर छाप छोड़ जाती है
अगर दोस्ती बिना किसी भावना के हो तो वो इतिहास बन जाती है
Happy Friendship Day 2025

12. रिश्तों में प्यार रहे, प्यार का अहसास रहे
छोटी सी जिंदी लंबी हो जाए
अगर आपके जैसे दोस्त का हमेशा साथ रहे
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2025

13. हर एक दोस्त जरूरी होता है
हर पल में वो हमारे पास होता है
हमे जब जरूरत होती है, तब दोस्त हमारा साथ देता है
इसलिए कभी भी याद आए, तो दोस्त का नाम जुबान पर होता है
Happy Friendship Day 2025

14. वक्त की यारी तो हर कोई कर लेता है मेरे दोस्त
जो वक्त बदलने पर भी न बदले वही असली दोस्त होता है
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2025

15. जब पूरी दुनिया आपका साथ छोड़ देती है
तो सच्ची दोस्ती ही आपके साथ होती है
दोस्त को बताई जाती हैं सारी बातें
तभी दोस्त ही दिल के पास होता है
Happy Friendship Day 2025

फ्रेंडशिप डे थॉट्स 2025 (Friendship Day Thoughts 2025)

4 (98)

16. जिंदगी गुजर जाए पर दोस्ती नहीं होगी कम
याद हमें रखना चाहें पास रहे न हम
हमेशा ऐसी रहे हमारी यारी
प्यार के साथ बना रहे हमारा साथ
दिल में हमेशा रहेगा तू मेरे यार
Happy Friendship Day 2025

17. एक जैसे दोस्त सारे नहीं होते
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुई
कौन कहता है दोस्त जैसे तारे जमीन पर नहीं होते।
Happy Friendship Day 2025

18. यारों की यारी की बात अलग होती है
जश्न से भी बड़ी इनकी बातों की रात होती है
दोस्ती का समां है बिखरा हुआ
हर कोई सबसे अलग और खास होता है
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2025

19. दोस्ती कीमत से नहीं, किस्मत से मिलती है
दोस्ती लोगों से नहीं एक सच्चे दिलदार यार से मिलती है
साथ वहीं निभाता है, जो आपके दर्द को जानता है
इसलिए सच्चा दोस्त भी वही कहलाता है
Happy Friendship Day 2025

20. मिल जाता है दो पल का सुकून यारों का बंदगी से
जिंदगी आसान हो जाती है, परेशानियों के हर मिलने से
प्यार से कहता है कुछ नहीं होगा यार
इसलिए खास होता है अपना सच्चा दोस्त
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2025

21. दूसरों की खुशी में मुस्कुराना भी दोस्ती होती है,
हर लम्हा साथ निभाना भी दोस्ती होती है,
कभी खामोशी से हाल समझ जाना भी दोस्ती होती है,
और बिना कहे दिल जीत जाना भी दोस्ती होती है।
Happy Friendship Day

22. जिन्हें भूलना नामुमकिन होता है
हर मोड़ पर जो साथ निभाते हैं
वो दोस्त सबसे खास होते हैं
फ्रेंडशिप डे की ढेर सारी शुभकामनाएं

23. तेरी दोस्ती के बिना जिंदगी अधूरी सी लगती है
तेरे साथ हर खुशी पूरी सी लगती है
Friendship Day की बहुत-बहुत शुभकामनाएं

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Freepik

FAQ
दोस्ती क्या होती है?
दोस्ती एक इमोशन और एक कनेक्शन होता है, जिसे किसी की परवाह नहीं होती है।
दोस्ती किससे करनी चाहिए?
दोस्ती उन खास लोगों से करनी चाहिए जो आपसे प्यार करें।
सच्ची दोस्ती क्या है?
सच्ची दोस्ती में कोई शर्त नहीं होती है और दोस्त बिना शर्त ही आपसे प्यार दिखाते हैं। 
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।