उन्नाव की बहादुर बेटी की आंखों में भी सपने थे एक अच्छी जिंदगी के, वो भी लाइफ में आगे बढ़ना चाहती थी, उसने अपने गुनहगारों को सजा दिलाने के लिए अदालत में लड़ाई लड़ी, लेकिन आखिरकार वह जिंदगी से जंग हार गई। हैदराबाद की वेटरनरी डॉक्टर की मौत के बाद उन्नाव की यह रेप पीड़िता भी 90 फीसदी जलने के बाद मौत की शिकार हो गई। गंभीर हालत में उसे एयरलिफ्ट कराकर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल लाया गया था।लेकिन यहां इलाज के दौरान पीड़िता की रात 11:10 मिनट पर कार्डियक अरेस्त से मौत से हो गई। इससे पहले पीड़िता को जमानत पर छूटे रेपिस्ट्स ने जिंदा जलाया दिया था। जलते शरीर के साथ पीड़िता एक किलोमीटर तक भागकर लोगों से मदद मांगने पहुंची थी। इस दुखद घटना पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा था, 'आरोपियों को एक महीने के भीतर फांसी दी जाए।
इसे जरूर पढ़ें: HerZindagi ने Sayfty और UN Women के साथ की नई पहल: रेप विक्टिम्स के लिए लॉन्च की जाएगी टूलकिट
उन्नाव रेप पीड़िता को जब अस्पताल में भर्ती कराया गया था तो उसने वहां के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. सुनील गुप्ता से कहा था, ‘‘डॉक्टर साहब, मैं बच तो जाऊंगी ना? मैं मरना नहीं चाहती। मेरे गुनहगारों को सजा जरूर दिलवाइएगा।'
लोगों ने सोशल मीडिया पर जाहिर की नाराजगी
ट्विटर पर लोगों ने उन्नाव रेप पीड़िता के लिए संवेदना व्यक्त की है, तो वहीं बहुत से लोगों ने इसे सिस्टम का फेलियर बताया है। कुछ लोगों ने आरोपियों को बेल देने वाले जज पर उंगली उठाई है तो कुछ ने पुलिस पर निशाना साधा है, जिन्होंने उन्नाव रेप पीड़िता की सुरक्षा के लिए कुछ नहीं किया।
मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि उन्नाव पीड़िता के परिवार को इस दुख की घड़ी में हिम्मत दे।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) December 7, 2019
यह हम सबकी नाकामयाबी है कि हम उसे न्याय नहीं दे पाए। सामाजिक तौर पर हम सब दोषी हैं लेकिन ये उत्तर प्रदेश में खोखली हो चुकी कानून व्यवस्था को भी दिखाता है। pic.twitter.com/0wgbXg5MLG
India lost it's another daughter to a horrific act of brutality.
— Nadeem Javed (@nadeeminc) December 7, 2019
The death of #Unnao victim is a blot on the mindset, society and the administration that we have failed to protect our daughters.
My deepest condolences to the family and hope that justice is soon delivered.
Those who follow the "system", kindly explain:
— Yashwant Deshmukh 🇮🇳 (@YRDeshmukh) December 7, 2019
1. The judge granted bail to the rapists who murdered #Unnao Victim . Judge must have acted as per the law. So, is the law ok?
2. The Police did not provide her security. I am sure even they must have acted as per the law. Ok ??
Lucknow: Samajwadi Party leader and Former Chief Minister Akhilesh Yadav is sitting on a 'dharna' outside Vidhan Sabha in protest against Unnao rape case. pic.twitter.com/5N9U12ETqr
— ANI UP (@ANINewsUP) December 7, 2019
सदमे में पीड़िता का परिवार
पीड़िता की बड़ी बहन भी अपनी मां के साथ शुक्रवार को लखनऊ से सफदरजंग अस्पताल पहुंची थी। बहन की मौत से वह पूरी तरह टूट गई है। मरने से पहले उन्नाव रेप पीड़िता ने अपने भाई से वादा लिया कि वह उसके गुनहगारों को जरूर सजा दिलवाए।
Day after she was set ablaze, #Unnao rape victim dies,my heart bleeds for this daughter
— Shama Mohamed (@drshamamohd) December 7, 2019
With 86 reported rapes in 2019, Unnao emerges as Uttar Pradesh's 'rape capital'
These are the kind of shameful statistics set in UP under the @myogiadityanath govt!https://t.co/44E4IZQgxt
How many of those rejoicing the Hyderabad encounter are demanding the same treatment of the #Unnao rapist/murderer? I really want to know.
