टूथपेस्ट से ना करें घर की इन चीजों की सफाई

अगर आप टूथपेस्ट का इस्तेमाल कई चीजों को साफ करने के लिए करते हैं, तो थोड़ा रुक जाइए क्योंकि इसमें मौजूद केमिकल इसकी बनावट खराब कर सकता है।

 
things to avoid cleaning with toothpaste in hindi

वैसे तो हम टूथपेस्ट का इस्तेमाल दांतों को साफ करने के लिए किया जाता है क्योंकि यह दांतों को साफ और हेल्दी बनाए रखने का काम करता है। पर क्या आपको पता है कि घर के छोटे-बड़े कई काम इसके जरिए चुटकियों में किए जा सकते हैं। कई लोग तो इसका इस्तेमाल चीजों को साफ करने के लिए करते हैं और करे भी क्यों ना....टूथपेस्ट काली से काली चीजों को आसानी से साफ कर देता है।

मगर इसका यह मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि टूथपेस्ट की मदद से घर की हर चीज साफ की जा सकती है। दरअसल, कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जिन्हें अगर टूथपेस्ट की मदद से साफ किया जाता है, तो यह उनके साथ रिएक्ट कर और डिस्कलरेशन की वजह बन सकता है।

तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें टूथपेस्ट की मदद से साफ नहीं किया जाना चाहिए।

चश्मा के शीशे क्लीन को ना करें

यह सुनने में आपको थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन यह सच है कि चश्मा का शीशा साफ करने के लिए टूथपेस्ट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। कहा जाता है कि टूथपेस्ट से शीशा साफ करने के बाद निशान पड़ जाते हैं और यह घुंघला हो जाता है। साथ ही, शीशे की चमक भी फीकी लगने लगती है। अगर आप एक नेचुरल क्लीनिंग इंग्रीडिएंट की मदद से ग्लास की सफाई करना चाहते हैं, तो विनेगर का इस्तेमाल करें।

इसे जरूर पढ़ें-घर की सफाई करते वक्त न करें ये गलतियां, वरना आपकी मेहनत पर फिर जाएगा पानी

एंटीक सिल्वर को टूथपेस्ट से साफ ना करें

Toothpaste cleaning mistakes

चांदी के बर्तन को पानी, बेकिंग सोडा और टूथपेस्ट में डुबोकर जल्दी साफ किया जा सकता है। मगर टूथपेस्ट का इस्तेमाल करना थोड़ा एब्रेसिव हो सकता है और उसकी फिनिश को नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसे में एंटीक सिल्वर को साफ करने और उनकी खोई चमक को वापिस लाने के लिए प्रोफेशनल की मदद लेना बेस्ट रहेगा। साथ ही, सोशल मीडिया पर आने वाले हैक्स पर बिल्कुल भी भरोसा न करें।

सोने के गहने टूथपेस्ट से साफ ना करें

Toothpaste cleaningg mistakes

आजकल ज्वेलरी की चमक को बरकरार रखने के लिए टूथपेस्ट से साफ करते हैं। पर क्या आपको पता है कि ऐसा नहीं करना चाहिए.....क्योंकि इसमें मौजूद केमिकल आपके गहने को नुकसान पहुंचा सकता है। बेहतर होगा कि सबसे पहले एक कटोरे में गर्म पानी डालें और इसमें लिक्विड डिटर्जेंट मिक्स करें। फिर इसमें मैले गहने को डुबोएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें, फिर सॉफ्ट ब्रश की मदद से साफ करें।

लकड़ी का फर्नीचर टूथपेस्ट से ना करें साफ

कई लोग टूथपेस्ट से लकड़ी का फर्नीचर साफ करते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। कहा जाता है कि अगर आप टूथपेस्ट से लकड़ी का फर्नीचर साफ करते हैं, तो फर्नीचर की वैक्स पॉलिश निकल जाती है। यह तो आप जानते हैं कि वैक्स पॉलिश फर्नीचर को सुरक्षित रखने का काम करती है।

अगर यह निकल जाए, तो स्क्रैच लगने की समस्या अधिक बढ़ जाती है। साथ ही, फर्नीचर पुराना भी लगने लगता है। इसलिए टूथपेस्ट का इस्तेमाल करने की बजाय क्लीनर का उपयोग करें।

इसे जरूर पढ़ें-दांत साफ करने के अलावा toothpaste की मदद से किए जा सकते हैं ये काम

इन चीजों को साफ करने के लिए करें टूथपेस्ट का इस्तेमाल

  • आप आयरन को साफ करने के लिए टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आयरन पर टूथपेस्ट लगाएं और पानी से स्प्रे करें। हाथों से थोड़ी देर रगड़ने के बाद किसी कॉटन कपड़े से पोंछ दें। (नई बोतल ऐसे करें साफ)
  • लंच बॉक्स या फिर बॉटल आदि पर बच्चे अक्सर मार्कर से निशान बना देते हैं, इसे हटाने के लिए टूथपेस्ट का इस्तेमाल करें। इसके लिए आप टूथपेस्ट को निशान वाली जगह पर लगाएं और फिर पानी लगाकर साफ करें।
  • स्टील या फिर प्लास्टिक की बॉटल से गंदी बदबू आने लगे, तो बॉटल के अंदर टूथपेस्ट डालें और फिर पानी डाल दें। थोड़ी देर तक इसे शेक करें और पानी से साफ कर लें। इससे बॉटल से अच्छी खुशबू आएगी और गंदगी भी चली जाएगी।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik and shutterstock)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • क्या टूथपेस्ट चमड़े से दाग हटा देता है?

    चमड़े की सफाई के लिए टूथपेस्ट काफी उपयोगी माना जाता है। पर सॉफ्ट चमड़े को साफ करने से बचें।
  • टूथपेस्ट चेहरे पर लगाने से क्या होता है?

    नहीं, टूथपेस्ट का इस्तेमाल करने से बचें और अगर कर रहे हैं, तो पहले ब्यूटी एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।