एक ज़माना हुआ करता था जब लोग अपने घर की बातें और अपने से जुड़ी सभी बातों को अपने तक सीमित रखते थे। लेकिन अब समय बदल चुका है और जब से इंटरनेट का ज़माना आया है लोग अपने से जुड़ी हर एक बात को सोशल मीडिया पर शेयर करते नज़र आते हैं। कहां घूमने गए, क्या खाया, क्या खरीदा, कैसा फील कर रहे हैं ये सब कुछ सोशल मिडिया से पता लग जाता है। यहां तक कि कुछ लोग अपने प्यार का इकरार और इज़हार भी सोशल मिडिया के जरिये ही करते हैं। अगर आप भी किसी के साथ लव रिलेशनशिप में हैं तो सोशल मीडिया पर अपना रिलेशनशिप डिस्क्लोज़ करने से पहले ये जरूरी बातें जान लें।
आपसी सहमती होनी ज़रूरी
रिलेशनशिप दो प्रेमियों के बीच सम्बन्ध होता है जिसमे दोनों की बराबर हिस्सेदारी रहती है। जब कभी भी आप अपने रिलेशनशिप को सोशल मिडिया के ज़रिए के समाज के सामने डिस्क्लोज़ करती हैं तो ज़रूरी है कि आप अपने पार्टनर की सहमति भी जरूर लें। क्योंकि हो सकता है कि आपके पार्टनर अपने रिश्ते को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिखाना न चाहता हो।
इसे भी पढ़ें:रिलेशनशिप को रखना है मजबूत तो अपने पार्टनर को इन स्थितियों में बिल्कुल मैसेज ना करें
हर तरह के परिणाम के लिए तैयार रहें
रिलेशनशिप की ख़बर समाज में जगल में लगी आग की तरह फैलती है। एक बार जब यह बात बाहर निकलती है तो इसका अच्छा व बुरा प्रभाव देखने मिलता है। अगर आप अपने रेलशनशिप को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शो कर रही हैं तो निगेटिव कमेंट्स के लिए भी तैयार रहें। इसको सोशल मिडिया पर पोस्ट करने से पहले इसके सभी तरह के रिजल्ट के लिए तैयार रहें।अपने रिलेशनशिन के लिए सेट करें कुछ रूल्स, रिलेशन में आएंगे यह सकारात्मक बदलाव
इसको करने में कोई प्रेशर तो नहीं
ध्यान रखिए कहीं आप यह पोस्ट अपने प्यार को प्रूव करने के लिए तो नहीं कर रहे। हो सकता है आपके पार्टनर इस बात का लेकर इन्सिक्योर फ़ील करते हो और प्यार की कन्फ़र्मेशन के लिए आपसे ऐसी पोस्ट करने को कहें। आपको समझना होगा कि किसी भी तरह का प्रेशर आपके लॉन्ग टर्म रिलेशनशिप के लिए सेफ नहीं है।Relationship Tips: ये 5 बातें पार्टनर के दिल में आपके लिए फिर से प्यार जगा देंगी
फैमिली रिएक्शन
ऐसा कोई भी स्टेप लेने से पहले आप अच्छे से इस बात को जांच लें कि इस बात का असर केवल आप दोनों तक ही सीमित नहीं रहेगा। बल्कि इससे आप दोनों के परिवार भी प्रभावित होंगे। इसलिए ऐसा कोई भी पोस्ट करने से पहले आप दोनों अपनी फैमिली की मेंटलिटी का भी ध्यान रखें। क्योंकि फैमली के रिएक्शन का असर भी आपकी लाइफ पर जरूर पड़ेगा।
इसे भी पढ़ें:Relationship Tips: ऐसे निभाएंगी अपना रिश्ता तो रिलेशनशिप हमेशा रहेगी मजबूत
रिश्ते को परख लें
जब तक आप अपने पार्टनर की लेकर श्योर नहीं हैं। अगर आपको आपके रिश्ते में कुछ दुविधा है तो पहले बातचीत के ज़रिए इसको दूर कर लें। ऐसी स्तिथि में आप अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करने का विचार कुछ समय के लिए टाल दें। क्योंकि जल्दबाज़ी में किया गया ऐसा कोई फ़ैसला पब्लिकली आपके मज़ाक का कारण न बन जाए।
Image Credit:(@young-couple-in-love,teawithdidi,thesun,)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों