herzindagi
image

Kitchen Garden: गमले में लगा रही हैं करी पत्ता? इन 3 बातों का जरूर रखें ध्यान, पौधा होगा घना और हरा

अगर आप भी गमले में करी पत्ता लगाने का सोच रही हैं, तो अब आप पौधे को लगाने से पहले 3 जरूरी बातों का ध्यान रखें, ताकि आपका पौधा लम्बे समय तक हरा-भरा रहे। 
Editorial
Updated:- 2025-11-25, 19:48 IST

भारतीय महिलाओं को गार्डनिंग करने का बहुत शौक होता है और ऐसे में वे बालकनी में तरह-तरह के पौधे लगाती हैं। अगर आप भी अपनी बालकनी में छोटे-छोटे पौधे लगाती रहती हैं और ऐसे में करी पत्ते का पौधा लगाने वाली हैं, तो यह खबर आपके लिए खास हो सकती है। आज हम आपको ऐसी तीन जरूरी बातें बताएंगे, जिनका आपको खास ध्यान रखना चाहिए, ताकि आपका करी पत्ता का पौधा हरा-भरा रहे, आइए जानते हैं इन तीन जरूरी बातों के बारे में।  

करी पत्ते के पौधे को गमले में लगाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

महिलाएं अक्सर बालकनी में ऐसे पौधे लगाती हैं, जिसकी जरूरत महिलाओं को रसोई में होती हैं। ऐसे में अगर आप भी बालकनी में करी पत्ते का पौधा लगाने का सोच रही हैं और आप चाहती हैं, कि आपका करी पत्ते का पौधा स्वस्थ और हरा भरा रहे, तो आपको कुछ खास चीजों का ध्यान रखना चाहिए। 

गमले के पौधे के साइज का रखें ध्यान

सबसे पहले आप करी पत्ते के लिए सही तरीके के आकार वाला गमला चुन सकती हैं। अगर आप ज्यादा छोटा गमला चुनती हैं, तो आपका पौधा सही से नहीं पनप पाता हैं।ऐसे में आप 15 से 18 इंच चौड़ा गमला चुन सकती हैं। इससे आपका करी पत्ता सही तरीके से उगेगा।   

INS  (74)

मिट्टी का खास ध्यान रखें

इसके अलावा दूसरा और सबसे जरूरी इस बात का ध्यान रखें कि करी पत्ता लगाते वक्त आप अच्छी गुणवत्ता वाली मिट्टी का ध्यान रखें, क्योंकि कई बार मिट्टी खराब और गलत होने की वजह से भी करी पत्ता जल्दी मुरझाने लगता है और यह लंबे समय तक नहीं चल पाता है। ऐसे में आप गमले की बड़ी साइज के साथ-साथ मिट्टी का भी खास ध्यान रखना चाहिए।  

यह भी पढ़ें:   करी पत्ते के पौधे पर नहीं आ रही पत्तियां? तुरंत डालें इस 1 भूरी चीज का घोल, जंगल जैसा हो जाएगा प्लांट

करी पत्ते को धूप दिखाएं

तीसरी और आखिरी सबसे जरूरी बात जब भी आप करी पत्ते का पौधा लगाएं, तो रोजाना इसका ध्यान जरूर रखें। अगर आप सही तरीके से देखभाल करेंगी, तो इससे आपका पौधा हमेशा हरा भरा रहेगा साथ ही यह लम्बे समय तक चलेगा। करी पत्ते को कम से कम दिन भर में 5 से 7 घंटे के लिए धूप में रखें, क्योंकि करी पत्ते को समय समय पर धूप चाहिए होती हैं।  

INS  (75)

पौधा खराब होने पर इन बातों का रखें ध्यान

इसके अलावा आप चाहें, तो पौधे को लंबे समय तक हरा-भरा रखने के लिए और उसे स्वस्थ बनाने के लिए आप रोजाना नियमित रूप से पानी दे सकती हैं। इन तीनों चीजों का खास ध्यान रखकर आप अपने करी पत्ते के पौधे को लम्बे समय तक चला सकती हैं, लेकिन अगर इन सबके बाद भी आपका करी पत्ते का पौधा खराब होने लगता है, तो आप पौधे की मिट्टी को बदल सकती हैं।  

ये भी पढ़ें: बार-बार मर जाता है करी पत्ते का पौधा और लग जाते हैं कीड़े तो करें ये काम

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit : Meta AI 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।