herzindagi
how to deep clean washing machine at home

अब पैसे खर्च करने की नहीं पड़ेगी जरूरत, इन 3 चीजों से करें वाशिंग मशीन की डीप क्लीनिंग

Tips to clean washing machine tub: यदि आप भी हर बार वाशिंग मशीन की डीप क्लीनिंग के लिए मार्केट से महंगे पाउडर मंगाती हैं, तो आज हम आपको तीन ऐसी चीजों के नाम बताने जा रहे हैं, जो कि आपके घर में ही मौजूद हैं। और आप इन्हीं की मदद से वाशिंग मशीन के टब को क्लीन कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-11-04, 14:25 IST

आज आपको हर घर में कपड़े धोने के लिए वॉशिंग मशीन देखने को मिल जाएगी। एक गृहिणी के लिए वाशिंग मशीन काफी सुविधजनक भी होती है। इसकी मदद से वो ढेरों भारी-भरकम कपड़ों को आसानी से बिना किसी झंझट के धो सकती हैं। साथ ही, इससे समय की भी बचत होती है। वाशिंग मशीन में कपड़ों की अच्छी तरह धुलाई भी हो जाती है। अब जब हम गंदे कपड़ों की सफाई के लिए वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल करेंगे तो उसका सारा कचरा मशीन के टब में इकठ्ठा होने लगता है। ऐसे में हमें हर दो से तीन महीने बाद वॉशिंग मशीन की डीप क्लीनिंग करना भी जरूरी हो जाता है। अन्यथा इसमें से कचरा फसने लगता है और बदबू भी आने लगती है। टब में गंदगी होने की वजह से कपड़े भी अच्छी तरह क्लीन नहीं हो पाते हैं। वॉशिंग मशीन की डीप क्लीनिंग के लिए हर बार हम मार्केट से महंगे पाउडर खरीदते हैं। जिसमें काफी खर्च भी हो जाता है।

इसी के चलते आज हम आपके लिए एक सस्ता सोल्यूशन लेकर आए हैं। जिसकी मदद से आप घर में रखी चीजों की मदद से ही वाशिंग मशीन की डीप क्लीनिंग कर सकती हैं। यह तरीका आपके वॉशिंग मशीन के टब में जमा सारी अंदरूनी गंदगी को साफ करके बाहर निकाल देगा। इसके अलावा मशीन स्मेल फ्री और उसकी परफॉर्मेंस भी बेहतर हो जाएगी। आइए फिर जान लेते हैं किन चीजों की मदद से और कैसे आप वॉशिंग मशीन की डीप क्लीनिंग मिनटों में कर सकती हैं।

वॉशिंग मशीन की डीप क्लीनिंग करने का सस्ता घरेलू जुगाड़

आप नीचे इस लेख में बताए जा रहे तरीके से और चीजों की मदद से वॉशिंग मशीन को साफ कर सकती हैं।

आवश्यक सामग्री

  • टूथपेस्ट
  • कास्टिक सोडा
  • नींबू

साफ करने का तरीका

  • सबसे पहले आपको एक नींबू लेकर उसे दो हिस्सों में काट लेना है।
  • अब दोनों हिस्सों पर टूथपेस्ट को लगा देना है।
  • दोनों नींबू के हिस्सों को आप वॉशिंग मशीन में डाल दें।

cleaning hacks

  • साथ ही, ऊपर से कास्टिक सोडा भी डालना है।
  • इसके बाद आप वॉशिंग मशीन को सेट करके ऑन करके छोड़ दें।
  • वॉशिंग मशीन बंद होने के बाद जब आप इसके टब के ऊपर लगी रबड़ निकलेंगी तो उसपर सारी गंदगी आ जाएगी।
  • उसको आप किसी कपड़े या पानी से साफ करके हटा सकती हैं।

ये भी पढ़ें: बिना क्लीनर को बुलाए इन 3 तरीके से साफ करें वाशिंग मशीन में जमी गंदगी, बिना रुके स्पीड में निकलेगा पानी

washing machine tub cleaning hacks

  • इसके साथ ही मशीन का टब भी पूरा क्लीन हो चुका होगा।
  • वहीं नींबू डालने की वजह से वाशिंग मशीन की स्मेल भी गायब हो चुकी होगी।

ये भी पढ़ें: वाशिंग मशीन का इस तरह रखें ख्याल, चलेगी कई साल

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।