मोबाइल बैंकिंग करते समय ना करें यह गलतियां, हो जाएगा बड़ा नुकसान

मोबाइल बैंकिंग करते समय आपको कुछ छोटी-छोटी बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। पढ़िए इस लेख में। 

 

Mitali Jain
remember while using mobile banking TIPS

मोबाइल बैंकिंग यकीनन काफी सुविधानजक है। शायद ही कोई व्यक्ति होगा, जो बैंक जाकर लंबी लाइन में लगकर एक-दो घंटा व्यर्थ करके अपना बैंक संबंधी काम करना पसंद करेगा। जबकि टेक्नोलॉजी के इस युग में, आपकी एक क्लिक पर पैसे ट्रांसफर होने से लेकर बिल पेमेंट व अन्य कई काम घर बैठे ही हो जाते हैं। वैसे तो देश में काफी संख्या में लोग अधिकाधिक मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं ही, लेकिन इन दिनों जब पूरे विश्व पर कोरोना महामारी की मार पड़ी है तो लोगों को सुरक्षित व स्वस्थ रहने के लिए घर से ना निकलने की सलाह दी जा रही है। इसी के मद्देनजर देश में लॉकडाउन भी है। हालांकि देश में बैंक सर्विस को लॉकडाउन से छूट दी गई है, लेकिन फिर भी यह अपील की जा रही है कि लोग अधिकाधिक मोबाइल व इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करें।

हालांकि मोबाइल बैंकिंग के अनगिनत लाभ हैं। लेकिन जब आप इंटरनेट के जरिए अपने अकाउंट संबंधी कोई भी ट्रांजेक्शन करती हैं तो आपको अतिरिक्त सतर्क होने की जरूरत है। आपकी एक छोटी सी लापरवाही भी आप पर काफी भारी पड़ सकती है। तो चलिए जानते हैं कि मोबाइल बैंकिंग के दौरान आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए-

मोबाइल पर पैसों की किसी भी तरह की लेन-देन के लिए ऐसे ही किसी भी एप पर भरोसा ना करें। अमूमन महिलाएं कैशबैक या रिवार्ड के चक्कर में तरह-तरह के मोबाइल एप का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन यह छोटा सा लालच आप पर काफी भारी पड़ सकता है। कोशिश करें कि आप हर ट्रांसजेक्शन के लिए उस बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट व एप का ही इस्तेमाल करें।

ना करें सेव

remember while using mobile banking Inside

ऑफिशियल वेबसाइट का इस्तेमाल करने का अर्थ यह नहीं है कि आप पूरी तरह सुरक्षित हैं। इसलिए सुरक्षा के लिहाज से आप कभी भी मोबाइल में पासवर्ड के ऑटामेटिक सेव ऑप्शन को ना चुनें। यह आपको भले ही सुविधाजनक लगता हो, लेकिन गलती से अगर आपका फोन गलत हाथों में चला गया तो वह आसानी से आपके फोन के जरिए मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करते हुए आपका बड़ा नुकसान कर सकता है। वैसे पासवर्ड के अलावा आप पिन को भी फोन में स्टोर करने की गलती ना करें। बल्कि इन पासवर्ड व पिन नंबर को अपने माइंड में भी स्टोर रखें।

 

बदलती रहें पासवर्ड

remember while using mobile banking Inside

आपके आसपास ऐसे कई हैकर्स मौजूद हैं, जिनके बारे में शायद आपको पता ना हो, लेकिन वह आपके अकाउंट पर घात लगाए बैठे हैं। इसलिए अतिरिक्त सुरक्षा के लिए आप समय-समय पर अपने पिन नंबर व मोबाइल इंटरनेट बैंकिंग का पासवर्ड बदलती रहें। इस तरह, किसी के लिए आपका पासवर्ड क्रैक करना थोड़ा मुश्किल होगा। इसके अलावा फैमिली मेंबर्स के नाम या जन्मदिन की तारीख को पासवर्ड बनाने की गलती ना करें। इस तरह के पासवर्ड को आसानी से तोड़ा जा सकता है।

लिंक को ना करें फॉलो

remember while using mobile banking Inside

कई बार आपके फोन के मैसेज बॉक्स व ई-मेल पर कई तरह के मैसेज आते हैं, जिनमें तरह-तरह के लिंक दिए हुए होते हैं। इस तरह के लिंक्स पर क्लिक करने से बचें। अपने बैंक की वेबसाइट तक पहुंचने के लिए हमेशा वेब एड्रेस अर्थात URL ही टाइप करें। आपको प्राप्त ई-मेल के लिंक पर कभी भी क्लिक न करें। साथ ही किसी भी मेल के जवाब में, अपनी बैंकिंग यूजर आईडी, पासवर्ड या क्रेडिट और डेबिट कार्ड नंबर देने की भूल ना करें। इसके अलावा मोबाइल बैंकिंग के बाद तुरंत लॉगआउट करना ना भूलें।

इसे भी पढ़ें: होम लोन मिलने की राह इन 8 कदमों से हो जाएगी बहुत आसान

 


अगर खो जाए फोन

remember while using mobile banking Inside

यदि आपका मोबाइल खो जाता है या चोरी हो जाता है तो बैंक को इन्फार्म करने में बिल्कुल भी देरी ना करें। तुरंत बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करें और अपने मोबाइल बैंकिंग ऐप को उस डिवाइस से डिएक्टिवेट कर दें।

हमें यकीन है कि आप सुरक्षित तरीके से मोबाइल या इंटरनेट पर बैंकिंग करेंगी और ना सिर्फ अपने अकांउट बल्कि घर पर रहकर अपनी हेल्थ को भी सुरक्षित रखें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हमारी वेबसाइट हरजिन्दगी से।

Recommended Video

Image Credit:(@freepik)
Disclaimer