घर की साफ-सफाई का ध्यान रखना कितना जरूरी है, यह तो हम सभी जानते हैं। यूं तो हम सभी अपने घर की नियमित रूप से सफाई करते हैं, लेकिन सिर्फ फ्लोर की क्लीनिंग करने को होम क्लीनिंग नहीं कहा जा सकता है। आपको समय-समय पर अपने घर की डीप क्लीनिंग करनी होती है। यह एक बिग टास्क है और इसमें ना सिर्फ आपका काफी सारा समय बल्कि मेहनत व एनर्जी भी लगती है। इसलिए, आजकल लोग घर की डीप क्लीनिंग के लिए होम क्लीनिंग सर्विसेज लेना अधिक पसंद करते हैं।
होम क्लीनिंग सर्विसेज में आप कुछ पैसे देकर अपने घर की बेहद आसानी से डीप क्लीनिंग करवा सकते है। हालांकि, यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपको सबसे अच्छा सौदा मिल जाए और घर से अधिक से अधिक डीप क्लीनिंग सर्विसेज प्राप्त करें, आपको किसी भी सर्विसेज को बुक करने से पहले कुछ बातों पर ध्यान अवश्य देना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ प्वाइंट चेकलिस्ट के बारे में बता रहे हैं-
यह सबसे पहला और जरूरी पहलू है। घर बैठे बिना किसी परेशानी से होम डीप क्लीनिंग करवाना हम सभी को अच्छा लग सकता है, लेकिन इससे पहले आपको यह भी जान लेना चाहिए कि इसके लिए आपको कितनी कीमत चुकानी होगी। अलग-अलग लोगों के पास क्लीनिंग करवाने के लिए अलग-अलग बजट होते हैं। इसलिए, पहले यह सुनिश्चित करें कि आप क्लीनिंग पर कितना खर्च करना चाहते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- घर की सफ़ाई करना लगता है मुश्किल तो ये टिप्स आएंगे आपके काम
आमतौर पर होम क्लीनिंग सर्विसेज के चार्जेस कई चीजों पर निर्भर करते हैं, जैसे कि साफ किए जाने वाले कमरों की संख्या, आवश्यक सफाईकर्मियों की संख्या, उपयोग किए जाने वाले उपकरणों के प्रकार और क्लीनिंग प्रोडक्ट्स आदि। इसलिए, किसी भी सर्विसेज को बुक करने से पहले आप थोड़ी रिसर्च करें और एक बेहतरीन सौदे की तलाश करें।
यह विडियो भी देखें
घर की डीप क्लीनिंग करवाने से पहले आपको यह भी चेक करना चाहिए कि कंपनी आपको कौन सी सर्विसेज ऑफर कर रही है। हो सकता है कि आप अपने बेड या सोफे की डीप क्लीनिंग करवाना चाहें या फिर बाथरूम को डीप क्लीनिंग की आवश्यकता हो। इसलिए आप सर्विस बुक करते समय यह अवश्य देखें कि कौन सी सर्विसेज उनके पैकेज में शामिल हैं और कौन सी नहीं। मसलन, बाथरूम की क्लीनिंग के दौरान वह बाथटब आदि को भी क्लीन करेंगे या नहीं। इस तरह आप अपनी जरूरत के अनुसार एक अच्छा पैकेज चुन सकती हैं।
घर की डीप क्लीनिंग एक टाइम टेकिंग प्रोसेस है। इसलिए अगर आप होम क्लीनिंग सर्विसेज बुक कर रही हैं तो आपको पहले यह जान लेना चाहिए कि उन्हें इसमें कितना समय लगेगा। कुछ कंपनियां एक ही दिन में इसे कंप्लीट कर देती हैं तो किसी-किसी को अधिक समय भी लग सकता है। इसके लिए आप पहले ही कंपनी में बात कर लें। इसके बाद आप उसी के अनुसार अपना दिन प्लॉन कर सकती हैं। ताकि आपको भी कोई समस्या ना हो और घर की क्लीनिंग का काम भी स्मूद तरीके से हो सके।
इसे जरूर पढ़ें-आपके घर में सबसे ज्यादा गंदी होती हैं ये 5 जगहें, इनकी सफाई है बहुत जरूर
आपको यह भी अवश्य चेक करना चाहिए कि घर की सफाई में इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट आपके बच्चों और पालतू जानवरों के लिए सुरक्षित हैं या नहीं। सर्विस प्रोवाइडर से बात करें और उनसे इस बारे में पूछें। इन दिनों, उपयोग किए जाने वाले अधिकांश प्रोडक्ट सेफ और केमिकल फ्री होते हैं। लेकिन फिर भी इसकी जांच करना आवश्यक है। साथ ही कोशिश करें कि आप क्लीनिंग के दौरान पर अपने पालतू जानवरों और बच्चों को किसी पड़ोसी या दोस्त के घर ले जाएं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।