herzindagi
riendship day instagram captions

Friendhip Day Instagram Captions 2025: फ्रेंडशिप डे पर अपनी बेस्टी के साथ स्टोरी लगाने के लिए बेस्ट है ये इंस्टाग्राम कैप्शन, विश करने के इस अंदाज से खुश हो जाएगी सहेली

फ्रेंडशिप डे पर बेस्टी के लिए इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाना है, तो दोस्ती की गहराई और मजेदार पलों को दर्शाने वाले कैप्शन चुनने के लिए यहां से आइडिया ले सकती हैं। जैसे- तू नहीं तो मैं नहीं, मेरे हर क्राइम की पार्टनर तू है या 'बिना शर्त प्यार का नाम ही दोस्ती है'... ऐसे कैप्शन सहेली को खुश करेंगे और आपकी दोस्ती को खास बना सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-08-02, 22:15 IST

फ्रेंडशिप डे, हर साल अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है। यह दोस्ती के अनमोल रिश्ते को समर्पित एक खास दिन है। फ्रेंडशिप डे वाला दिन अपने दोस्तों, खासकर अपनी बेस्टी या जिगरी सहेली के प्रति प्यार, सम्मान और आभार व्यक्त करने का एक बेहतरीन मौका होता है। आजकल सोशल मीडिया का जमाना है और अपनी दोस्ती को ऑनलाइन भी सेलिब्रेट करना एक ट्रेंड बन गया है। फ्रेंडशिप डे पर अपनी बेस्टी के साथ एक खूबसूरत तस्वीर या वीडियो को स्टोरी पर लगाना और उसके साथ एक दिल छू लेने वाला कैप्शन लिखना, उसे खास होने का एहसास दिलाने का सबसे अच्छा तरीका होता है। इस दौरान आप स्टोरीज के जरिए अपनी बेस्टी को यकीन दिला सकती हैं कि वह आपके लिए कितनी मायने रखती है। ऐसे में, एक सही कैप्शन आपकी भावनाओं को बयां कर सकता है और आपकी दोस्ती के मजबूत बंधन को दर्शाता है।
अगर आप भी इस फ्रेंडशिप डे पर अपनी बेस्टी को कुछ खास तरीके से विश करना चाहती हैं और इंस्टाग्राम पर स्टोरी के लिए ऐसे कैप्शन ढूंढ रही हैं जो उसे सचमुच खुश कर दें, तो यह लेख आपके लिए है। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे बेहतरीन इंस्टाग्राम कैप्शन बताएंगे, जो आपकी सहेली के चेहरे पर मुस्कान ले आएंगे और आपकी दोस्ती को और भी मजबूत बनाएंगे। आइए, फ्रेंडशिप डे को अपनी बेस्टी के लिए और भी यादगार बनाने के लिए बेस्ट इंस्टाग्राम कैप्शन जानते हैं।

फ्रेंडशिप डे इंस्टाग्राम कैप्शन (Frienship Day Captions 2025)

फ्रेंडशिप डे पर अपनी बेस्टी को विश करने का सबसे अच्छा तरीका है, अपनी भावनाओं को शब्दों में पिरोकर सोशल मीडिया पर साझा करना। यहां कुछ बेहतरीन इंस्टाग्राम कैप्शन दिए गए हैं,जो आपकी दोस्ती को खास अंदाज में बयां करेंगे।

दिल छू लेने वाले और इमोशनल कैप्शन

Friendship Day special instagram captions

यह कैप्शन दर्शाता है कि आपकी बेस्टी आपकी जिंदगी का कितना अहम हिस्सा है और उसके बिना आपकी कल्पना अधूरी है। कुछ कैप्शन उसकी हर मुश्किल में साथ रहने की भावना को सलाम करता है। इस तरह के कैप्शन दोस्ती के भरोसे और गहरे जुड़ाव को दिखाता है। इस तरह के कैप्शन उसकी दोस्ती को सबसे बड़ा तोहफा बताता है।

