
साउथ इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की शादी की खबर ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं। कहा जा रहा है कि इन दोनों की शादी फरवरी 2026 में उदयपुर में होगी। जैसे ही ये खबर सामने आई तो Udaipur Wedding Location चर्चा का विषय बन गया। लोग जानना चाहते हैं कि आखिर इस शाही जगह पर शादी करने के लिए कौन-कौन सी जगहें मौजूद हैं और यहां कितना खर्च आता है। इसे बुक कैसे किया जा सकता है।
इसी वजह से आज हम आपको फेयरमोंट उदयपुर पैलेस के बारे में बताने जा रहे हैं। साथ ही ये भी जानेंगे कि यहां शादी करने के लिए आपके पास कितना बजट होना चाहिए। आइए जानते हैं-
राजस्थान का उदयपुर अपनी खूबसूरती, झीलों और राजसी महलों के लिए दुनिया भर में फेमस है। इसे City of Lakes भी कहा जाता है। यहां की झीलें, किलें और ऐतिहासिक इमारतें शादी के लिए एक सपनों जैसा माहौल बनाती हैं। जब बात आती है एक रॉयल वेडिंग की, तो फेयरमोंट उदयपुर पैलेस पसंदीदा जगहों में से एक है। इसकी भव्यता, पारंपरिक राजस्थानी सजावट और मॉडर्न फैसिलिटीज इसे परफेक्ट वेडिंग डेस्टिनेशन बनाती हैं।
इसे भी पढ़ें: Pre-Wedding Shoot Locations: उदयपुर की ये शाही और हसीन जगहें आपके प्री-वेडिंग शूट में लगा देंगी चार चांद, न करें मिस
ये एक लग्जरी होटल है, जो पारंपरिक राजस्थानी वास्तुकला और आधुनिक शाही सजावट का बेहतरीन नमूना पेश करता है। यहां शादी करना यानी किसी राजघराने जैसी शादी का अनुभव लेना होता है।
-1762512913032.jpg)
पैलेस में शादी का खर्च इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितने मेहमान बुला रहे हैं और आप किस तरह की थीम या डेकोरेशन चाहते हैं, लेकिन औसतन यहां एक शादी का कुल खर्च 70 लाख से डेढ़ करोड़ के बीच हो सकता है। फेयरमोंट उदयपुर पैलेस में एक कमरे की कीमत 1.10 लाख एक दिन की होती है।
इस कीमत में दो लोगों का रहना और खाना शामिल होता है। यानी अगर आप करीब 100 कमरों की बुकिंग करते हैं, तो केवल स्टे और मील्स का खर्च ही एक करोड़ से ज्यादा हो सकता है। अगर शादी में करीब 500 मेहमानों को आप बुला रहे हैं, तो फूड और स्टे का कुल खर्च छह करोड़ से ज्यादा तक जा सकता है।
अगर आप यहां शादी करना चाहते हैं, तो बुकिंग के दो तरीके हैं-
यहां शादी की डेकोरेशन ही इतनी खास होती है कि हर कोई देखकर मंत्रमुग्ध हो जाता है। आप चाहें तो पारंपरिक राजस्थानी थीम चुनें या फिर मॉडर्न डेकोर, हर सेटअप को बेहद खूबसूरती से तैयार किया जाता है। फूलों की छतरी वाला मंडप, कैंडल लाइट डिनर सेटअप, झील के किनारे मेहंदी या संगीत, हर कार्यक्रम को आपकी पसंद के हिसाब से कस्टमाइज किया जाता है।
यहां की इन-हाउस कैटरिंग टीम राजस्थानी थाली से लेकर इटालियन और कॉन्टिनेंटल डिशेज तक, सबकुछ सर्व करती हैं। हर मेहमान को अलग तरह का टेस्ट देने के लिए मेन्यू कस्टम बनाया जाता है। आपको बता दे कि फेयरमोंट पैलेस अपनी रॉयल सेटिंग और झील के नजारे की वजह से सिर्फ इंडियन कपल्स ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड सेलेब्रिटीज की भी पहली पसंद बन चुका है।
-1762512955216.jpg)
अगर आप अपनी शादी को यादगार बनाना चाहते हैं, तो ये आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन रहेगा। यहां का माहौल, डेकोर, खाना और मेहमाननवाजी सबकुछ किसी राजकुमारी की शादी जैसा एहसास देते हैं। हां, खर्च जरूर ज्यादा है, लेकिन बदले में आपको जिंदगी भर की यादें मिलती है।
इसे भी पढ़ें: फाइनल हो गई रश्मिका-विजय की शादी की तारीख? इस दिन उदयपुर में बजेगी शहनाई, जानें लीक हुई डेट की सच्चाई
ये सारी जानकारी ऑनलाइन मिले डेटा के मुताबिक है। बुकिंग के लिए आप पैलेस में विजिट करें या वेडिंग प्लानर से संपर्क करें। ऑनलाइन पेमेंट करने से बचें। साथ ही अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- fairmontudaipurpalace/instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।