आजकल युवा पढ़ाई या नौकरी के सिलसिले में अपना गांव और शहर छोड़कर दूसरे राज्य और शहर में शिफ्ट होते हैं। चुकीं वे दूसरे जगह से आए हुए होते हैं इसलिए उन्हें रहने के लिए नया ठिकाना तलाशना होता है। आजकल ऐसे कई ऐप और वेबसाइट हैं जो आपको लोकेशन के हिसाब से रेंट पर घर या पीजी (Paying Guest) के ऑप्शन बताते हैं। अभी के लोगों के लिए यह काफी मददगार है, लेकिन ऐप और वेबसाइट में भी ठगे जाने का डर रहता है। तो आइए जानते हैं कि नए शहर में घर या पीजी देखते वक्त किन महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखें..
घर या कमरे की स्थिति
घर या पीजी किराए पर लेने से पहले एक बार वहां स्वयं जाकर देखें। आजकल मोबाईल और वेबसाइट में तस्वीरें अच्छी लगाई जाती है, लेकिन घर या कमरे की स्थिति तस्वीर से काफी अलग होती है। इसलिए स्वयं वहां जाएं और देखें कि कमरे की स्थिति आपके रहने लायक है कि नहीं। इसके अलावा कमरे की साफ-सफाई के बारे में भी पता कर लें, कहीं कमरे की पेंटिंग पुरानी या रूम में सिलन तो नहीं है।
खाना
यदि आप हॉस्टल या पीजी में रहने जा रहे हैं तो सबसे जरूरी चीज है वहां का खाना। ऐसे में पीजी का खाना स्वयं ही टेस्ट करें। साथ ही इन चीजों को भी देखें, क्या खाना बनाते वक्त साफ-सफाई का ध्यान रखा जाता है? अगर आप शुद्ध शाकाहारी हैं, तो कहीं नॉनवेज और वेज साथ में तो नहीं बनाए जाते! इसके अलावा खाने के स्वाद के बारे में खुद टेस्ट करके देखें। यदि टेस्ट नहीं कर पा रहें हैं तो रहने वाले लोगों से पूछ लें।
इसे भी पढ़ें: अगर किरायेदार हैं आप तो बड़े सस्ते और आसान तरीके से ऐसे सजाएं अपना घर
किराया और सिक्योरिटी
रेंट में रहने से पहले आप मकान मालिक से रेंट की राशि, बिजली बिल और सिक्योरिटी अमाउंट जैसे पैसे से संबंधित जानकारी अच्छे से लें। अक्सर इस मामले में ब्रोकर कुछ और ही किराया बताता है और मकान मालिक कुछ और। साथ ही ये भी पता करें कि सिक्योरिटी अमाउंट रिफंड होगा कि नहीं और मकान मालिक कोई और एक्स्ट्रा चार्ज तो नहीं ले रहा है जैसे कई जगहों पर कूलर, एसी और वॉशिंग मशीन चलाने का चार्ज अलग लिया जाता है।
आने जाने का समय और रहने वाले लोग
पीजी या मकान देखते वक्त मकान मालिक से आने जाने के समय के बारे में पूछ लें। बहुत से पीजी या हॉस्टलके गेट 11 बजे तक बंद हो जाते हैं वहीं कई सारे पीजी में आने जाने की कोई पाबंदी नहीं होती है। इसके अलावा साथ रहने वाले परिवार या रूममेट्स के बारे में जानकारी जरूर लें कि वे कौन हैं, क्या करते हैं आदि
इसे भी पढ़ें: किराए पर घर लेते समय इन बातों का रखें ध्यान, आगे नहीं होगी कोई दिक्कत
यदि आपके पास भी कोई जरूरी बात है जिसे किराए पर घर देखते वक्त ध्यान में रखना चाहिए तो आप हमें कमेंट करके बताएं। ऐसे ही इंटरेस्टिंग लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें।
Image Credit: shutterstock
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों