herzindagi
tv serial songs in hindi

TV Serials जिनके गाने आज भी हैं लोगों को याद

<span style="font-size: 10px;">आज हम आपको इस लेख में कुछ ऐसे पुराने सीरियल्स के बारे में बताने वाले हैं जिनके गाने आज भी हमें याद हैं।</span>
Editorial
Updated:- 2022-12-12, 17:54 IST

कई सारे नाटक आए और गए लेकिन कुछ नाटक ऐसे थे जो खत्म होने के बाद भी हमारे दिल में एक अलग जगह बना गए। आज हम इस लेख में ऐसे ही कुछ टीवी सीरियल्स के बारे में बताने वाले हैं या यूँ कहें की आपकी पुरानी यादों को ताजा करने वाले हैं। आपने इन्हें जरूर देखा होगा और शायद इनके टाइटल सांग भी आपको याद होंगे। तो आइए ताजा करते हैं अपनी पुरानी यादों को और जानते है इन पुराने नाटकों के बारे में।

कसम से

kasam se

16 जनवरी 2006 में शुरू हुआ यह नाटक 3 साल तक चला था और 12 मार्च 2009 को खत्म हो गया, लेकिन इसकी लोकप्रियता खत्म नहीं हुई और इसे मलयालम में दोबारा बनाया गया जिसका नाम था वृन्दावनं। यह नाटक तीन बहनों पर आधारित था और इसका गाना 'कसम से' बहुत ही लोकप्रिय था। आज भी कुछ लोगो को इसके बोल याद होंगे- आशा की किरण कहती हमसे, कसम से कसम से कसम से।

इसे जरूर पढ़ें-Pavitra Rishta 2.0: एक बार फिर पर्दे पर दिखेगी 'मानव' और 'अर्चना' की जोड़ी, सुशांत की जगह लेंगे ये एक्टर

पवित्र रिश्ता

pavitra rishta

भारत के ज्यादातर नाटकों का श्रेय एकता कपूर को जाता है और यह नाटक भी उन्ही के द्वारा बनाया गया है। 2009 में ज़ी पर आया यह नाटक बहुत ही लम्बा चला था और 2014 में खत्म हुआ था। 5 साल तक चले इस नाटक में शुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे थे।

इस नाटक का टाइटल सांग आज भी लोगो को बहुत पसंद था और शायद आज भी याद होगा। इसके बोल थे- पवित्र रिश्ता, तेरे मेरे मन का। पूरा गाना तो पता नहीं लेकिन ये लाइन सभी को याद होंगी।

करिश्मा का करिश्मा

90s के बच्चों का पसंदीदा नाटक था करिश्मा का करिश्मा। यह 1980 में आई एक अमेरिकन सीरीज का स्माल वंडर का रीमेक था। इस नाटक में झनक शुक्लने करिश्मा का किरदार झनक शुक्ल ने निभाया था, जोकी एक रोबोट थी। इस नाटक का गाना बच्चो की जुबान पर रटा हुआ था। 24 जनवरी 2003 में इस सीरियल को स्टार प्लस पर शुरू किया गया था।

इसे जरूर पढ़ें-बड़े होने के बाद स्ट्रगल कर रहे हैं ये चाइल्ड आर्टिस्ट

आपका फेवरेट नाटक कौन-सा था? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हम इसी तरह नए-नए लेख आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- wikipedia

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।