Smart Cleaning Hacks: काम से फुरसत के बाद अधिकतर महिलाएं घर आकर पूरा काम करती हैं। अब ऐसे में आमतौर पर लोग रात का काम रात में या सुबह जल्दी उठकर काम खत्म कर लें ताकि कुछ समय उनको आराम के लिए मिल जाए, लेकिन ऐसा हो पाना मुश्किल हो जाता है। हालांकि कुछ काम ऐसे होते हैं, जिन्हें अगर हम स्मार्ट तरीके से करें, तो वह जल्दी और आसानी से हो जाता है।
ये ट्रिक्स आसानी से सोशल मीडिया पर वायरल होती हुई दिख जाती है। आमतौर पर हम सभी इंटरनेट पर सिर्फ मनोरंजन ही नहीं, बल्कि कई घरेलू टिप्स और ट्रिक्स भी तेजी से वायरल होते रहते हैं, जिन्हें अगर ध्यान में रखा जाए, तो रोजमर्रा के काम कब खत्म हो जाते हैं पता ही नहीं चलता है। इनमें से घर की साफ-सफाई से जुड़े कुछ ऐसे हैक्स हैं जो लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो रहे हैं। ये टिप्स न सिर्फ आपके समय और मेहनत को बचाते हैं, बल्कि घर के हर कोने को चमकाने में भी मदद करते हैं।
क्या आप वर्किंग वुमन हैं और आप घर की साफ-सफाई को लेकर परेशान रहती हैं? अगर हां, तो इस लेख में आज हम आपको 3 ऐसी ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके किचन, बाथरूम और लिविंग रूम को मिनटों में चमका देंगे। चलिए नीचे जानिए तो इन कमाल के हैक्स के बारे में-
बाथरुम की सफाई के लिए हम सभी सोचते हैं कि घंटों का समय चाहिए, लेकिन नहाते समय कुछ मिनट का समय निकालकर इसकी टाइल्स को चमका सकती हैं। आमतौर हम सोचते हैं कि कौन टाइल्स पर 30-45 मिनट तक क्लीनर डालकर वेट करें और बाद में ब्रश की मदद से साफ करें, लेकिन आपको बता दें कि आप शेविंग और बेकिंग सोडा का पेस्ट लगाकर तुरंत रगड़कर इसे क्लीन कर सकती हैं। अगर आप इस ट्रिक को हर दूसरे-तीसरे दिन कर लेंगी तो आपकी टाइल्स की पुरानी चमक बनी रहेगी।
इसे भी पढ़ें- Bathroom Tap Cleaning Tip: 1 मिनट में चमक उठेगा बाथरूम का गंदा नल, जब उस पर रगड़ेगी 10 रुपये की यह सफेद चीज
बाथरूम में लगे सिंक और नल बराबर पानी पड़ने की वजह से इस पर पानी का दाग पड़ जाते हैं। इस समस्या से बचने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती हैं। नीचे जानें इस्तेमाल करने का तरीका-
लकड़ी के फर्नीचर को साफ करने के लिए हम सभी बाजार से केमिकल क्लीनर खरीद कर लाते हैं, लेकिन आपको बता दें कि पैसे खर्च और मार्केट जाने के बजाय आप इसे मिनटों में चमका सकती हैं। नीचे जानें इस्तेमाल करने का तरीका-
कपड़ों को धुलना बहुत समय लेता है। अब ऐसे में आप कपड़ों को इकट्ठा न करें। अगर आप ऐसा करती हैं, तो अलमारी से कपड़े निकलते और बाथरुम में ढेर लग जाता है। इस समस्या से बचने के लिए कपड़ों की अलग-अलग छांटे।
इसे भी पढ़ें- सफेद टाइलों वाला फर्श रगड़-रगड़कर गई हैं थक? पोछा लगाते समय पानी में डालें ये 3 चीजें...आ जाएगी बिना मेहनत चमक
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।