1. "तू नहीं तो मैं नहीं! मेरी जिंदगी की सबसे खूबसूरत दोस्त को हैप्पी फ्रेंडशिप डे।"
2. "हर मोड़ पर साथ देने वाली मेरी सबसे प्यारी सहेली, तेरी दोस्ती अनमोल है। हैप्पी फ्रेंडशिप डे!"
3. "वो दोस्त जो हर राज को अपने अंदर समेट ले, और हर खुशी में साथ मुस्कुराए। बेस्टी, तू ही मेरी दुनिया है!"
4. "हंसाने वाली, रुलाने वाली और हर पल साथ निभाने वाली। मेरी बेस्टी को इस दुनिया का सबसे प्यारा फ्रेंडशिप डे।"
5. "जिंदगी का सबसे खूबसूरत तोहफा है तेरी दोस्ती। सदा ऐसे ही साथ रहना, मेरी जान। हैप्पी फ्रेंडशिप डे!"

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- फ्रेंडशिप डे को बनाना है खास, दोस्तों के साथ 5000 रुपये में इन शानदार जगहों की सैर कर आइए, लम्हा याद करेगा

मजेदार और फनी कैप्शन

कुछ कैप्शन आपकी शरारती और मजेदार दोस्ती को दर्शाता है। यह उसकी अनोखी और एंटरटेनिंग पर्सनालिटी की सराहना करता है। यह दोस्ती में बिना शर्त समर्थन को फनी अंदाज में बताता है। यह कैप्शन दोस्ती में भरोसे और गोपनीयता को मजेदार तरीके से दिखाता है।

friendship day

6. "मेरे हर क्राइम की पार्टनर, अब तू ही बता क्या नया गुल खिलाना है? हैप्पी फ्रेंडशिप डे, मेरी बेस्टी!"
7. "तेरी पागलपंती के बिना मेरी जिंदगी बोरिंग है। थैंक्स मेरी जिंदगी में इतना मसाला डालने के लिए। हैप्पी फ्रेंडशिप डे!"
8. "हमेशा मेरी साइड रहने वाली, चाहे मैं गलत ही क्यों न हूं। यही है असली दोस्ती! हैप्पी फ्रेंडशिप डे।"
9. "मेरे सारे सीक्रेट्स की जीती-जागती तिजोरी, जिसे मैं कभी तोड़ना नहीं चाहूंगी। हैप्पी फ्रेंडशिप डे, सीक्रेट कीपर!"
10. "मुझे पता है तू मुझे कभी अकेला नहीं छोड़ेगी, क्योंकि तू अकेली क्या करेगी?! लव यू मेरी बेस्टी! हैप्पी फ्रेंडशिप डे!"

इसे भी पढ़ें- Friendship Day 2025: आखिर क्यों मनाया जाता है फ्रेंडशिप डे? जानें कारण, इतिहास और महत्व

शॉर्ट और स्वीट कैप्शन

friendship day

11. "बिना शर्त प्यार का दूसरा नाम- दोस्ती। हैप्पी फ्रेंडशिप डे, मेरी बेस्टी!"
12. "मेरी हर कहानी का सबसे खूबसूरत हिस्सा। Happy Friendship Day!"
13. "एक दोस्त जो परिवार बन जाए। लव यू, बेस्टी!"
14. "हमेशा के लिए, हमेशा के लिए। Happy Friendship Day!"
15. "साथ चलेंगे, साथ हंसेंगे। हैप्पी फ्रेंडशिप डे!"

16."दोस्त से बेहतर कोई नहीं, तू तो है मेरे लिए सबसे प्यारी। Happy Friendship Day!"

इसे भी पढ़ें- Friendship Day Shayari 2025: बचपन की यादें हो या कॉलेज की बात, तेरी दोस्ती है हर जज्बात के साथ..... फ्रेंडशिप डे पर शेयर करें ये खास शायरी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।