
सर्दियों के मौसम में कभी आलू के पराठे, तो कभी गोभी के पराठे, सुबह के नाश्ते से लेकर रात के खाने तक तरह-तरह के पराठे बनते रहते हैं। जाहिर है, मौसम का लुत्फ उठाए बिना कैसे रहा जा सकता है। मगर रोज-रोज तेल और घी में चुपड़े पराठे बनाने से लोहे के तवे का क्या हाल होता है, इस बारे में आपने कभी सोचा है। कई बार तो साबुन से धोने के बाद भी तवे से चिकनाई दूर नहीं होती है। ऐसे में आपका तवा गंदगी और बीमारी दोनों की जड़ बन सकता है।
कई महिलाओं की तो यह शिकायत भी है कि लाख कोशिशों के बाद भी तवे से चिकनाई दूर नहीं होती है। यहां तक की महंगे से महंगा बर्तन धोने का साबुन भी बर्तनों को ठीक से साफ नहीं कर पाता है। ऐसे में हम आज आपको एक आजमाया हुआ क्लीनिंग हैक बताएंगे। इसे अपनाकर आप तवे को डीप क्लीन कर सकती हैं। आपका तवा ऐसा चमकेगा जैसे आप घर में नया तवा ले आई हों।
मजे की बात तो यह है कि इस हैक में आपको न पैसे खर्च करने पड़ेंगे न ही आपको ज्यादा महनत करनी होगी। केवल 3 स्टेप्स में आपका तवा चमक उठेगा।
लोहे का तवा साफ करना बेहद मुश्किल काम है, खासतौर पर जब सर्दियों में तवे पर घी और तेल जम जाता है। ऐसे में यह उपाय आपके बड़ा काम आ सकता है-

सबसे पहले आपको तवे को नॉर्मली साबुन से धोना है और फिर साफ कपड़े से पोछ लेना है। इसे बाद आप तवे पर नींबू और बेकिंग सोडे का पेस्ट लगा दें। ध्यान रखें कि पेस्ट को लगाने में कंजूसी न करें और अच्छी तरह से पेस्ट को फैला कर तवे पर लगाएं। अब आप इसे कम से कम 30 मिनट के लिए लगा हुआ छोड़ दें।
यह भी पढ़ें- प्याज को तवे पर रगड़ने के बाद इसपर नींबू का रस डालने से क्या होगा? एक बार सफाई के इस हैक को फॉलो करके देखिए
अब आपको तवे पर थोड़ा सा सिरका डालना है और तवे को धीमी आंच पर गैस के ऊपर रखकर गरम करना है। आप देखेंगी कि तेल के छोटे-छोटे बबुले बन रहे होंगे। इसका मतलब है कि जो पेस्ट हमने लगाया था उससे तवे पर जमी गंदगी एक्सफोलिएट हो गई है। बस 2 मिनट ही तवे को गर्म करें और फिर उस पर पानी डाल दें।

सभी के घर में फॉइल पेपर होता ही है। आप यूज्ड फॉइल पेपर को लें और उसकी छोटी सी गेंद बना लें। अब आप इससे पूरे तवे को एक बार रगड़ें। आप देखेंगी कि तवे से गंदगी कुछ इस तरह से रिमूव हो रही होगी, जैसे तवे को कई दिनों से साफ नहीं किया गया हो। अच्छी तरह से पानी से वॉश करने के बाद जब आप तवे को देखेंगी तो तवा चमक रहा होगा और बिल्कुल नया जैसा नजर आ रहा होगा।
यह भी पढ़ें- नाश्ते में चीला बनाते वक्त तवे पर बार-बार चिपकने से होती है झुंझलाहट? जानिए क्यों होता है ऐसा
एक बार आप भी घर पर इस फ्री के क्लीनिंग हैक से तवे को साफ करके देखें। यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।