herzindagi
image

Sweater Cleaning Tips: रगड़ने के बाद भी सफेद स्वेटर पर जमा मैल भी नहीं हो रहा है साफ, पानी में मिलाएं बस ये 2 चीज; चमचमाता निकलेगा बाहर

Easy Trick To Remove Stain From Sweater: सफेद स्वेटर पर लगे जिद्दी दाग और मैल को साफ करना बहुत मुश्किल होता है, खासतौर अगर वह पुराने हो। क्या आपको पता है कि अगर बाथरूम में मौजूद 2 चीजों का इस्तेमाल कर इन दागों की छुट्टी कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-11-04, 17:07 IST

Safed Sweater Par Lage Daag Ko Kaise Saaf Karen: सर्दी का मौसम शुरू होने के साथ ही पैक किए गए ठंडी के कपड़े अलमारी और बक्से से निकालकर धुले और धूप दिखाए जा रहे हैं। लंबे समय से बंद रहने के कारण कई बार स्वेटर और ऊनी कपड़ों पर गंदगी और धूल की ऐसी परत जमा हो जाती है, जिसे साफ करने में काफी मेहनत लगती है खासतौर से अगर उनका रंग सफेद है। सफेद स्वेटर को साफ रखना एक मुश्किल काम होता है। कई बार डिटर्जेंट और खूब रगड़ने के बाद भी जिददी मैल नहीं निकलते हैं, जिससे स्वेटर पुराना लगने लगता है। इन्हें साफ करते वक्त अगर ज्यादा तेजी से रगड़ या ब्रश लगा दिया जाए, तो वे खराब या सिकुड़ सकते हैं। अगर आपके पसंदीदा सफेद रंग के स्वेटर पर मैल जमा हो गई है, तो इस लेख में आज हम आपके लिए 2 ऐसी असरदार चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप  स्वेटर को चमका सकती हैं। नीचे पढ़ें इसे इस्तेमाल करने का तरीका -

स्वेटर पर लगे जिद्दी दागों को साफ करने के लिए करें?

easy trick to remove stain from sweater

सफेद स्वेटर पर लगे जिद्दी दागों को हटाने के लिए टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं। बता दें कि यह एक  स्पॉट क्लीनर का काम करता है। खासकर उन पीले दागों के लिए जो कॉलर या बांह वाले हिस्से पर जमा हो जाते हैं।  

कैसे करें इस्तेमाल?

  • टूथपेस्ट का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले, स्वेटर पर लगे दाग वाली जगह को हल्का सा गीला करें।
  • इसके बाद गीली जगह पर थोड़ा सा टूथपेस्ट लगाएं।
  • अब अपनी उंगली या एक बहुत ही मुलायम कपड़े से हल्के हाथों से दाग पर लगाएं।
  • टूथपेस्ट को लगभग 15 से 20 मिनट तक दाग पर लगा रहने दें।
  • इसके बाद स्वेटर वूलन डिटर्जेंट के घोल में डालें।
  • इस प्रोसेस के बाद स्वेटर को अच्छी तरह से ठंडे पानी से खंगाल लें।

इसे भी पढ़ें- Party Wear Sweater को धोते वक्त कहीं आप भी तो नहीं करती हैं ये गलतियां?

सफेद स्वेटर को साफ करने के लिए फिटकरी का इस्तेमाल

stain removing tips

अगर आपके सफेद स्वेटर पर किसी चीज का दाग लग है, तो आप इसे साफ करने के लिए फिटकरी का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए नीचे बताए गए तरीके से यूज करें-

  • एक बड़ी बाल्टी में साफ और ठंडा पानी लें।
  • अब इसमें लगभग एक छोटा चम्मच पिसी हुई फिटकरी डालकर घोल लें।
  • अब स्वेटर को डिटर्जेंट से धोकर और अच्छी तरह साफ करें।
  • इसके बाद धुले हुए स्वेटर को फिटकरी वाले घोल में लगभग 10 मिनट के लिए डुबोकर रखें।
  • 10 मिनट बाद, स्वेटर को बाहर निकालें और हल्के हाथों से अतिरिक्त पानी निचोड़ लें।

अगर स्वेटर हल्दी का पुराना दाग लगा है, तो क्या करें?

easy trick to remove haldi stain from white sweater

अगर आपके स्वेटर पर हल्दी का दाग लगा है, जो बहुत पुरानी है और अब वह जम गया है, तो आप टूथपेस्ट और फिटकरी का इस्तेमाल कर सकती हैं।

  • इसके लिए इन दोनों चीजों को आपस में मिलाकर एक पेस्ट बनाएं।
  • अब इसे दागों पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • इसके बाद हल्के हाथ से रगड़ते हुए साफ करें।

इसे भी पढ़ें- स्वेटर पर लगे कॉफी के दाग को यूं साफ कर सकती है यह एक चीज! चार तरीकों से ऐसे करना होगा इस्तेमाल

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik, Shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
स्वेटर पर तेल का दाग लग जाए, तो कैसे साफ करें?
स्वेटर पर लगे तेल के दाग को हटाने के लिए पाउडर का इस्तेमाल करें।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।