Vijaya Ekadashi Ki Vrat Katha: हिन्दू धर्म में एकादशी तिथि का बहुत महत्व माना जाता है। पंचांग के अनुसार, साल में कुल 24 एकादशी तिथियां पड़ती हैं। इन्हीं में से एक है फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की विजया एकादशी जिसका संबंध श्री राम से बताया जाता है। यूं तो एकादशी तिथि के दिन भगवान विष्णु की पूजा का विधान है लेकिन इस एकादशी पर श्री हरि के साथ उनके ही स्वरूप श्री राम की पूजा का भी विधान है। तो चलिए ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि आखिर क्या है विजया एकादशी की व्रत कथा और कैसा इसका नाता श्री राम से है और क्या हैं यह व्रत कथा पढ़ने के लाभ।
विजया एकादशी व्रत कथा (Vijaya Ekadashi Vrat Katha 2024)
पौराणिक कथा के अनुसार, त्रेता युग में जब श्री राम अपनी वानर सेना समेत समुद्र के किनारे पहुंचें थे तब उनके सामने बड़ी चुनौती थी समुद्र लांघना। इसके अलावा, वानर सेना के साथ रावण युद्ध में विजय प्राप्त करके धर्म की स्थापना करना भी उनका लक्ष्य था।
जब समुद्र में पत्थर डालकर सेतु बनाया जा रहा था तब ऐसा कहते हैं कि उस दौरान फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि पड़ी थी। एकादशी के दिन श्री राम, लक्ष्मण, हनुमान जी समेत समस्त वानर सेना ने व्रत रखा था और विधि-विधान से पूजा-अर्चना की थी।
श्री राम और उनकी समस्त वानर सेना की भक्ति देख एकादशी माता प्रसन्न हुईं और श्री राम एवं वानर सेना को अपने दर्शन दिए। एकादशी माता ने श्री राम और वानर सेना को रावण से युद्ध में विजय का आशीर्वाद प्रदान किया। इसके बाद रावण से युद्ध आरंभ हुआ।
यह भी पढ़ें:Ekadashi Vrat Tithi 2024 List: साल 2024 में कब-कब है एकादशी, यहां जानें पूरी लिस्ट
रावण से युद्ध में श्री राम और वानर सेना की विजय हुई और धर्म की स्थापना हुई। इसी के बाद से फाल्गुन माह क्र कृष्ण पक्ष की एकादशी को विजया एकादशी क नाम से जाना जाने लगा। जो भी इस दिन व्रत रखकर पूजा करता है उसे हर काम में विजय प्राप्त होती है।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से विजया एकादशी की व्रत कथा, उसके महत्व और उससे मिलने वाले लाभों के बारे में जान सकते हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों