आज के समय में सोशल मीडिया हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है। ऐसे में हम अपने पल-पल की जानकारी उस पर अपलोड कर देते हैं। वहीं पति-पत्नी भी एक दूसरे के रिश्ते के बारे में खुलकर सोशल मीडिया पर सामने आ जाते हैं, जिसका नकारात्मक प्रभाव उनके जीवन पर पड़ सकता है। खासतौर पर यदि पति अपनी पत्नी की कुछ चीजें सोशल मीडिया पर शेयर करें तो इसके कारण न केवल पत्नी की निजी जिंदगी प्रभावित हो सकती है बल्कि पति को कई नुकसानों का सामना भी झेलना पड़ सकता है। ऐसे में यह जानना तो बनता है कि कौन-सी वे 3 चीजें हैं, जिन्हें कभी भी ऑनलाइन दुनिया में सामने नहीं लाना चाहिए। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि पति को ऐसी कौन सी चीजें हैं जो सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करनी चाहिए। पढ़ते हैं आगे...
लोग न केवल मजाक उड़ा सकते हैं बल्कि यह बात ऑनलाइन रिकॉर्ड बन जाती है। आगे चलकर यदि बात तलाक तक पहुंचे तो कानूनी मामलों में आपके खिलाफ इस्तेमाल हो सकती है।
इसे भी पढ़ें - प्यार या सिर्फ आदत? 7 बड़े अंतर जो बताते हैं कि आप रिश्ते में हैं या बस चल रही है गाड़ी
ऐसी तस्वीर साइबर हरासमेंट का कारण बन सकती है। साइबर अपराधी आपकी पत्नी का अकाउंट हैक करके तस्वीरों का फायदा उठा सकता है। इसके अलावा पत्नी की प्रतिष्ठा को गंभीर रूप से नुकसान भी पहुंच सकता है। ऐसे में आप निजी पलों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करने से बचना चाहिए।
इसे भी पढ़ें - हम एक-दूसरे के लिए नहीं बने...ये 5 संकेत बताते हैं कि रिश्ते में हो गई है 'गलत पेयरिंग'
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik/pinterest
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।