herzindagi
these hygiene tips during quarantine tips

क्वारंटाइन के समय हाइजीनिक सफ़ाई के लिए अपनाएं ये टिप्स

महामारी के इस नाजुक दौर में साफ़-सफ़ाई काफी जरूरी हो जाती है जिसके लिए आप हमारे इन टिप्स की मदद ले सकती है।  
Editorial
Updated:- 2020-04-03, 10:54 IST

कोरोना के चलते पूरी दुनियां परेशान है। हज़ारों लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। अब तो हमारे देश में भी इससे संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती चली जा रही है। पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है ताकि कम से कम लोग घरों के बाहर निकलें और संक्रमण फैलने की सम्भावना कम हो। ऐसे में जरूरत है कि सभी लोग ज़्यादा से ज़्यादा इस लॉकडाउन को सपोर्ट करें। इसके अलावा अपने आस-पास सफ़ाई का ध्यान रखें ताकि इस महामारी को आगे बढ़ने से रोका जा सके। यूं तो आप सब पहले से ही इस मुहिम में शामिल होंगे लेकिन हमारे स्पेशल हाइजीनिक टिप्स से आप अपने घर को साफ़ करके अपने परिवार और खुद को इस महामारी के प्रकोप से सुरक्षित रख सकते हैं। 

बार-बार छुए जाने वाले आइटम्स 

these hygiene tips during quarantine Inside

कुछ आइटम्स ऐसे होते हैं जिनको हम बार-बार टच करते हैं। टीवी-रिमोट, मोबाइल, दरवाजों के हैंडल, बालकनी की ग्रिल, किचन कप्बोर्डस और फ्रीज़ हैंडल्स जैसे कुछ आइटम्स को हम घर में रहकर बार-बार छूते हैं। इसलिए इनकी सफ़ाई का विशेष ध्यान रखें ताकि उन पर कोई भी जर्म्स बाकी न रहें। इनको डिसइंफेक्टेंट की मदद से बार-बार साफ़ करते रहें।

इसे भी पढ़े: कोरोना वायरस किन फूड्स को खाने से फैलता है? आपके मन में भी हैं सवाल तो जानें सच्‍चाई

 


फुटवियर को मेन डोर के बाहर रखें 

these hygiene tips during quarantine Inside

वैसे तो क्वारंटाइन के समय सभी तरह की सावधानी बरतने से ही हम इस भयंकर जंग को जीतने में कामयाब होंगे। इसलिए हर छोटी बात का ध्यान रखना जरूरी हो जाता है। जब भी आप घर के बाहर जाएं तो पहने जाने वाले स्लीपर्स और शूज़ को पहनकर घर के अंदर न आएं। बाहर जाने के लिए कोई एक स्लीपर ही इस्तेमाल करें और उनको घर के बाहर ही छोड़ दें। 

क्लीनिंग आइटम्स की सफ़ाई     

these hygiene tips during quarantine Inside

अक्सर हम जिस चीज़ से सफ़ाई करते हैं उसकी सफ़ाई में लापरवाही कर देते हैं। जी हां, जैसे किचन में बर्तन धोने वाला स्पंज। हम इसका इस्तेमाल बर्तन से जर्म्स हटाने के लिए करते हैं लेकिन अक्सर इसको यूं ही पड़ा छोड़ देते हैं। जर्म्स सरफेस पर कहीं भी पैदा हो सकते हैं इसलिए स्पंज को डिशवॉश डालकर गर्म पानी की मदद से साफ़ करें। इसी तरह अपने घर के मॉप को साफ करने के लिए डिसइंफेक्टेंट और गर्म पानी यूज करें। 

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़े: WHO ने कोरोना वायरस को घोषित किया महामारी, इम्यूनिटी बूस्‍ट करने के लिए ये उपाय अपनाएं

 


सेल्फ हाइजीन 

these hygiene tips during quarantine Inside

सबसे पहला और सबसे जरूरी कि हम अपने शरीर की सफ़ाई का ख्याल रखें। हाथों को हर 1-2 घंटे के बाद धोते रहें। छींकते और खांसते वक़्त अपने फेस को रुमाल या टिशू पेपर की मदद से कवर करें। इसके तुरंत बाद अपने हाथ धोएं। इसके अलावा हर खाने-पीने की चीज़ को वॉश करके खाएं। सब्जी फलों को गर्म पानी से धोएं। पैकिंग में आने वाले दूध और बाकी सामान को भी धो कर ही इस्तेमाल करें। इस तरह सेल्फ हाइजीन का ख्याल रख आप अपने परिवार को और खुद को इस घातक वायरस के प्रभाव से सुरक्षित रख सकते हैं।  आप इन टिप्स को अपनाकर साफ़ सफ़ाई बनाएं रखें ताकि अपने घर को इस भयंकर बीमारी से सुरक्षित रख सकें।

 Image Credit:(@freepik)

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।