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) December 7, 2019
How many of those rejoicing the Hyderabad encounter are demanding the same treatment of the #Unnao rapist/murderer? I really want to know.
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) December 7, 2019
The entire nation is grieved, ashamed and enraged with repeated brutality against women,
— Geetika Swami (@SwamiGeetika) December 7, 2019
This time the battle shall go on Unless all perpetrators will be brought to justice. #UnnaoKiBeti#UnnaoTruth #Unnao #UnnaoCase #UnnaoVictim #UnnaoHorrorpic.twitter.com/aDFNUUKqbt
The #Unnao gangrape “survivor” who was set ablaze couldn’t survive.
— Kanchan Srivastava (@Ms_Aflatoon) December 7, 2019
All police officers, who didn’t register her gangrape complaint for 3 months, didn’t provide her security and supported the prime accused (Grampradhan’s son), must be sacked from job.
Brother of #Unnao rape victim says his sister's culprits have no right to live, should be killed either in encounter or by hanging. pic.twitter.com/w8xBeVCZcb
— Dhiru Rautela دھیرو روتیلا (@dhiru_rautela) December 7, 2019
#unnaokibeti #UnnaoTruth #Unnao Speak out pic.twitter.com/YB2ntXwgYk
— vijay (@Vijay90Shanthi) December 7, 2019
This is horrific and a travesty.. If the police had pursued the rape charges diligently and arrested the perpetrator this would not have happened. We’ve changed the laws but police remain the same #Unnao #rape #VAW https://t.co/gx2U9FX3FA
— Gargi Rawat (@GargiRawat) December 5, 2019
कोर्ट के आदेश पर मार्च 2018 में दर्ज हुआ था मामला
लड़की को उसी के गांव के आरोपी शिवम ने शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया था। उसने रेप का वीडियो बनाकर पीड़िता को ब्लैकमेल किया था और उसे मेंटली टॉर्चर किया था। परेशान होकर लड़की अपनी बुआ के घर रायबरेली चली गई। लेकिन शिवम ने यहां भी उसका पीछा किया और हथियारों का डर दिखाकर उसके साथ गैंगरेप किया। इस मामले में 5 मार्च, 2018 को परिवार की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर रेप के दो आरोपियों शिवम और शुभम को गिरफ्तार किया था। लेकिन 3 दिसंबर को दोनों को जमानत दे दी गई और जेल से बाहर आते ही उन्होंने पीड़िता को जला दिया। पुलिस ने इस मामले पर कार्रवाई करते हुए शिवम, उसके पिता रामकिशोर, शुभम, हरिशंकर और उमेश बाजपेयी को गिरफ्तार किया है।
Women will keep getting raped and burnt alive till the time, rapists and potential rapists keep getting bails and years of trial.
— Sonam Mahajan (@AsYouNotWish) December 5, 2019
This fearlessness comes from the lacunae in the laws which the rich, powerful and politically connected ones are expert at exploiting. #Unnao #Horror
She wanted to live. The #Unnao rape survivor who was thrashed, stabbed & set on fire allegedly by her rapists on bail passed away late last night. WILL SHE GET JUSTICE? She made a statement before a magistrate. Police and courts (all the way to Supreme Court) must deliver justice https://t.co/yCxUjZGYiq
— GAURAV C SAWANT (@gauravcsawant) December 7, 2019
Mortal remains of Unnao rape victim being taken to her village in Unnao, from Safdarjung hospital in Delhi. She had passed away last night during treatment. pic.twitter.com/TungqlNbjl
— ANI (@ANI) December 7, 2019
रेप जैसे मामलों के लिए कड़े कानून की जरूरत
हैरानी की बात ये है कि हैदराबाद में वेटरनरी डॉक्टर को जिंदा जला देने की घटना के बाद से मालदा से लेकर उन्नाव तक, कई जगहों से रेप विक्टिम्स की हत्या और उन्हें जिंदा जला देने के मामले सामने आ रहे हैं। साफ है कि रेपिस्ट्स और यौन हिंसा करने वालों में कानून का डर नहीं रह गया है। साल 2012 में निर्भया के साथ सामूहिक रेप और दरिंदगी के बाद आंदोलन तो बहुत हुए, लेकिन महिलाओं के लिए स्थितियां बेहतर नहीं हुईं। आज भी देश की लाखों महिलाएं यौन हिंसा की शिकार हो रही हैं। यह स्थिति तभी बदल सकती है जब महिलाओं के साथ होने वाली यौन हिंसा पर कड़े एक्शन लिए जाएं और आरोपियों पर तुरंत कार्रवाई की जाए।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों